पिछले कुछ सालों में भारत में लोगों के द्वारा Mutual Funds में की जाने वाली SIP की राशि में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है जो की हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा है। अगर म्युचुअल फंड एसआईपी की डेट को देखा जाए तो भारत में ज्यादातर लोग महीने की शुरुआत में अपनी म्यूच्यूअल फण्ड SIP करते हैं।
लेकिन क्या हो अगर मैं आपको कुछ ऐसे Mutual Fund SIP करने के Tips बताऊँ जिससे आपके Yearly Return रिटर्न में 2-4% की इजाफा हो। हालांकि यह तरीका सभी लोगों को नहीं पता है लेकिन जो लोग इसे जानते हैं वे बखूबी इसका फायदा ले रहे हैं। और औसतन रिटर्न से वे लोग हर साल 2 से 4% का ज्यादा का रिटर्न ले रहे हैं।
अपने Mutual Funds SIP Date में करें ये बदलाव
अगर आप भी अधिकतर लोगों की तरह हर महीने की पहले सप्ताह में अपनी SIP Date को Fix किया है तो आप आज ही इस Date को बदलकर महीने की आखिरी सप्ताह यानी 23 तारीख से लेकर 30 तारीख के बीच कर दें।
ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अक्सर देखा गया है कि महीने की शुरुआत में ज्यादातर लोग SIP करते हैं इसलिए मार्केट में तेजी रहती है और मार्केट का भाव भी ऊपर रहता है। इस वजह से म्युचुअल फंड के NAV Price ज्यादा होते हैं और नतीजन आपको कम Units Allot होते हैं।
इसे भी पढ़ें: 1 साल में 40% तक रिटर्न देने वाले Top 5 Small Cap Mutual Funds
वहीं दूसरी तरफ अगर आप महीने की आखिरी सप्ताह में देखेंगे तो बाजार में सेलिंग का प्रेशर होता है, लोगों के पैसे ख़त्म हो जाते हैं और लोग स्टॉक को बेचते हैं। हालांकि यह हमेशा नहीं होता है लेकिन काफी हद तक ऐसा देखने को मिलता है।
अगर आप इसी दौरान अपनी SIP रखते हैं तो आपका या छोटा सा काम करने पर आपके म्युचुअल फंड के सालाना रिटर्न में 1 से 4% का ज्यादा Return देखने को मिल सकता है।
2 या 2 से अधिक Mutual Funds SIP Date को रखें अलग
हमारे और आप जैसे जिनको SIP की गहरी Concept के बारे में काम पता है या जिन लोगों ने अभी-अभी शुरुआत किया है तो उन्हें नहीं पता होगा कि अगर आपने 1 से ज्यादा म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया है तो उनके SIP की Date को एक ही तारीख पर कभी नहीं रखना चाहिए।
शेयर मार्केट में तो ऐसा आए दिन होता रहता है कि आज बाजार नीचे है तो कल बाजार ऊपर। यदि आप भी अपने सभी Mutual Funds की SIP एक ही दिन रखते हैं, और उस दिन अगर बाजार ऊपर है तो आपको कम Return मिलेंगे।
यह पढ़ें: 2024 के लिए Top 10 Small Cap Mutual Funds जिन्होंने SIP के जरिए दिया जोरदार रिटर्न
वहीं अगर आप एक म्युचुअल फंड की एसआईपी की तिथि को दूसरे वाले से, और तीसरे वाले को दूसरे वाले के 2 से 3 दिन के अंतराल पर रखते हैं तो आपका Mutual Fund रिटर्न भी बढ़ जाएगा और Risk भी कम हो जाएगा।
Mutual Fund SIP में Top Up करना रहेगा Best Plan
जो लोग काफी सालों से Mutual Fund SIP कर रहे हैं तो उन्हें यह बखूबी पता है कि कैसे हम अपने म्युचुअल फंड रिटर्न को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हैं। अगर आप वैसे ही म्युचुअल फंड एसआईपी में इन्वेस्ट करते हैं जैसे इंडिया के बाकी 90% लोग करते हैं तो आपको रिटर्न उतना ही मिलेगा जितना एक म्युचुअल फंड 90% लोगों Return को दे रहा है।
लेकिन अगर आप अपनी SIP की राशि को हर 6 महीने या 1 साल पर 5% या 10% तक बढ़ाते हैं तो आपको अपनी म्युचुअल फंड की रिटर्न में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: Best FD Rates : सीनियर सिटीजन की हुई मौज, इन 6 बैंकों में FD पर मिल रहा है 8% से अधिक ब्याज
देखिए हर साल आपकी सैलरी में 5 से 15% तो इजाफा होती ही है तो क्यों ना हम म्युचुअल फंड एसआईपी में भी अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए 5-10% से बढ़ाएं। ऐसा करने से आपको Overall Mutual Return में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिल सकता है अगर इसे बाकी म्युचुअल फंड Investments से तुलना की जाए।