₹8500 Instant Loan Online: आज के समय में इंस्टेंट पर्सनल लोन का का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि इसके अंदर आपको कम कागजी प्रक्रिया में काफी जल्दी लोन मिल जाता है। इसलिए अगर आप भी 8500 रुपए तक का इंस्टेंट लोन लेना चाहते हो तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढि़ए।
अपनी इस पोस्ट में हम आपको ₹8500 Instant Loan देने वाले कुछ ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे। जो कि महज 5 मिनट में आपको लोन दे देंगे।
₹8500 Instant Loan लें और अपना कोई भी Personal काम करें
आज हम आपको ₹8500 Instant Personal Loan ऐप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। वो बेहद ही खास ऐप हैं। हर ऐप के फीचर और आवेदन प्रक्रिया एकदम आसान है। तो चलिए जानते हैं कुछ इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के बारे में।
CASHe Loan App
हम आपको जिस लोन ऐप के बारे में सबसे पहले बताने जा रहे हैं उसका नाम है CACHe पर्सनल लोन ऐप। यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। इस ऐप की मदद से आप 30 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हो।
यहां से आप अगर लोन लेते हो तो आपको बेहद कम दस्तावेज देने होंगे। साथ ही अगर आपकी सैलरी कम भी है तो भी यहां से आसानी से लोन पास हो जाएगा। ₹8500 Instant Loan के लिए यह ऐप सबसे अच्छा है।
यह भी पढ़ें: Bajaj Finserv Personal Loan Online – 8 मिनट के भीतर ₹19000 से 6 लाख का लोन
RapidRupee
RapidRupee Loan App भी आज के समय में काफी अच्छा ₹8500 Instant Loan है। हर महीने काफी सारे लोग इस ऐप की मदद से लोन के लिए अप्लाई करते हैं। यहां से आप 1 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। जिसके ऊपर आपको यहां पर 17 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ सकता है। ₹8500 Instant Loan आप यहां से केवल 5 मिनट में ले सकते हो।
इसके अलावा आपको यहां से 3 महीने से लेकर 36 महीने तक के लिए आसानी से लोन मिल सकता है। इस ऐप की खास बात ये है कि यहां पर आपको किसी भी तरह का अन्य चार्ज नहीं देना पड़ता है। साथ ही डॉक्यूमेंट भी केवल वो देने होंगे जो बेहद ही जरूरी किस्म के होंगे।
यह भी जानें: 25000 No Score Personal Loan – बिना कमाई दिखाए Instant ₹25,000 का लोन
Flex Salary Loan App
Flexsalary ऐप भी लोन के लिए काफी जाना माना लोन ऐप है। इसके नाम से ही साफ है कि यहां पर केवल सैलरी वाले लोग ही आसानी से लोन ले सकते हैं। इसलिए अगर आपकी सैलरी नहीं है तो आप यहां से लोन के लिए आवेदन ना करें। यहां पर आपको अधिकतम 3 लाख रुपए तक का आसानी से लोन मिल सकता है।
जबकि अगर ब्याज देखें तो 19 प्रतिशत से लेकर 55 प्रतिशत तक सालाना ब्याज देना पड़ सकता है। इसके अलावा यहां पर कम सिबिल स्कोर पर भी आसानी से लोन मिल सकता है। जो कि आमतौर पर दूसरी ऐप देने को तैयार नहीं होती हैं।
यह भी पढ़ें: PNB One ₹50,000 Loan Apply Online – इस तरीके से अभी के अभी 50 हजार खाते में
Money View Loan App
मनी व्यू भी काफी अच्छा लोन देने वाली एप्लीकेशन है। इसके अंदर आपको काफी आसान तरीके से आवेदन करना होगा। जिसके बाद आपको आसानी से लोन मिल सकता है। यहां से आपको 5 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक आसानी से लोन मिल सकता है। साथ ही आप यहां से कम से कम 3 महीने और अधिकतम 5 साल के लिए आसानी से लोन ले सकते हो।
अगर हम इस ₹8500 Instant Loan ऐप की ब्याज दरों की बात करें तो यहां पर आपको 14 प्रतिशत से ही ब्याज दरें देखने को मिल जाएगी। जो कि लोन के हिसाब से बढ़ती जाएंगी, अधिकतम यहां पर आपको 45 प्रतिशत तक ब्याज देखने को मिल सकता है। इस ऐप का दावा है कि यहां पर आपको सबसे पहले लोन पास कर दिया जाता है। साथ ही किसी भी तरह का छुपा हुआ चार्ज नहीं है।
यह भी जानें: BOB World Loan Apply Online – केवल 12 मिनट में ₹1 लाख क्रेडिट, बिना गारंटी
ये भी करें ताकि न आये कोई समस्या
अगर आप ₹8500 Instant Personal Loan लेते हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान अवश्य रूप से रखना चाहिए। ताकि आपको आगे चलकर किसी भी तरह की समस्या ना फेस करनी पड़े।
- हमेशा लोन तभी लें जब आपको लोन की काफी ज्यादा जरूरत हो।
- लोन की किस्त और ब्याज दरें हमेशा अच्छे से चेक कर लें, ताकि आगे चलकर आपको किसी भी तरह की समस्या ना हो।
- सबसे कम ब्याज पर लोन पाने के लिए आप हमेशा कई ऐप पर ट्राई करें। इसके बाद जहां कम ब्याज हो वहां से अप्लाई करें।
- हमेशा लोन समय से चुका दें, ताकि आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहे। जिससे आगे आसानी से ₹8500 Instant Loan Personal काम के लिए मिल जाए।