Business Idea: इस सीजनल बिजनेस से 6 माह में ₹10 लाख तक कमाई, शहर या गांव कहीं से भी करें शुरू

Telegram Group Join Now

Business Idea: बिजनेस की तलाश में रहने वाले लोग हमेशा कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जो कि पूरे साल चले और हमेशा उससे अच्‍छी कमाई होती रहे। साथ ही उसके अंदर ज्यादा लागत ना आए।

इसलिए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में भी एक ऐसे ही बिजनेस की जानकारी देने जा रहे हैं। जो कि एक सदाबहार बिजनेस है। जिसमें अगर आप एक बार लागत लगा देंगे तो आपकी उससे हमेशा इनकम होती रहेगी।

Business Idea

अगर हम उस बिजनेस की बात करें तो उस बिजनेस का नाम टेंट हाउस का बिजनेस है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो कि हर जगह पर आसानी से चल सकता है। फिर चाहे आप किसी गांव में रहते हो या किसी शहर में। क्योंकि हर जगह पर आज के समय में जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो वहां पर लोग टेंट लगवाना जरूर पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: ₹25 लगाकर बनाओ ₹90 का प्रोडक्ट, महज ₹3000 में शुरू करो और कमाओ ₹1 लाख महीना

टेंट हाउस के बिजनेस में लागत

अगर हम टेंट हाउस के इस बिजनेस (Business Idea) के अंदर लागत की बात करें तो इसके अंदर आपकी लागत काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना बड़ा बिजनेस करना चाहते हो। इसलिए आपको टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए परदे, टेंट गाड़ने वाले एंगल, सजावट का सामान और लाइटें वगैरह खरीदनी होगी।

साथ ही अगर आप बड़ा बिजनेस करना चाहते हो तो आपको खाने पीने का सामान और गैस चूल्हे भी खरीदने होंगे। जिससे आपकी बुकिंग और ज्यादा हो सके। साथ ही आपको बैकअप के लिए जनरेटर भी खरीदना होगा। इसलिए आपके पास कम से कम 4 से 5 लाख रुपए अवश्य हों।

यह भी पढ़ें: पैसे की दिक्कत है तो मात्र ₹500 लगाकर करो ये बिजनेस, होगी घर बैठे मोटी कमाई

पूरे साल भरपूर कमाई

क्योंकि आज के समय में कोई भी इंसान घर में कोई भी कार्यक्रम करता है तो टेंट जरूर लगवाता है। इसलिए हम आपको बता दें कि इससे एक तरह से आपकी पूरे साल तक कमाई होती रहेगी। लेकिन शादी के सीजन में आपकी कमाई काफी ज्यादा हो सकती है। क्योंकि उस समय आपकी बुकिंग काफी ज्यादा होने लगेगी।

इसलिए कहा जाता है कि टेंट का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जिससे हमेशा आपकी कमाई भी होती रहेगी। साथ ही इस बिजनेस के अंदर केवल एक बार ही लागत आएगी। जिससे आपको आगे चलकर काफी फायदा होगा। बस आपको अपने टेंट का सामान संभालकर रखना होगा। ताकि कोई भी सामान इधर से उधर ना हो।

ये भी पढ़ें: ₹3 लाख की व्यवस्था से प्रतिमाह ₹2 लाख मुनाफा, बढ़ती रहेगी डिमांड और कमाई

छोटी टीम और खाली जगह की होगी जरूरत

क्योंकि टेंट का बिजनेस (Business Idea) आप अकेले नहीं चला सकते हो। इसलिए आपको एक टीम की भी जरूरत हो सकती है। इसलिए आपके पास इस बिजनेस में कम से कम 4 से 5 लोग होने चाहिए। जो कि बुकिंग के दौरान आपका साथ दे सकें। इसके अलावा आपके पास कुछ खाली जगह भी होनी चाहिए।

ताकि जिन दिनों में आपकी बुकिंग ना हो आप टेंट का सारा सामान अपने घर पर लाकर रख सकें। ताकि आपका सामान पूरी तरह से सुरक्ष्ज्ञित रह सके। इसलिए आपके पास एक खाली जगह होनी बेहद जरूरी है। साथ ही वहां पर सामान की देखभाल करने वाला एक इंसान भी चाहिए।

यह भी पढ़ें: कम बजट और थोड़ी सी जगह, इस जीरो घाटा बिजनेस से ₹2300 तक रोजाना कमाई

हर सीजन हो जाएगी लाखों की कमाई

जब शादी विवाह का सीजन शुरू हो जाता है तो उसके अंदर आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। क्योंकि उस दौरान एक दिन की बुकिंग के आप 1 लाख रुपए तक चार्ज कर सकते हो। हालांकि, आपका चार्ज इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका टेंट किस तरह का है।

Leave a Comment