Mutual Fund SIP: 15 हजार की सैलरी से बनेगा 3.5 करोड़, अपनाएं यह जादुई नियम!

Telegram Group Join Now

हम सबको लगता है SIP से करोड़पति बनने के लिए हमारी सैलरी ज्यादा होनी चाहिए। लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। यहाँ हम एक ऐसे तरीके को बताने वाले हैं जिस पर अमल करके आप मात्र ₹15,000 की मासिक तनख्वाह पर बिना अपने सपनों को मारे 3.5 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस हासिल कर सकते हैं।

शुरू करें इतने रुपये की छोटी सी Monthly SIP

यकीन करना कठिन हो सकता है परन्तु आप केवल 15 हजार रुपए महीने की सैलरी से भी करोड़पति बन सकते हैं। चलिए मान लीजिये आप अपनी 15000 की इस सैलरी में से सिर्फ 3,000 रुपए हर महीने निवेश करते हैं और हर साल इस इस राशि को सिर्फ 10 फीसदी से बढ़ाते हैं तो आप बेशक एक करोड़पति व्यक्ति बन सकते हैं।

Also Read: कमाल का Mutual Fund जिसने 1 लाख रुपए के बना दिए 30 लाख रुपए

इस मात्रा में इन जगहों पर करें निवेश

इस 3,000 की निवेश राशि का 50 फीसदी की SIP आपको NIFTY 50 इंडेक्स फंड में करनी है जो कि भारत की टॉप 50 कंपनी का इंडेक्स है। बाकी के बचे हुए 25-25 फ़ीसदी राशि की SIP आपको Mid Cap और Small Cap म्यूच्यूअल फण्ड में करनी है।

यह भी पढ़ें: 2024 के लिए Top 10 Small Cap Mutual Funds जिन्होंने SIP के जरिए दिया जोरदार रिटर्न

आपके पास होंगे 21.6 करोड़ रुपये

जब आप अनुशासन में रहकर निरंतर अपने पैसों को निवेश करते रहेंगे तो आपके पास एक बड़ा धन इकठ्ठा हो जायेगा।

  • पहले 10 साल में आपके पास कुल 16.5 लाख का धन होगा।
  • 20 साल के बाद यही पैसा 1.95 करोड़ रुपये हो जायेगा।
  • 30 वर्षों के बाद आपके पास कुल 21.6 करोड़ होंगे।

लेकिन साल दर साल की महंगाई को देखते हुए 30 साल बाद के आपके 21.6 करोड़ रुपये की कीमत आज के हिसाब से 3.5 करोड़ रूपये होगा।

Also Read: 1.3 करोड़ म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट ससपेंड, नहीं निकाल सकेंगे पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस!

Disclaimer: MoneyTimes24 पर हम किसी भी प्रकार के Mutual Funds की जानकारी सिर्फ जानकारी के मकसद से दिया जाता है। हम कभी भी खरीदने/बेचने की सलाह नहीं देते और न ही हम जिम्मेदार होंगे। निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

Leave a Comment