Rs. 25000 No Score Personal Loan: आज के समय में ज्यादातर जितने भी लोग पर्सनल लोन (Personal Loan) लेते हैं वो केवल उन्हें ही मिलता है जिनके पास कोई सैलरी या हर महीने की फिक्स इनकम होती है। लेकिन अगर आप बेरोजगार हो तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप 25 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हो। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से तरीके हैं।
25000 No Score Personal Loan फटाक से
आज हम आपको जिन तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उनके अंदर सबसे पहला तरीका ये है कि आप ऑनलाइन की मदद से लोन ले सकते हो। आज के समय में काफी सारी एप्लिकेशन हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकते हो। इसमें आप Slice, CASHe, mPokket, Olyv, Money View, Navi Loan ये सभी ऐसी एप्लीकेशन हैं जिनके अंदर आपको बिना सैलरी स्लिप (Salary Slip) के भी आसानी से 25000 No Score Personal Loan मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: PNB One ₹50,000 Loan Apply – इस तरीके से अभी के अभी 50 हजार खाते में
न्यूनतम 650 होना चाहिए सिबिल स्कोर
भले ही आपको यहां पर बिना सैलरी स्लिप के आसानी से लोन मिल जाता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) अच्छा हो। जिसके अंदर आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 से ऊपर हो। क्योंकि इससे कम सिबिल स्कोर पर आपको लोन नहीं मिल सकता है। साथ ही जरूरी है कि आप जिस एप्लिकेशन की मदद से 25000 No Score Personal Loan ले रहे हो उससे उस दौरान कोई भी लोन बकाया ना हो।
यह चेक करिए: BOB World Loan Apply Online – केवल 12 मिनट में ₹1 लाख क्रेडिट, डायरेक्ट बैंक में
25000 No Score Personal Loan के लिए बैंक खाता
इन एप्लीकेशन की मदद से लोन लेने के लिए जरूरी है कि आप उसकी योग्यता पूरी करते हों। जिसके अंदर सबसे पहले जरूरी है कि आपकी आयु 21 से 58 साल के बीच में हो।
इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद हो। साथ ही पिछले तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) चाहिए होगी। जिसके बाद आप आसानी से यहां से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। अगर आपका फिलहाल किसी भी बैंक में खाता नहीं है तो आप यहां से लोन नहीं ले सकते हो।
ये भी पढ़ें: तुरंत लोन देने वाला ऐप, 10 मिनट में ₹500000 तक Personal Loan खाते में पाए
लगेगा 12 से 36 प्रतिशत ब्याज
ऐसा नहीं है आप कितने भी लोन के लिए यहां से 25000 No Score Personal Loan अप्लाई करें तो आपको एक जैसा ब्याज (Interest) देना होगा। इसके लिए आपको अलग अलग ब्याज चुकाना होगा। जो कि 12 प्रतिशत से शुरू होगा और 36 प्रतिशत तक जाएगा। इसके अलावा कई एप्लीकेशन अलग से प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) भी लेते हैं। आपको उसे चेक अवश्य रूप से करना होगा।
आमतौर पर सभी लोन एप्लीकेशन की समय सीमा 3 महीने से लेकर 12 या 24 महीने तक की होती है। लेकिन कई लोन ऐप आपको लंबी अवधि के लिए भी लोन देती हैं। इसलिए आप इसे भी एक बार अवश्य चेक कर लें।
यह चेक करिए: Best 7 Days Loan App List – बिना शर्त 7 दिन के लिए लोन पाए 0% ब्याज पर
25000 No Score Personal Loan आवेदन का Process
अगर आप इनमें से किसी भी एप्लिकेशन की मदद से लोन लेना चाहते हो तो आपको उसके लिए ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई करना होगा। जिसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर (Play Store) से वो एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आपको उस एप्लीकेशन के अंदर अकाउंट बनाना होगा। साथ ही इसके बाद आपको लोन का प्रकार चुनना होगा।
इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी। जिसके बाद आपके सामने खुलकर सारी जानकारी आ जाएगी कि आपको इस समय कितना लोन इस ऐप के माध्यम से मिल सकता है। आप उनमें से किसी भी एक Amount का चुनाव कर सकते हो। सभी जानकारी देने के बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना होगा। इसके बाद आपका 25000 No Score Personal Loan पास हो जाएगा।