Business Idea: अगर आप बिजनेस के प्रति जुनूनी इंसान हैं तो आज आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैं। क्योंकि आज हम आपको अपनी इस पोस्ट मे एक ऐसे बिजनेस की जानकारी देंगे। जो कि बेहद ही शानदार है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिससे आपकी अच्छी कमाई तो होगी ही। साथ ही इसका भविष्य भी काफी सुनहरा है।
Business Idea with This Unique Thing
आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताएंगे वो एक NFT से जुड़ा Business Idea है। अगर आप NFT के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि NFT एक डिजिटल संपत्ति है। यानी आपके पास कोई फोटो, वीडियो या कोई और चीज है तो वह एक NFT कही जाएगी। जिसे आप अपने हिसाब से बेच या खरीद सकते हो।
यह भी पढ़ें: गर्म मौसम के लिए 4 गरम बिजनेस, सिर्फ 4 माह में ₹3 लाख प्रॉफिट
डिजिटल चीजों को खरीद सकते हो
इस तरह से अगर आप NFT की खरीद और बिक्री करते हो तो इसके अंदर आपको सारी चीजों डिजिटल रूप में खरीदनी होगी। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप किसी अच्छे शायर को जानते हो तो जो काफी अच्छी शायरी करता है। इसके अंदर आपको उससे संपर्क करना होगा और उसके कुछ वीडियो की NFT बनाकर इंटरनेट पर डाल देनी होगी। इसके बाद उसका रेट तय कर देना होगा।
इसके बाद अगर कोई इंसान उसे खरीदना चाहेगा तो उतने पैसे चुका कर उसे खरीद सकता है। इसमें आप अपना कमीशन रखकर बाकी कलाकार को दे देंगे। आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा काम है तो NFT खरीदने की बजाय वीडियो को डाउनलोड ही कर लें, तो हम आपको बता दें कि आप अगर NFT को खरीद लेते हो तो वो आपकी एक तरह से संपत्ति हो जाती है। जिसे आप अपने पास भी रख सकते हो और बेच भी सकते हो। लेकिन डाउनलोड की हुई चीजों को बेच नहीं सकते हो।
ये भी पढ़ें: कोई ऑफिस का चक्कर नहीं, बिना दुकान के घर से ही ₹45000 महीना कमाई
आसान भाषा में समझिए ये बिजनेस
इसे और आसान भाषा में आप इस तरीके से समझ सकते हो जैसे कि अगर प्रधानमंत्री का अंगोछा अगर बिकने के लिए बाजार में आ जाए तो लोग उसे खरीद लेंगे। इसके बाद वो इंसान उसे फिर से चाहे तो बेच दे। इसके बाद अगला इंसान फिर उसे बेच दे। इसी तरह से अगर कोई मशहूर चीज है तो उसे डिजिटल तरीके से खरीदा और बेचा जा सकता है। जिसे लोग सहेज कर रखते हैं और फिर समय आने पर बेच देते हैं।
यह भी पढ़ें: घर से करें यह यूनिक बिजनेस, ₹50000 की लागत और ₹60 हजार कमाई
हर महीने होगी इतनी कमाई
NFT के इस बिजनेस में आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितनी महंगी चीजों को खरीदते हो और फिर उन्हें किस दाम में बेचते हो। आपकी चीजें जितनी महंगी बिकती है आपको उनमें उतना ही ज्यादा फायदा होगा। इसलिए हमेशा इस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान दें कि आप ज्यादा से ज्यादा NFT अपने पास रखें। जिसे लोग खरीद सकें।
इस Business Idea की खास बात ये है कि इसके अंदर आपको किसी भी तरह का निवेश नहीं करना है। बस आपको अपनी एक वेबसाइट या ऐप बनानी होगी। इसके बाद आप इस काम को शुरू कर सकते हो।