BOB World Loan Apply Online: अगर आप लोन के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको कही से लोन नहीं मिल रहा है तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको BOB World Loan Apply करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
इस लोन देने वाले ऐप की मदद से आप 10 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन कुछ ही मिनटों में आसानी से ले सकते हो। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप BOB World Loan के लिए अप्लाई कर सकते हो।
BOB World Loan Details to Apply Online
लोन अमाउंट | 10 हजार से 1 लाख |
लोन अवधि | 6 से 60 महीने तक |
ब्याज दर | 10 से 24 प्रतिशत |
प्रोसेसिंग फीस | 1 से 2 प्रतिशत |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ये लोग कर सकते हैं बेफिक्र अप्लाई
BOB World Loan Apply Online के माध्यम से ऐसा नहीं है कि हर कोई लोन ले ले। इसके लिए जरूरी है कि आपका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में मौजूद हो। साथ ही आपके पास इंटरनेट बैंकिंग भी मौजूद हो। इसके अलावा आपके पास एक फिक्स्ड इनकम (Fix Income) भी हो। जिससे आप आने वाले समय में लोन का भुगतान कर सकें। साथ ही आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी अच्छा हो।
यह भी पढ़ें: Axis Bank Personal Loan – घर बैठे ही ₹4 लाख का इंस्टेंट लोन, ईएमआई सिर्फ 4421 रुपए
BOB World Loan Apply Online में बहुत ही कम ब्याज दर
BOB World Loan Apply Online के अंदर एक खास बात ये है कि इसके अंदर आपको बहुत ही कम ब्याज (Interest Rate) देना होगा। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको 10 प्रतिशत से लेकर 24 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज देना होगा।
इसके साथ ही बैंक की तरफ से बताया गया है कि आपको 1 से 2 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस (Processing fees) भी देनी होगी। लेकिन इसके अलावा आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। जिससे आपको लोन चुकाने में काफी कम एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
ये भी पढ़ें: 60000 Loan For Short Term – बिना सिबिल शर्त का ₹60,000 का पर्सनल लोन
कम सैलरी पर भी मिल जाएगा लोन
अगर आप BOB World Loan Apply Online के लिए अप्लाई करते हो तो आपके पास कुछ दस्तावेज (Documents) आवश्यक रूप से होने चाहिए। जिसके अंदर आपके पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक, साथ ही आपकी पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप (Salary Slip) होनी चाहिए। जिससे आपका लोन आसानी से पास हो सके। साथ ही अगर आपकी सैलरी हर महीने की 15 से 20 हजार रुपए है तभी आपका यहां से लोन पास होगा। अन्यथा आप BOB World Loan नहीं ले सकते हो।
यह भी पढ़ें: InCred Instant Personal Loan – पेपरलेस मोबाइल से हाथो हाथ अप्लाई, 15 मिनट में ₹10 लाख
BOB World Loan Apply Online Process
आपको BOB World Loan अप्लाई करने के लिए कुछ साधारण से स्टेप का पालन करना होगा। इसके बाद आपके लोन के पैसे आपके बैंक खाते (Bank Account) में आ जाएंगे। आइए उन स्टेप को समझते हैं।
1. सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर (Play Store) में जाकर BOB World एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर इसके अंदर चले जाना होगा।
2. अब एप्लिकेशन के अंदर आपको लोन का सेक्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर अगर आप क्लिक करेंगे तो कई सारे विकल्प आएंगे। आपको उनमें से किसी एक का चुनाव करना होगा।
3. इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा। जिसके अंदर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी। जिसमें पर्सनल डिटेल, पता और नौकरी वगैरह से जुड़ी जानकारी।
4. सबसे अंत में आपको जानकारी से जुड़े सारे दस्तावेज अपलोड (Document Upload) करने होंगे। जो कि आपको पीडीएफ के रूप में अपलोड करने होंगे।
5. इसके बाद आपकी Video KYC होगी। इसके बाद अगर सारी जानकारी सही पाई जाती है तो आपका BOB World Loan Apply Online और Approve होकर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।