Mutual Fund Return : म्यूचुअल फंड में आज की तारीख में लोगों द्वारा बढ़चढ़कर निवेश किया जा रहा है। खासकर बीते 5 सालों की बात की जाए तो लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसी का एक उदहारण आपको हम इस लेख में बताने जा रहे हैं।
आपको एक ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में यहां बताया गया है जिसमे लॉन्च के बाद से ही आज तक अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। जिस फंड के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है उसका नाम सुंदरम मल्टी कैप म्यूचुअल फंड है।
सुंदरम मल्टी कैप म्यूचुअल फंड
मार्केट में पहली बार सुंदरम मल्टी कैप म्यूचुअल फंड तारीख 25 अक्टूबर सन 2000 को लॉन्च हुआ था। तब से लेकर अब तक यह फंड 15.6 प्रतिशत प्रति सीएजीआर से रिटर्न देने में कामयाब रहा है। इस फंड ने अपने निवेशकों के 1 लाख रुपए के एकमुश्त निवेश को 30 लाख रुपए में बदल दिया है।
1 लाख के बन गए 30 लाख रुपए
मल्टी कैप म्यूचुअल फंड उन स्कीम्स को कहा जाता है जहां पर कम से कम 75 फीसदी निवेश इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में किया जाता है। डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड के नाम से भी इसे जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनके द्वारा अलग अलग सेक्टर और सेगमेंट के स्टॉक्स में निवेश किया जाता है।
बीते 1 साल के आंकड़े देखें तो इस म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) ने अपने निवेशकों को 39.6 फीसदी का रिटर्न दिया है। अतः इस फंड के शुरू में ही जिसने भी इस स्कीम में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वह 1 लाख रुपए 30 लाख रुपए में बदल चुके होते।
वर्तमान में फंड का औसत AUM
इसके अलावा यदि हम इस फंड के AUM यानी की एसेट अंडर मैनेजमेंट की बात करें तो यह 2,374 करोड़ रुपए है और इस फंड को सुधीर केडिया और रतीश बी वारियर द्वारा मैनेज किया जा रहा है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और फाइनेंस पर यह स्कीम ओवरवेट करती है। साथ ही यह स्कीम आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे मुख्य स्टॉक्स में निवेश करती है।