कई सारी ऐसी Highest-Paying Remote Jobs होती है जिस से आप घर बैठे हर साल लाखों में कमाई कर सकते हैं। अगर आप Remote Jobs करना चाहते है तो इस जानकारी को पूरा पढ़िए।
Highest-Paying Remote Jobs
आज हम यहां पर हम आपके लिए सबसे ज्यादा कमाई वाली 5 Freelance Job के Option लेकर आये हैं जिन्हें करके आप हर साल लाखों में पैसे कमा सकते हैं।
1. Freelance Video Editor
आज की डिजिटल दुनिया में लगभग अधिकतर कंपनियां अपने सर्विस और प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए वीडियो कंटेंट की Help ले रही है। इसीलिए Video Editor की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप फ्रीलांस Video Editor का काम करते हैं तो आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।
आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो एडिट करके पैसे कमा सकते हैं। आप किसी न्यूज़ एजेंसी के लिए वीडियो एडिट कर सकते हैं। Upwork, Fiber जैसी वेबसाइट से भी फ्रीलांस काम ले सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग करना सिखा सकते हैं जिससे आप बढ़िया पैसे कमा लेंगे।
यह भी जानें: Freelance Game Writer Work From Home Job – इस खेल के बारे में लिखें ₹42,300 सैलरी कमाएं
2. Freelance Digital Marketing Consultant
Freelance Digital Marketing Consultant किसी Organization के लिए फ्रीलांसर के रूप में डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं देता है और यह एक Highest-Paying Remote Jobs में से एक है। इसमें गूगल Ads, फेसबुक Ads, यूट्यूब Ads इत्यादि शामिल है। आप अपने टारगेट क्लाइंट को पिच करें। सोशल मीडिया पर आप अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाए रखें, ताकि ग्राहक आपको खुद भी ढूंढ सके।
अपने किए गए काम का एक Portfolio बनाकर रखें ताकि आप क्लाइंट को अपना काम का पोर्टफोलियो दिखा सके। इसके अलावा फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे फाइबर, Upwork, Truelancer जैसी Freelancer वेबसाइट पर भी अपनी प्रोफाइल अपडेट करें। वहां से भी आप फ्रीलांस डिजिटल मार्केटिंग के लिए प्रोजेक्ट हासिल कर सकते है और हर साल लाखों की कमाई करें।
जरूर पढ़ें: Customer Support Specialist WFH Job – कुर्सी पर बैठे फॉरेन कंपनी में जॉब, प्रतिमाह ₹7 लाख सैलरी
3. Freelance Writer For Blogs And Industry Publications
आप एक फ्रीलांसर के तौर पर किसी वेबसाइट या फिर किसी Industry के लिए भी blog लिख सकते हैं। अगर आप इंडस्ट्री के लिए ब्लॉग लिखने की शुरुआत करते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लोकल छोटे Business से बातचीत करनी चाहिए। जिनके लिए आप उनकी वेबसाइट को दोबारा से लिख सकते हैं।
आप उनके पेज देखकर अगर उसमें कुछ नए कंटेंट जोड़ने लायक है तो आप उसके बारे में व्यवसाय को बता सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे Business Email Marketing पर भी निर्भर होते हैं तो आप किसी Industry के लिए Email Marketing के भी कंटेंट बना सकते हैं। इस तरह से भी आप घर बैठे लाखों में कमाई कर सकते हैं।
यह भी जानें: EY Online Internship From Home – ₹38,000 की Stipend पर घर बैठे इंटर्नशिप, फास्ट अप्लाई
4. Brand Ambassador/influencer
आप एक ब्रांड एंबेसडर बनकर इस Highest Paying Remote Job से भी हर साल लाखों में कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कोई इवेंट होस्ट करते हैं या किसी Conference में भाग लेते हैं तो आप उसके लिए Per Hour के हिसाब से भी पेमेंट ले सकते हैं। एक ब्रांड एंबेसडर को Retainer शुल्क भी मिलता है।
इसके अलावा ब्रांड एंबेसडर को मुफ्त प्रोडक्ट भी मिल जाते हैं या फिर प्रोडक्ट पर भारी छूट मिल सकती है। अगर आप एक ब्रांड एंबेसडर या Influencer बनकर अपने प्लेटफार्म पर किसी भी ब्रांड के Services या Product का प्रचार करते हैं तो इसके लिए भी आप हर खरीदारी पर कमीशन पाते है। तो इस तरह से आप एक ब्रांड एंबेसडर या Influencer बन कर बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है।
जरूर पढ़ें: High Salary Courses – टॉप 5 कोर्स, घर बैठे सीखो और पाओ ₹1 लाख वाली नौकरी
5. Freelance SEO Consultant
फ्रीलांसर SEO Consultant बनने के लिए आपको सबसे पहले SEO की मूल बातों को समझना होगा। SEO का मुख्य काम Keyword को ढूँढना होता है वह ऐसे कीवर्ड निकालते हैं जिनको लोग गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च कर रहे हो।
SEO प्रैक्टिस करें और अपना एक Effective Portfolio तैयार करें। आप अपने स्किल को Advertise करें। इसके अलावा आप SEO Consultancy के लिए एक ऐसा प्राइस सेट करें जो ना बहुत अधिक हो और ना ही बहुत कम। आप Multiple कंपनी या वेबसाइट के लिए SEO का काम कर सकते हैं और इस Highest-Paying Remote Job सालाना लाखों मे कमाई कर सकते हैं।