Best SIP Funds: रिटायरमेंट से पहले अमीर बनाने वाली SIP प्लान, शुरू करें निवेश!

Telegram Group Join Now

Top Mutual Fund SIP Plans: रात को सोने से पहले अक्सर लोगों के मन में ख्याल आता है कि काश मैं अमीर बन जाता, काश मेरे पास बहुत सारे पैसे होते हैं। यह सोचने की बजाय लोग यदि यह सोचे कि मैं कैसे अमीर बन सकता हूं तो सचमुच में उनको रास्ते दिखाई देने लगेंगे जिससे वह एक तय समय में अमीर बन सकते हैं।

अमीर बनने के लिए हमें निवेश करना पड़ता है, हम आपको ऐसे ही टॉप म्यूचुअल फंड SIP प्लान बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों में भारत के कई लोगों को सच में अमीर बना दिया है। हालांकि म्युचुअल फंड निवेश में जोखिम होता है लेकिन पारंपरिक निवेश FD, PPF, SSY आदि से इसका रिटर्न काफी ज्यादा होता है। जहां एफडी में 8% तक ब्याज मिलता है वहीं म्यूचुअल फंड में आपको सालाना 22% तक का भी रिटर्न मिल सकता है।

अमीर बनाने वाली इंडिया की टॉप 5 म्यूच्यूअल फण्ड SIP प्लान

सीधे स्टॉक खरीदने की तुलना में म्युचुअल फंड में रिस्क कम होता है और इनमे रिटर्न भी लॉन्ग टर्म में 18-22 फीसदी का मिल जाता है। इस बेहतरीन रिटर्न की वजह से आपके पैसे कम अवधि में डबल होते रहते हैं। अब जो हम आपको टॉप म्युचुअल फंड्स बता रहे हैं यह भारत के सबसे ट्रस्टेड और लो रिस्क वाले म्यूचुअल फंड है जिनमे फाइनेंशियल एक्सपर्ट भी काफी ज्यादा रुचि रखते हैं।

Quant Mid Cap Fund Direct Growth

इस फंड को पहले एस्कॉर्ट म्युचुअल फंड मैनेज किया करता था लेकिन 2018 में जबसे Quant Mutual Fund कंपनी में Escort Mutual Fund को एक्वायर किया है उसके बाद से इसका रिटर्न बेंचमार्क को लगातार धूल चटा रहा है। क्वांट के इस मिडकैप फंड को एक्सपर्ट में 5 में से 5 रेटिंग दिया है और इसका पिछले 5 साल का रिटर्न 36.36 फीसदी सालाना रहा है।

यदि आपने इस फंड में 5 साल पहले 1,00,000 रुपए का निवेश किया होता तो आपके वही एक लाख रुपए आज 4,71,449 रुपए हो जाते। यानी 5 सालों में आपके पैसे लगभग चार गुना हो गए होते। अगर आप इस म्यूचुअल फंड स्कीम में इसी महीने से 3500 रुपये की एसआईपी शुरू करते हैं और आपको 18% का रिटर्न मिलता है तो अगले 22 साल में ही आपके पास एक करोड़ रुपए से ज्यादा के रकम इकठ्ठा हो जायेंगे।

Also Read: बिना कार लोन के 50:30:20 फॉर्मूला की मदद से ऐसे खरीदे 10 लाख रुपए की कार

Tata Small Cap Fund Direct Growth

इस फंड को 2018 में बाजार में उतारा गया था और अब तक यानी पिछले 6 सालों में इसका सालाना रिटर्न 28.24 फीसदी रहा है। यदि आपकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है तो SIP के लिए आपको इसी स्मॉल कैप फंड का चुनाव करना चाहिए। स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड SIP में टाटा का यह प्लान सबसे ज्यादा भरोसेमंद और कम रिस्क वाला है।

यदि आप इसमें हर महीने 5000 की एसआईपी करेंगे तो इसके औसत रिटर्न के हिसाब से 20 साल बाद आपको 2 करोड़ 14 लाख रुपए के आसपास मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: High Return MF: टॉप म्युचुअल फंड्स जिन्होंने 1 साल में ही पैसे कर दिए डबल

