Machinery Business Idea: कम बजट और थोड़ी सी जगह, इस जीरो घाटा बिजनेस से ₹2300 तक रोजाना कमाई

Telegram Group Join Now

Machinery Business Idea: आज के समय में बिजनेस की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि आपको किस तरह का बिजनेस करना चाहिए। साथ ही किसमें कितना फायदा हो सकता है।

इसलिए आज भी हम आपको अपनी इस पोस्ट में एक ऐसे ही बिजनेस (Business Idea) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके अंदर लागत भी कम आएगी और आपको मुनाफा भी ज्यादा हो सकता है।

Machinery Business Idea

अगर हम उस बिजनेस की बात करें तो वो बिजनेस टी शर्ट प्रिंटिंग (T Shirt Printing) का बिजनेस है। इसके अंदर आपको तरह तरह की टी शर्ट को प्रिंट करना होगा। इसके बाद इसे आप बाजार में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हो। इस बिजनेस की खास बात ये है कि यह बिजनेस हमेशा मांग में रहने वाला है। क्योंकि स्‍कूल और कॉलेज के छात्र टी शर्ट पहनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

यह भी जानें: नौकरी के लिए B.ED भी पड़ गया बेकार, इस चालाक बिजनेस से अब ₹14000 कमाई

महज 1 से 2 लाख रुपये की जरूरत

अगर हम इस बिजनेस को शुरू करने की बात करें तो इसके लिए आपके पास 1 से 2 लाख रुपए होने जरूरी हैं। साथ ही आपको बिजनेस की सही समझ होनी चाहिए। इसके लिए आपको एक हीट प्रेस, प्रिंटर, कंम्‍प्‍यूटर और प्रिंटिंग कागज चाहिए होगा। साथ ही आपके पास काफी सारी टी शर्ट होनी चाहिए। जिन्हें आप प्रिंट कर सकें।

यह भी पढ़ें: एक खाली दुकान से रोज की ₹1700 कमाई, सिर्फ एक टेबल और कुर्सी चाहिए

अलग-अलग डिजाइन में करें प्रिंट

इसके बाद अगर आप चाहें तो अलग अलग डिजाइनों में टी शर्ट प्रिंट (Business Idea) कर सकते हैं। जो कि आपको लगता है कि बाजार में इस समय ज्यादा मांग में चल रही हैं। साथ ही आप कुछ डिजाइन ग्राहक की मांग के हिसाब से भी प्रिंट कर सकते हो। जिससे आपकी और ज्यादा कमाई हो जाएगी।

आज के समय में कई कंपनियां और आयोजनकर्ता अपने हिसाब से ही टी शर्ट प्रिंट करवाना चाहते हैं। इसलिए उनके साथ भी संपर्क रखें। यहां से आपको एक साथ कई सौ आर्डर मिल सकते हैं। जिससे आपकी और ज्यादा कमाई हो सकती है।

यह भी जानें: सिर्फ 20 मीटर जमीन, 5 हजार की लागत, प्रत्येक 2 महीने में ₹45000 तक कमाई

कम खर्च में भरोसेमंद कमाई

अगर हम इस बिजनेस में कमाई की बात करें तो इसके अंदर काफी अच्‍छी कमाई है। क्योंकि एक टी शर्ट को प्रिंट करने में केवल 1 रुपए से लेकर 10 रुपए तक का खर्च आता है। जबकि आप इसे बाजार में बेचते हो तो इसके ऊपर आपको 100 रूपए तक कमाई हो सकती है।

इसे इस तरह से समझ सकते हो कि आज के समय में बिना प्रिंटेड टी शर्ट की कीमत 100 से 150 रुपए है। जबकि अगर उसके ऊपर प्रिंट है तो उसकी कीमत 200 से 250 रुपए तक जा सकती है।

यह भी पढ़ें: ये अनोखा काम करके महीने का ₹50 हजार, गांव की महिला ने किया कमाल

कभी धीमा नहीं पड़ेगा यह बिजनेस

यह एक सदाबहार बिजनेस (Business Idea) है। क्योंकि आज के समय में हर कोई टी शर्ट पहनना पसंद करता है। जबकि आज के युवा तो केवल प्रिंट वाली टी शर्ट ही पहनना पसंद करते हैं। इसलिए आपका ये बिजनेस कभी धीमा नहीं पड़ने वाला है। बस आपको मार्केटिंग के सही तरीके पता हों।

क्योकि आज के समय में किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग बेहद जरूरी है। इसलिए हमेशा अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए मार्केटिंग के सही तरीके अपनाएं।

Leave a Comment