Top 5 Mid Cap Mutual Funds: 2024 में पैसे को रफ्तार से बढ़ाने का मौका

Telegram Group Join Now

क्या आप एक होशियार किस्म के थोड़ा रिस्क लेने वाले निवेशक हैं तो आपको बता दूं कि इस साल आप इन हाई रिस्क हाई रिटर्न वाले म्युचुअल फंड में पैसे निवेश करके अगले 1 साल में अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का मौका पा सकते हैं। भारत के जो सबसे हाई रिटर्न वाले म्युचुअल फंड है उन्होंने पिछले 5 सालों में उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया है।

वैसे तो म्युचुअल फंड का औसतन CAGR रिटर्न्स 12 से 16% रहता है लेकिन आज हम जो आपको म्यूचुअल फंड्स बताने वाले हैं उन्होंने आखिरी 5 सालों में 35 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के हिसाब से रिटर्न दिया है, जो कि अपने आप में काफी ज्यादा है।

Also Read: Mutual Fund Calculation: ऐसे होगा 1 करोड़ का सपना पूरा, बस शुरू करें मात्र इतने रूपये की SIP

नीचे बताए गए म्यूचुअल फंड्स में अपने बेंचमार्क इंडेक्स को 10% से ज्यादा की फैसले से माग दिया है। जिस हिसाब से भारत की GDP बढ़ रही है वैसे में अगर हम इन म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करते हैं तो हम आने वाले कुछ सालों में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले Top 5 Mid Cap Mutual Funds

1. Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth:

मोतीलाल ओसवाल का यह मिड कैप आधारित फंड डायरेक्ट ग्रोथ की श्रेणी में आता है और इसने 1 साल, 3 साल और 5 साल में क्रमशः 59%, 38% और 29% CAGR से ऊपर का रिटर्न दिया है।

2. Nippon India Growth Fund Direct Plan:

निप्पोन इंडिया भारत का जाना माना और काफी पुराना म्युचुअल फंड हाउस है। अपनी कैटेगरी के इस प्लान में निपोन इंडिया ने अंतिम एक साल में 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, वहीं आखिरी के 5 सालों में इसने 28 फीसदी वार्षिक दर से रिटर्न दिया है।

इसे भी पढ़ें: कमाल का Mutual Fund जिसने 1 लाख रुपए के बना दिए 30 लाख रुपए

3. Quant Mid Cap Fund Direct Growth:

जब से क्वॉन्ट में अपना म्यूचुअल फंड लॉन्च किया है तब से यह मार्केट में तहलका मचा रहा है। क्वांट अपनी हर कैटेगरी के म्यूचुअल फंड में लगभग सारे म्यूचुअल फंड हाउस को अच्छे फासले से मात दे रहा है। क्वांट के इस मिड कैप फंड ने आखिरी 1 साल में 77 फीसदी का रिटर्न दिया है, और वही अंतिम के 3 सालों में 35.9 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।

4. HDFC Mid Cap Opportunities Direct Plan Growth:

एचडीएफसी का म्यूचुअल फंड भारत के सबसे विश्वसनीय म्यूचुअल फंड प्लान में से एक है। HDFC के इस Mid Cap फंड ने आखिरी के 5 सालों में 27% सालाना दर से रिटर्न दिया है।

Also Read: 2024 के लिए Top 10 Small Cap Mutual Funds जिन्होंने SIP के जरिए दिया जोरदार रिटर्न

5. Kotak Emerging Equity Fund Direct Growth:

जब म्युचुअल फंड में हाई रिटर्न की बात हो रही है तो ऐसे में कोटक का म्युचुअल फंड पीछे कैसे रह सकता है। कोटक का यह म्युचुअल फंड प्लान जितनी भी अच्छी कंपनी होती है और जिनका भविष्य में आगे बढ़ने का अवसर ज्यादा होता है या फंड उन्ही कंपनी को अपनी म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो में जगह देती है। बस इसी कारण इस म्युचुअल फंड में काफी समय से लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। आखिरी साल की बात करें तो इसमें 48.5 फीसदी और पिछले 3 सालों में 26.4 प्रतिशत CAGR का रिटर्न दिया है।

ये इंडिया के सबसे लोकप्रिय और अच्छा रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड हैं। जिनका भूत, वर्तमान और भविष्य तीनों अच्छे दिख रहे हैं। इन्होंने अपनी लॉन्च के समय से ही मार्केट के बेंचमार्क को काफी अच्छे अंतर से मात दिया है।

यह भी पढ़ें: 12% की बजाय मिलेगा 15% रिटर्न, अपने Mutual Funds SIP में करें बस ये छोटी सी बदलाव

हम आपको हिदायत देते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश करना हमेशा जोखिम भरा होता है। जरूरी नहीं है कि जिस फंड ने पीछे अच्छा रिटर्न दिया है वह आगे भी उतना ही बेहतरीन रिटर्न देगा। बाजार की हालत और इकोनॉमी को देखते हुए रिटर्न में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आप जितना सोच रहे हैं उतना रिटर्न नहीं भी मिल सकता है।

Disclaimer: किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की राय ले और योजना से जुड़े जितने भी दस्तावेज हैं और शर्तें हैं उनको अच्छे से पढ़ ले। सब कुछ ठीक समझने के बाद ही अपनी जिम्मेदारी पर निवेश करें। इस वेबसाइट MoneyTimes24 पर हम इस तरह की जानकारी सिर्फ ज्ञान के मकसद से देते हैं। हम किसी म्यूचुअल फंड या स्टॉक को खरीदने या बेचने की सलाह कभी नहीं देते।

Leave a Comment