बिना कार लोन के 50:30:20 फॉर्मूला की मदद से ऐसे खरीदे 10 लाख रुपए की कार

Telegram Group Join Now

New Car Buying without Loan : जो लोग अमीर होते है या जिनके पास पैसों की कमी नहीं होती है उनके लिए नई या पुरानी कार खरीदना चुटकीभर का काम होता है। लेकिन मध्यमवर्गीय व्यक्ति या फिर कम सैलरी वाले व्यक्ति को नई या पुरानी कार खरीदने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है।

अधिकतर लोग तो कार खरीदने के लिए Car Loan लेना सही समझते है। लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि बिना कार लोन लिए भी आप आसानी के साथ एक चमचमाती नई कार खरीद सकते हो। जिस व्यक्ति की मासिक सैलरी 40 से 50 हजार रुपए है वह 10 लाख रुपए तक की कार बिना लोन लिए खरीद सकता है।

अपनाए 50:30:20 का फॉर्मूला

नई कार खरीदने के लिए आपको बस एक फॉर्मूला अपनाना होगा और यह फॉर्मूला है 50:30:20 का फॉर्मूला। इस फार्मूले के आधार पर यदि आपकी सैलरी 50 हजार रुपए है तो आपको अपनी सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा यानी कि 10 हजार रुपए ऐसी जगह इन्वेस्ट करना होगा जहां इन्वेस्ट करके आप कम समय में 10 लाख रुपए जोड़ सको।

SIP से होगा 10 लाख का फंड तैयार 

अतः इस 10 हजार रुपए की राशि को आपको म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए हर महीने निवेश करना होगा। अतः लगातार 6 सालों तक म्यूचुअल फंड में 10 हजार मासिक निवेश के जरिए आपके पास कुल 10,57,570 रुपए इक्कठा हो जायेंगे। इस तरह से बिना कोई कार लोन लिए आप 10 लाख रुपए की नई कार खरीद सकते हो।

Leave a Comment