SBI Long Term Equity Fund Direct Plan Growth

पिछले 30 सालों के आंकड़ों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति 9 साल से अधिक समय अवधि के लिए निवेश करता है तो उसका जोखिम शून्य हो जाता है। इसी रिकॉर्ड को देखकर एसबीआई ने अपनी तरफ से इस लॉन्ग टर्म इक्विटी म्युचुअल फंड प्लान को लांच किया। पिछले 5 साल में एसबीआई की इस SIP प्लान ने 23.29% का सालाना रिटर्न दिया है।

हमारी इस अमीर बना देने वाली म्युचुअल फंड एसआईपी प्लान की लिस्ट में या सबसे सुरक्षित और कम रिस्क वाली स्कीम है। आप इसमें 500 रुपए से भी मासिक SIP शुरू कर सकते हैं और इस फंड को पूरे 5 स्टार भी मिले हैं।

Related: चमत्कारी SIP रिटर्न: 30,000 की तनख्वाह में ऐसे बनेगा 133 करोड़ रुपया

Nippon India Growth Fund Direct Growth

इस फंड का पिछले 25 साल का सालाना रिटर्न 22.79 प्रतिशत रहा है और हमारी लिस्ट में यह सबसे पुराना म्यूचुअल फंड एसआईपी प्लान है। इस फंड को 1995 में लॉन्च किया गया था। अगर आपने इस फंड में 25 साल पहले 3000 रुपये की मासिक एसआईपी शुरू की होती तो आज आपके पास कुल 2,93,87,645 रुपए होते।

आपको बता दे की निप्पॉन इंडिया का यह ग्रोथ फंड भारत की ऐसी कंपनियों में निवेश करता है जिनमे आगे बढ़ाने के आसार सबसे ज्यादा नजर आते हैं। इस म्युचुअल फंड में किस कंपनी को होल्डिंग्स में रखना है इसका निर्णय काफी बारीकी से लिया जाता है। इसी कारण इस फंड ने पिछले 29 सालों में शानदार रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: नामुमकिन SIP Return: इस म्यूचुअल फंड में 3000 की SIP से बने 2.89 करोड़ रुपये

Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth

पराग पारिख का यह फ्लेक्सी कैप फंड इंडिया में काफी ज्यादा लोकप्रिय है और बड़े-बड़े एक्सपर्ट आंख बंद करके इस फंड पर भरोसा करते हैं। दरअसल यह फंड भारत की सभी बड़ी-छोटी और मध्यम साइज की कंपनियों में निवेश करता है जिसकी वजह से इसके रिटर्न पर मार्केट में उतार-चढ़ाव का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता और लंबे समय में इसका रिटर्न अच्छा रहता है।

मान लीजिए 2013 में आपके पास 50,000 रुपये होते और अगर आपने उस वक्त पराग पारिख के इस फ्लेक्सी कैप फंड में एकमुश्त निवेश कर दिया होता तो आज आपके वही पैसे 6 गुना हो गए होते। बहरहाल 2024 में अगर आप SIP शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप इसमें 1000 रुपए से भी महीने की एसआईपी शुरू कर सकते हैं।

Also Read: पिछले एक साल में 50% से ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप म्यूच्यूअल फंड, अब भी है मौका!

इस उम्र तक बन जाएंगे अमीर

मान लेते हैं आज आपकी उम्र 25-30 साल के बीच में है और आपकी मासिक सैलरी 30,000 रुपए है। यदि आप अपनी सैलरी का 30% यानी 9,000 रुपए से हर महीने इन टॉप म्युचुअल फंड एसआईपी प्लान में निवेश करते हैं तो 18% CAGR रिटर्न से रिटायरमेंट से पहले यानी 50-52 की उम्र में आपके पास तकरीबन 5 करोड़ रुपए होंगे। इस पूरे निवेश अवधि में आपने अपनी तरफ से 27 लाख इन्वेस्ट किया और बदले में आपको 4 करोड़ 97 लाख का रिटर्न मिला।

रिटर्न हो सकते ऊपर नीचे

ध्यान रहे कि म्यूचुअल फंड में रिटर्न हमेशा एक समान नहीं रहता यह ऊपर या नीचे हो सकता है और रिटर्न के आधार पर ही यह तय होगा कि आप किस उम्र में करोड़पति बन पाएंगे। हमने जो हिसाब किताब किया है वह औसत रिटर्न के आधार पर है और पिछले कई सालों के रिकॉर्ड देखने पर औसतन इतना ही रिटर्न मिलता है जितना हमने आपको बताया है।

Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और अध्ययन के आधार पर साझा किया गया है। MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं दी जाती। किसी भी निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

Leave a Comment