जून 2024 में SIP शुरू करने के लिए टॉप 6 म्यूचुअल फंड प्लान

Telegram Group Join Now

SIP Investment Plan to Start in June 2024– यदि आपने भी जान और समझ लिया है ही म्यूच्यूअल फंड की छोटी सी SIP शुरू कर हम लम्बे समय में करोड़ों को धन जमा कर सकते हैं तो आपको हम हर केटेगरी के टॉप म्यूच्यूअल फंड स्कीम बताएँगे जिनमे आप जून 2024 से केवल 100 से भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अपनी कैटेगरी के बेस्ट फंड्स ने आखिरी के एक साल में 90% तक रिटर्न दिया है, अर्थात एक साल पहले जून 2023 में इन्वेस्ट किये 10 लाख अब 19 लाख बन चुके हैं। सोचिये कितने किस्मत वाले होंगे लोग जिन्होंने पिछले साल एकमुश्त पैसा निवेश किया था, एक ही साल में उनके पैसे लगभग डबल हो गए।

स्माल कैप केटेगरी के टॉप फंड्स

फंड का नाम1 साल का रिटर्नअंतिम 5 साल में मिला अब्सोल्यूट रिटर्नपहली बार न्यूनतम निवेश
Quant Small Cap Fund66.3%466.4%5,000 रुपये
Nippon India Small Cap Fund51.3%297.6%₹100 की SIP से निवेश शुरू होगा 
Axis Small Cap Fund35.6%238.1%100 रुपये

Also Read: इस सेक्टर के म्यूचुअल फंड्स में मिला 81% तक रिटर्न, सरकार भी है इनके साथ!

मिड कैप केटेगरी के बेस्ट फंड्स

फंड का नाम1 साल का रिटर्नअंतिम 5 साल में मिला अब्सोल्यूट रिटर्नन्यूनतम निवेश
Quant Mid Cap Fund73.8%359.3%5000 रुपये
Motilal Oswal Midcap Fund55.7%251.6%500 रुपये
Mirae Asset Large & Midcap Fund38.0%161.2%500 रुपये SIP

लार्ज कैप कैटेगरी के टॉप फंड्स

फंड का नाम1 साल का रिटर्नअंतिम 5 साल में मिला अब्सोल्यूट रिटर्नन्यूनतम निवेश
Nippon India Large Cap Fund38.1%132.0%100 रुपये
ICICI Prudential Bluechip Fund37.5%133.1%100 रुपये
Canara Robeco Bluechip Equity Fund29.9%133.0%100 रुपये की SIP

Related: किस्मत बदलनी है तो शुरू करें मात्र 2500 की SIP, मैच्योरिटी पर मिलेगा 2.5 करोड़ रुपया!

फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के हाई रिटर्न देने वाले फंड्स

फंड का नाम1 साल का रिटर्नअंतिम 5 साल में मिला अब्सोल्यूट रिटर्नन्यूनतम निवेश
Parag Parikh Flexi Cap Fund33.7%200.3%1000 रुपये
Quant Flexi Cap Fund61.2%307.4%1000 रुपये की एसआईपी
JM Flexicap Fund Direct Plan60.6%213.2%1000 रुपये

मल्टी कैप कैटेगरी के टॉप फंड्स

फंड का नाम1 साल का रिटर्नअंतिम 5 साल में मिला अब्सोल्यूट रिटर्नन्यूनतम निवेश
Nippon India Multi Cap Fund49.9%173.7%100 रुपये
Mahindra Manulife Multi Cap Fund46.0%213.9%1000 रुपये
Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund44.4%165%500 रुपये की SIP

Also Read: इस म्यूच्यूअल फंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक साल में ही 10 लाख हो गए 20.5 लाख!

ELSS टैक्स सेविंग कैटेगरी के बेस्ट फंड्स

फंड का नाम1 साल का रिटर्नअंतिम 5 साल में मिला अब्सोल्यूट रिटर्नन्यूनतम निवेश
Quant ELSS Tax Saver Fund59.8%333.1%500 रुपये
SBI Long Term Equity Fund55.1%178.9%500 रुपये
DSP ELSS Tax Saver Direct Plan43.5%158.8%500 रुपये

क्या होता है अब्सोल्यूट रिटर्न?

जहाँ कंपाउंडेड रिटर्न में हर साल की रिटर्न को देखी जाती हैं वहीँ अब्सोल्यूट रिटर्न में पूरी अवधि के रिटर्न को देखा जाता है। उदाहरण के लिए यदि किसी म्यूचुअल फंड प्लान में आपने 1,00,000 रुपये निवेश किया और अगले 5 साल में वही पैसा 4,00,000 हो जाते हैं तो सालाना रिटर्न 31.95% बनेगा जबकि अब्सोल्युट रिटर्न 300% होगा।

Related: चमत्कारी SIP रिटर्न – 30,000 की तनख्वाह में ऐसे बनेगा 133 करोड़ रुपया

कितने रुपये से SIP कर सकते हैं शुरू?

ज्यादातर फंड्स न्यूनतम 500 से लेकर 1000 रुपये से एसआईपी शुरू करने का अवसर देते हैं। लेकिन कई फंड्स ऐसे हैं जिनमें आप महज 100 रुपये से भी अपनी SIP शुरू कर सकते है। हर म्यूच्यूअल फंड की एसआईपी की अमाउंट हर फंड की डिटेल्स में बताया रहता है।

अस्वीकरण/Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च और गहन अध्ययन के आधार पर आपके समक्ष लाया गया है। MoneyTimes24.com पर किसी भी प्रकार की खरीद अथवा बेच की वित्तीय सलाह और सुझाव नहीं दी जाती। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

Leave a Comment