2 to 3 Hours Work From Home For Students: स्कूल कॉलेज से आकर करें ये काम, आराम से ₹9000 महीना कमाएं

Telegram Group Join Now

2 to 3 Hours Work From Home For Students: स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ कमाई के रास्ते भी खोजते रहते हैं। क्योंकि वह अपनी पॉकेट Money के लिए एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं। अक्सर स्टूडेंट सर्च करते हैं कि वह कॉलेज से आकर अपने खाली समय मे कुछ ऐसे काम करें जिससे वह एक Handsome Earning कर सके।

2 to 3 Hours Work From Home For Students

स्टूडेंट वर्क फ्रॉम होम काम करने के लिए सर्च तो करते हैं परंतु उन्हे यह आईडिया नहीं होता कि वह क्या काम करके Extra इनकम कमा सकते हैं। साथ ही यह सिक्योरिटी भी चाहिए कि काम करने के बाद उन्हें पैसा भी मिले। इसलिए यहां पर हम कुछ ऐसे काम बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप महीने मे हज़ारों में कमा सकते हैं।

Video Editing Work From Home

ऐसे स्टूडेंट जो Creativity में इंटरेस्ट रखते हैं। वह Video Editing का काम सीख कर कर सकते हैं। इसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से भी Classes ले सकते हैं या फिर Online Platform के माध्यम से यानी कि यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग के बारे में सीख सकते हैं।

ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स है, जहां पर Video Editor की Requirement होती है। उदाहरण के तौर पर Upwork जैसी वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर आप वीडियो एडिटिंग का काम शुरू कर सकते हैं और यहां से 5000 से 6000 रुपए महीने का कमा सकते हैं। इसमें आप एक Freelancing के रूप में काम कर सकते हैं।

इसे पढ़ना भूल गए: Permanent Work From Home Job: ये 5 काम घर बैठे करें और जिंदगीभर ₹1.5 लाख तक महीना कमाएं

Part Time Content Writing

अगर आपको राइटिंग का शौक है तो आप कंटेंट राइटिंग के तौर पर भी Extra Income कमा सकते हैं, अगर किसी Specific Subject में आपको बहुत अच्छी नॉलेज है तो आप उस Particular Industry में कंटेंट लिख सकते हैं। अगर आप डेली के 2 से 3 घंटे राइटिंग वर्क के लिए दे सकते हैं तो आप 5 से 6000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

अब बात आती है कि आप किसके लिए कंटेंट लिखेंगे। तो कंटेंट लिखवाने के लिए लोग कंटेंट राइटर को हायर करते हैं इसके लिए आपको Client बनाना पड़ेगा जो आपको कंटेंट राइटिंग का Work दे पाएँ। आप अपना क्लाइंट LinkedIn के मध्यम से ढूंढ सकते हैं या फिर बहुत सारी वेबसाइट ऐसी है जो कंटेंट राइटर हायर करती है और उन्हें अच्छे पैसे भी देती है। इसके अलावा बहुत सारी कंपनी भी है जो फ्रीलांस कंटेंट राइटर हायर करती है। आप इंटरनेट पर चेक करके अप्लाई कर सकते है।

आपने ये नहीं पढ़ा: Paisa Kamane Wali Website: हर रोज ₹1400 Earning होगी, सबसे टॉप कमाने वाली वेबसाइट देखिए

Subject Matter Expert Job Work

सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट वह होता है जो किसी एक सब्जेक्ट पर गहरा ज्ञान रखते हैं और उसी में उनकी Expertise होती है। अगर आप किसी एक Subject में बेहतरीन ज्ञान रखते हैं तो आप Subject Matter Expert के तौर पर भी पैसे कमा सकते हैं।

कुछ वेबसाइट्स पर प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। अगर आप किसी सब्जेक्ट में अच्छी Knowledge रखते हैं तो आप उस सब्जेक्ट के Subject Matter Expert बन सकते हैं और बहुत सारे Questions के Answer देकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं। Chegg India जैसी वेबसाइट पर आप इसके लिए बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

इन वेबसाइट पर देश-विदेश के Student अपने ऐसे प्रश्न पूछते हैं जिनका हल निकालने में उन्हें मुश्किल आती है। ऐसे में अगर आप उन्हें जवाब देते हैं और उन्हें आपका दिया हुआ जवाब पसंद आता है, तो उसके लिए वह आपको Payment करते हैं। आप US Dollar में कमा सकते हैं, और इससे महीने में आपकी 9 से 10,000 रुपये कमाई आराम से हो सकती है।

इसे पढ़ना भूल गए: Online Task Job: सिर्फ 20 मिनट का Task करो 800 रुपये बैंक में पाओ, हर दिन होगी कमाई जानिए कैसे

Script Writing Work From Home For 2 to 3 Hours

अगर आपके पास बढ़िया राइटिंग स्किल है और आप Creative Writing कर सकते हैं। तो, आप Script Writing का काम भी कर सकते हैं। बहुत सारे Influencers यूट्यूब के कारण फेमस हुए हैं। आप YouTubers के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग का काम कर सकते हैं।

यह लोग वीडियो इत्यादि बनाने में इतने Busy रहते है कि इन्हें राइटिंग का टाइम नहीं मिलता, तो ऐसे में यह एक बढ़िया राइटर ढूंढते हैं और उसे अच्छा Pay भी करते हैं। अगर आपके पास Creative Writing की स्किल है तो आप Script Writing का काम कर सकते हैं और 9000 से 10000 रुपए महीने का कमा सकते हैं।

आपने ये नहीं पढ़ा: Work From Home Business: हर दिन मोबाइल से यह काम करेंगे तो होगी ₹2500 से ज्यादा कमाई, जॉब से भी है आसान

Marketing Intern Job From Home

Marketing Intern किसी कंपनी को उसकी Advertisement और प्रमोशन करने में मदद करते है। मार्केटिंग इंटर्न की जॉब प्रोफाइल सोशल मीडिया कैंपेन चलाना, Promotional Material बनाना, Presentation इत्यादि बनाने का होता है।

Marketing Intern Job पार्ट टाइम करने के लिए आप इंटरनेट पर Naukri.com या फिर Indeed जैसी बड़ी वेबसाइट पर जाकर जॉब सर्च कर सकते हैं। यहां पर बहुत सारी कंपनी के द्वारा पार्ट टाइम मार्केटिंग इंटर्न के लिए जॉब पोस्ट की होती है। कुछ कंपनी ऐसी होती है जो केवल स्टूडेंट को ही यह जॉब देती है। इसके लिए आप ₹3000 से ₹8000 हर महीने कमा सकते हैं।

स्टूडेंट एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लिए LinkedIn की मदद भी ले सकते हैं। LinkedIn एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर फ्रॉड के चांसेस काफी कम होते हैं। आपको Genuine Work मिलने के Chances अधिक रहते हैं या फिर आप Part Time काम करने के लिए किसी का Reference भी ले सकते हैं। क्योंकि यह बहुत जरूरी है कि Student जिस किसी भी Platform की मदद से काम सर्च करे तो वह काम करने के बाद उसे पेमेंट भी ज़रूर मिले।

Leave a Comment