High Income Jobs in India: ये 5 पढ़ाई जान गए तो मिलेगी ₹5 लाख सैलरी, 12वीं के बाद बनेगा लग्जरी करियर

Telegram Group Join Now

High Income Jobs in India: अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है और आप अपने करियर को लेकर चिंतित है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे जॉब्स के बारे में बताने वाले है, जिनमे अच्छी खासी Income मिलती है।

High Income Jobs in India

हमारे द्वारा बताई जाने वाले इन जॉब्स के लिए आप कोर्स घर बैठे भी कर सकते हैं। इन जॉब्स से आपको लाखों में सैलरी मिल सकती है। तो आइये जानते हैं High Income Jobs in India के बारे में

1. Data Scientist Job

साधारण शब्दों में समझे तो, डाटा साइंस डाटा की एक पढ़ाई होती है जिसमें मशीन लर्निंग, एल्गोरिथम के प्रिंसिपल और अन्य अलग-अलग टूल्स शामिल होते हैं। डाटा साइंटिस्ट की बात करें तो Data का analysis करने वाले को डाटा साइंटिस्ट कहा जाता है।

डाटा साइंटिस्ट की Demand लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आप 12वीं के बाद डाटा साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सही कोर्स का चुनाव करना बहुत जरूरी है।

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए किए जाने वाले कोर्स

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आप BTech Data Science का कोर्स कर सकते हैं। यह 4 साल का होता है। इसके अलावा बीएससी – डाटा साइंस, डिप्लोमा इन डाटा साइंस या फिर कोई सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।

जरूर पढ़ें: Highest-Paying Remote Jobs – घर बैठे करें ये 5 रिमोट जॉब, प्रतिवर्ष ₹58 लाख सैलरी

2. Artificial Intelligence (AI) Engineer

AI के बढ़ते प्रयोग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर की डिमांड भी बढ़ती जा रही है और इनको कंपनियां लाखों में Salary ऑफर कर रही है। अगर आपके पास प्रोग्रामिंग, Maths, मशीन लर्निंग इत्यादि Skill है और आप समस्याओं का समाधान निकालने में कुशल है तो आप एक AI Engineer बन सकते है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंजीनियर बनने के लिए, आपको Education Qualification, Technical knowledge और Practical Experience हासिल करने की जरूरत होती है।

AI Engineer बनने के लिए किये जाने वाले Courses– 

Science Stream से 10+2 करने के बाद आप Maths And Statics, कंप्यूटर विज्ञान, या फिर सूचना प्रौद्योगिकी में Graduation कर सकते है। इसके अलावा आप AI से जुड़ा ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।

यह भी जानें: EY Online Internship From Home – ₹38,000 की Stipend पर घर बैठे इंटर्नशिप, अप्लाई करें

3. Management Consultant

Management Consultant का काम स्ट्रेटजी बनाना,  लीडरशिप, ऑर्गेनाइजेशन और रीऑर्गेनाइजेशन तथा इसी प्रकार के अलग-अलग डोमेन में Industry Mentoring, काउंसलिंग सेशन और फंक्शनल एक्सपर्टीज देने का काम होता है। मैनेजमेंट कंसल्टेंट की जिम्मेदारी किसी ऑर्गेनाइजेशन के स्पेसिफिक एरिया तथा उसकी पूरी परफॉर्मेंस और ऑपरेशन को बेहतर बनाने की होती है।

मैनेजमेंट कंसलटेंट अपनी स्किल और स्ट्रेटजी से Workplace की एफिशिएंसी बढ़ाने का काम करते हैं ताकि एक और ऑर्गेनाइजेशन को कॉम्पिटेटिव बनाया जा सके।

मैनेजमेंट कंसलटेंट बनने के लिए जरूरी स्किल्स

  • स्ट्रेस मैनेजमेंट
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • टाइम मैनेजमेंट
  • रिसोर्स मैनेजमेंट
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • क्रिएटिव थिंकिंग
  • रिस्क टेकिंग एबिलिटी
  • स्मार्ट बिजनेस मैनेजमेंट
  • इफेक्टिव कम्युनिकेशन

जरूर पढ़ें: High Salary Courses: – अमीर जिंदगी के लिए टॉप 5 कोर्स, घर बैठे मिलेगी नौकरी

4. Business Analyst Job

बिजनेस एनालिस्ट का काम किसी ऑर्गेनाइजेशन के बिजनेस की जरूरतों और उसके लिए टेक्निकल सॉल्यूशन के बीच तालमेल बिठाने का होता है। किसी कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट उस कंपनी के डाटा को Analysis करके बिजनेस के प्रोसेस या सर्विस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 12 लाख से भी अधिक प्राइवेट कंपनियां है और तीन में से एक कंपनी को अपने काम को Smoothly चलाने के लिए बिजनेस एनालिस्ट की जरूरत होती है। IT या Non IT हर प्रकार की कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट एक High Income Jobs in India है इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है।

बिजनेस एनालिस्ट के लिए कौन सा कोर्स करें?

अगर आप बिजनेस एनालिस्ट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बिजनेस या डाटा साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होगी। इसके अलावा आप बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री या फिर फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट सर्टिफिकेट, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट सर्टिफिकेट इत्यादि जैसे सर्टिफिकेट हासिल करके भी बिजनेस एनालिस्ट बन सकते हैं।

यह भी जानें: ₹1000 रोज कैसे कमाए, नए तरीकों से प्रतिदिन 1000 रुपये कमाएं

5. UI/UX Designer Job

UI/UX डिजाइनर Interactive Software और Websites का डिजाइन तथा उसकी Development से जुड़े काम करते हैं। यूआई / यूएक्स डिजाइन कोर्स मे रिसर्च, एचटीएमएल, सीएसएस, वायरफ्रेमिंग, प्रोटोटाइपिंग, यूजर टेस्टिंग जैसे विषय के बारे में पढ़ाया जाता है।

डिजाइनर का काम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन तथा वेबसाइट को तैयार करने का होता है। ये Page के लिए बेहतरीन रंग, टाइपोग्राफी और Layout का Choose करते हैं तथा प्रोटोटाइप और वायर फ्रेम बनाते है।

UI/UX डिजाइनर बनने के लिए किए जाने वाले कोर्स

UI/UX Designer बनने के लिए एम.डिजाइन, बीटेक, बीएससी या डिप्लोमा कर सकते हैं। इस High Income Jobs in India पाने के लिए 4 साल का कोर्स ग्रेजुएशन का होता है और 2 साल का कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन का होता है।

Leave a Comment