किस्मत बदलनी है तो शुरू करें मात्र 2500 की SIP, मैच्योरिटी पर मिलेगा 2.5 करोड़ रुपया!

Telegram Group Join Now

म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश का एक ऐसा विकल्प है जहां पर आपको बिल्कुल भी अपना दिमाग नहीं लगाना पड़ता है। बस आप एक म्युचुअल फंड प्लान चुनकर हर महीने एसआईपी की अमाउंट को डालते रहते हैं और कुछ सालों बाद आपके पास एक बड़ा रकम इकट्ठा हो जाता है।

यदि कोई निवेशक मात्र ₹2500 की एसआईपी शुरू करता है तो वह अपने भविष्य के लिए 2.5 करोड़ रुपए आसानी से जमा कर सकता है। आज हम आपको पूरी योजना बताने वाले हैं जिसे आप बिना झंझट के फॉलो कर सकते हैं और मैच्योरिटी पर 2.5 करोड़ रुपए प्राप्त कर सकते हैं।

बनाये एक निवेश योजना

कोई भी निवेश से पहले हमें एक योजना बनानी पड़ती है कि चाहे कुछ भी हो जाए हम अपनी योजना पर अटल रहेंगे, हम पूरी ईमानदारी से हर महीने अपनी एसआईपी करते रहेंगे। तो यदि आपकी तनख्वाह 15,000 रुपए भी है तो आपको उसमें से सिर्फ 2500 रुपए निकालने हैं, बाकी 12.5 हजार रुपए का आप क्या करेंगे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Related: करनी है 5 साल के लिए 5000 की एसआईपी, देखें मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस!

वास्तव में 2500 की SIP से बनेगा 2.5 करोड़ का कार्पस

म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश में समय का बहुत बड़ा किरदार होता है, हम जितना ज्यादा समय देंगे उतनी ही तेजी से हमारे पैसे कंपाउंड होते रहेंगे। यदि आप 25 की उम्र से निवेश शुरू करते हैं तो अपनी रिटायरमेंट पर आपके पास इतने पैसे हो जाएंगे कि आप सोच भी नहीं सकते। आप जितनी देर से निवेश शुरू करेंगे आपके पैसे उतने ही कम बनेंगे।

2500 रुपए की एसआईपी से 2.5 करोड़ बनाने के लिए आपको किसी ऐसे भरोसेमंद म्युचुअल फंड प्लान में निवेश करना होगा जिसका पिछले 20 सालों का सालाना रिटर्न 18% से ऊपर रहा हो। आपने जिस म्युचुअल फंड को चुना अगर उसने अगले 30 साल में 18 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया तो आपकी जेब में कुल 3 करोड़ 58 लाख रुपए से ऊपर हो जाएंगे। याद रहे की आपने इन 30 सालों में अपनी तरफ से केवल 9 लाख रुपए ही इन्वेस्ट किए हैं।

इसे भी पढ़ें: नामुमकिन SIP Return: इस म्यूचुअल फंड में 3000 की SIP से बने 2.89 करोड़ रुपये

इन विकल्पों में करें निवेश

ऊपर की हिसाब किताब में हमने आपको सालाना 18% प्राप्त करने की बात की है। पिछले 20 साल का प्रदर्शन देखा जाए तो स्मॉल कैप म्युचुअल फंड कैटेगरी के प्लान ने औसतन 18% CAGR का रिटर्न दिया है। वहीं मिडकैप म्युचुअल फंड कैटेगरी के प्लान ने सालाना 16% का रिटर्न दिया है।

एक रिसर्च की बात करें तो इस तरह की निवेश प्लान में यदि कोई व्यक्ति 9 साल के लिए निवेश करता है तो उसकी रिस्क लगभग शून्य हो जाती है। यदि आपकी उम्र 20-30 साल की है तो आप एक अच्छा स्मॉल कैप अथवा मिड कैप म्युचुअल फंड में 2500 की एसआईपी शुरू कर सकते हैं। मैच्योरिटी पर आपको 2.5 करोड़ या उससे ज्यादा प्राप्त होंगे।

Also Read: मात्र 300 रुपये की बचत पर जमा होगा 1 करोड़, ये रहे टॉप म्यूच्यूअल फंड प्लान!

अपनी मर्जी से निकाल सकते हैं पैसा

म्यूचुअल फंड एसआईपी की सबसे खूबसूरती यह है कि इसमें जब भी आपको पैसों की जरूरत हो तब आप पैसे अपने बैंक में प्राप्त कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आपको 15 साल, 20 साल या 30 साल बाद ही पैसे निकालने हैं, आप जब मर्जी तब म्युचुअल फंड से अपने पैसे को रिडीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Power of Compounding : मात्र 500 की SIP से इन फंड्स ने बनाया निवेशकों को करोड़पति

म्यूच्यूअल फंड के रिटर्न हो सकते हैं ऊपर-नीचे

म्यूचुअल फंड का रिटर्न हमेशा देश और दुनिया की आर्थिक व्यवस्था और हालात पर निर्भर करता है। यदि किसी वर्ष या दशक में मंदी आ जाती है या प्राकृतिक आपदा आ जाता है या युद्ध जैसा कोई हालात सामने प्रकट हो जाता है तो इससे हमारे म्युचुअल फंड के रिटर्न पर बड़ा फर्क देखने को मिल सकता है। जहां म्युचुअल फंड आपको कम रिटर्न दे सकता है वहीं यह अपनी ऐतिहासिक रिटर्न को भी बड़े अंतराल से मात दे सकता है।

Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। हम MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं देते। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

Leave a Comment