Business Idea: कारोबार करने वाले काफी सारे लोगों की कहानी वाकई में गजब की होती है। वो लोग अपना सफर जहां से शुरू करते हैं कुछ सालों के बाद उससे कई गुना आगे निकल चुके होते हैं। क्योंकि उनके दिमाग में वो ताकत और जुनून होता है। जिससे रूकना उन्हें मंजूर नहीं होता है। आइए आपको बताते हैं कि आज हम आपको किस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
कामयाब इंसान का बेमिशाल Business Idea
आज हम आपको जिस इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है अजय गुप्ता। अजय गुप्ता वैसे तो शुरू में बतौर एडवाइजर एक मार्केटिंग एजेंसी चलाते थे। लेकिन जिस तरह से वक्त बीतता गया तो उनके दिमाग में विचार आने लगा कि क्यों ना कुछ बड़ा किया जाए। जिससे नाम भी बड़ा और आमदनी भी पहले से कई गुना बढ़ जाए।
यह भी जानें: ऑफिस या दुकान की नो टेंशन, सिर्फ 2 मेंबर की टीम बनाकर कमाए ₹90000 महीना
महिलाओं की इस आदत को बनाया हथियार
अजय गुप्ता को ये बात पता थी कि महिलाओं को घर में खाना बनाना और उसे अपने परिवार को खिलाना काफी ज्यादा अच्छा लगता है। इसलिए अजय गुप्ता ने एक चिग्स सीक्रेट नाम की कंपनी बनाई। जो कि सोस और कई तरह की चटनी बनाने का का काम करती थी। साथ ही वो घर में खाना बनाने में प्रयोग होने वाले कई तरह के मसाले भी बनाती थी।
उनका मकसद था कि लोग इन मसालों को खरीदें और अपने घर पर ही बाजार और होटल की तरह बना खाना बनाएं। जिससे उनके पैसे भी बचे और घर के खाने का स्वाद भी ले सकें। क्योंकि काफी सारे लोगों को बाहर का खाना पसंद नहीं होता है।
यह भी पढ़ें: दूसरों का सामान से ₹1 से 2 लाख कमाई, 1 कमरा से शुरू करें ये हिडन बिजनेस
शुरुआत में देने पड़े थे फ्री में मसाले
अजय गुप्ता ने जब इस Business Idea की शुरुआत की तो उनके मसालों को कोई भी इंसान अपनी दुकान पर रखने को तैयार नहीं था। इसलिए उन्होंने तय किया क्यों ना रोड के साइड में ठेला लगाने वाले लोगों को पकड़ा जाए। उन्हें वो फ्री में अपने मसाले दिया करते थे। बस उनकी ये तकनीक कामयाब हो गई।
इसके बाद धीरे धीरे उनका नाम आगे बढ़ा और लोग उनके मसाले खरीदने लगे और उनके मसालों की मांग पूरे देश में बढ़ती चली गई। आज के समय में उनका ये काम हजारों करोड़ रुपए का रूप ले चुका है। साथ ही नासिक शहर में उन्होंने एक फैक्ट्री भी खड़ी कर ली है।
यह भी जानें: इस काम से हर रोज 30 करोड़ कमाई, कभी बेचता था फुटपाथ पर किताबें
टाटा ग्रुप ने पिछले साल खरीद ली कंपनी
उनकी कंपनी को साल 2023 के अंदर टाटा ग्रुप ने खरीद लिया। जिसने उनकी कंपनी की कीमत 5100 करोड़ रुपए चुकाए थे। जब उनकी कंपनी की बोली लगनी शुरू हुई तो देश और दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने उनकी कंपनी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। लेकिन टाटा ने सबसे महंगी बोली लगाई। इसके बाद उनकी कंपनी को टाटा ग्रुप ने 5100 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
यह भी पढ़ें: मॉडर्न जमाने के 5 सबसे छोटे बिजनेस, हर दिन बंपर कमाई, खुद आते हैं ग्राहक
कामयाबी का ये है सीक्रेट
अजय गुप्ता बताते हैं कि उनकी इस Business Idea में कामयाबी का राज उनकी एक टीम है। दरअसल वो टीम पूरे देश में घूम घूम कर खाने का स्वाद चखती है। जिससे उन्हें अंदाजा होता है कि कहां पर किस तरह के मसाले की मांग और जरूरत है।
इसके बाद उनकी कंपनी उसी तरह के मसाले तैयार करती है। ताकि लोग जब उससे खाना बनाए तो उन्हें पसंद आ सके। आज उनके इसी फार्मूले की वजह से उनका बिजनेस इतना कामयाब हो सका है।