Business Idea: आज के समय में हर कोई बिजनेस करना चाहता है। लेकिन वो करे तो क्या करे इस बात की समझ उसे भी नहीं है। क्योंकि बिजनेस को शुरू करना और उससे पैसे कमाना काफी अलग अलग बात है। लेकिन आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं उसके अंदर आपका पैसा तो लगेगा ही नहीं, साथ ही आप महीने के 1 लाख रुपए तक आसानी से कमा लेंगे। क्योंकि वो बिजनेस अपने आप में है ही बेहद खास।
इस तरह का है वो बिजनेस मॉडल
आज हम आपको जिस Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं उसके अंदर आपको या तो अपनी कोई वेबसाइट बनानी होगी या एप्लिकेशन बनवाना होगा। जिसके अंदर जाकर लोग आपके शहर के किसी भी होटल में अपनी टेबल को बुक कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि भला इसमें कौन सी बड़ी बात है। आज के समय में तो खाना ही घर बैठे ऑर्डर किया जा सकता है तो जरा सा धैर्य रखिए हम आपको इससे कमाई का तरीका भी बताएंगे। क्योंकि ये बिजनेस अपने आप में यूनिक है।
यह भी पढ़ें: 1-2 लाख की जुगाड़ से धांसू बिजनेस, घर से काम, घर से ही ताबड़तोड़ कमाई
इस तरह से होगी कमाई
दरअसल, आज के समय में बड़े बड़े होटल तो खुल गए हैं। लेकिन उसके अंदर आपको जाना होगा और खाना ऑर्डर करना होगा इसके बाद आपका खाना आ जाएगा। लेकिन काफी सारे लोगों को ये पसंद नहीं आता है। उन्हें कुछ स्पेशल चाहिए होता है। ऐसे में आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से उनकी टेबल बुक कर सकते हो। इसके बाद उनके आने से पहले उसे सजा सकते हो। उसके ऊपर पानी की बोतल और गुलदस्ता रख सकते हो।
साथ ही जब वो लोग आएं तो होटल के गेट पर खड़े होकर उनका वेलकम कर सकते हो। जिससे उन्हें कुछ अलग और अच्छा महसूस हो। इसके बाद टेबल तक छोड़कर आएं। बस आप उनसे इस चीज का एक्स्ट्रा चार्ज ले सकते हो। अच्छी बात ये है कि बड़े लोग हंसते हुए दे देंगे। क्योंकि उन्हें अच्छा लगना चाहिए, पैसे फिर चाहे कितने भी लग जाए।
ये भी पढ़ें: सिर्फ ₹6000 की जुगाड़, रोज ₹1500 का बिजनेस, घर बैठे आएंगे कस्टमर
हर रोज होगी इतनी कमाई
इस तरह से आप अपने शहर के कई होटलों के साथ टाइअप कर लीजिए। इसके बाद जब भी आपके पास कोई आर्डर आए तो आप तुरंत होटल को कॉल करके एक टेबल रिजर्व कर लीजिए। इस तरह से जब आपके ज्यादा ग्राहक आने लगेंगे तो होटल संचालक आपको ग्राहकों के ऊपर अलग से कमीशन देने लगेगा।
जिससे आपको हर महीने अच्छी कमाई हो जाएगी। क्योंकि कमीशन के साथ आप उस इंसान से भी पैसा चार्ज करेंगे जिसके लिए आपने अलग से टेबल सजाने, उसका गेट पर जाकर वेलकम किया। इस तरह से धीरे धीरे आपके संपर्क भी काफी होटलों में बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें: महज ₹1 लाख लगाकर किया शुरू, आज हर माह हो रही 1 लाख की आमदनी
इस तरह से बढ़ाएं अपना काम
आपको अपना काम बढ़ाने के लिए हर होटल के अंदर टेबल बुकिंग के नाम से पर्चा चिपका देना होगा। इसके बाद जो भी इंसान वहां पर आएगा वो आपका नंबर देखकर जाएगा। इसके बाद अगर वो अगली बार अपनी स्पेशल टेबल बुक करना चाहेगा तो आपको होटल में आने से पहले कॉल करेगा और आने का दिन और समय बता देगा। जिसके बाद आपको अपने काम में लग जाना होगा। खास बात ये है कि इस Business Idea के अंदर आपकी जीरो लागत आने वाली है। आप जो भी काम करेंगे वो आपका मुनाफा ही होगा।