बिजनेस करने का तरीका 2024 (टिप्स & उपाय)

Telegram Group Join Now

कहते हैं कि जब हम जॉब करते हैं तब हम अपने नहीं, बल्कि दूसरों के सपने पुरे कर रहे होते हैं। लेकिन हमारे सपनों का क्या? जल्दी और कारगर तरीके से अपने सपनों को पूरा करने का एक मात्र तरीका है अपना बिज़नेस करना। लेकिन खुद का बिजनेस करने का तरीका क्या है? हमे नहीं पता।

इंडिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपना बिज़नेस तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें जानकारी नहीं है कि खुद का बिजनेस चलाने का तरीका क्या है और उसके लिए कौन सी चीजों की जरूरत है। इसलिए आप की सहायता के लिए इस लेख में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि खुद का बिजनेस क्या और कैसे शुरू करें।

बिजनेस कैसे करें | business kaise kare

साथ ही साथ इस विषय से संबंधित हम आपको अन्य जानकारियां भी देंगे जिससे आप अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए एक प्रॉपर प्लान बनाने और अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के सक्षम होंगे। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि किस प्रकार का बिज़नेस करना चाहिए जिससे आपका प्रॉफिट भी अच्छा हो और बिज़नेस का भविष्य भी बढ़िया हो।

Table of Contents

खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए ज़रूरी चीजें

तक़रीबन 70% बिज़नेस फेल हो जातें हैं क्योंकि जो लोग उस व्यापार को स्टार्ट करते हैं उन्हें एक सफल बिज़नेस खड़ा करने के लिए क्या चाहिए यह पता ही नहीं होता है। इसलिए नीचे मै आपको सबसे ज़रूरी बिज़नेस स्किल्स के बारे में बताने जा रहा हूँ। आप इन्हे नज़रअंदाज़ करके कोई भी बिज़नेस लम्बे समय तक नहीं चला सकते।

  • कम्युनिकेशन स्किल: आपको अपने सप्लायर, कस्टमर इत्यादि से बातचीत करना अच्छे से आना चाहिए
  • टीम मैनेजमेंट: अगर आपने कुछ लोगों को काम पर रखा है तो आप बिना टीम को मैनेज किये आप उनसे 100% की उम्मीद नहीं कर सकते।
  • निर्णय लेने की क्षमता: क्या, कब और कैसे करना है यह आपको अच्छे से सूझबूझ के साथ डिसाद करना होता है, वर्ण एक गलत डिसीजन सबकुछ बिगाड़ सकता है।
  • रिस्क मैनेजमेन्ट स्किल्स: हर काम में रिस्क शामिल होता है, चाहे वह बिज़नेस हो या फिर किस को प्रोपोज़ करना हो। ऐसे में आपको समय-समय पर रिस्क तो लेनी पड़ेगी।
  • योजना बनाने की प्लानिंग करना: अपने बिज़नेस को कब, किस तरह से ऑपरेट करना है इसकी योजना बनाकर चलना पड़ता है।
  • सेल्स और मार्केटिंग स्किल: मार्केटिंग किसी भी व्यवसाय का सबसे बड़ा हथियार है। बिना मार्केटिंग किये अपने रोजगार को ग्रो करना बेहद ही कठिन होगा।
  • इन्वेंटरी मैनेजमेंट: यदि आप Perishable Items का व्यापार कर रहे हैं तो अपने प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई को देखते हुए मेनूफैक्चर करना है। यह सब इन्वेंटरी मैनेजिंग में आता है।

बिज़नेस स्किल कैसे बेहतर करें: आप लकी हैं की 4G के दौर में आप यह स्टेप रहे हैं। आप ऑनलाइन कोर्स, यूट्यूब और वेबसाइट के ज़रिये कोई भी बिज़नेस करने का तरीका सीख सकते हैं।

खुद का बिजनेस करने का तरीका 2024

अगर आप सही जानकारी लेकर सही तरीके से अपना खुद का बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपके व्यापार सफल हो जाता है और आप किसी भी विपद परिस्थिति में अच्छा प्रॉफिट निकाल पाते हैं। इसलिए आपको सही मायने में बिज़नेस कैसे करें के बारे में नॉलेज होनी चाहिए। आइये जानते हैं अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें।

  • एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया सोचिये 
  • अपने व्यापार प्लान को  तैयार करिये
  • अपने खुदके बिज़नेस का नाम दीजिए और रजिस्टर करिये
  • अपने फर्म को लीगल तौर पर पंजीकृत करिए
  • कोई एक बिज़नेस पार्टनर ढूंढिए (यदि ज़रूरी है तब)
  • एक ऑपरेटिंग टीम तैयार करिये
  • निवेश के लिए पैसा और फंड्स इकठ्ठा करिए
  • प्रमोशन और मार्केटिंग बजट बनाइए
  • अपने व्यवसाय के लिए कॉम्पिटिटिव इकोसिस्टम बनाए 
  • ज़रूरी होने पर लाइसेंस परमिट लीजिये
  • बिज़नेस ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी इम्प्लीमेंट करिये
  • फाइनेंसियल मैनेजमेंट प्लान बनाइये
  • खुद के कारोबार की मार्केटिंग शुरू करिये
  • अपना बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाएं

यह अपना खुद का बिज़नेस कैसे करते हैं के लिए शार्ट जानकारी थी। आगे के सेक्शन में हम आपको बिजनेस करने का तरीका के स्टेप्स को डिटेल्स में बताने जा रहे हैं।



बिजनेस करने का तरीका क्या होना चाहिए? (टिप्स & उपाय)

एक प्रसिद्ध कहावत है कि ‘मुर्ख व्यक्ति जो प्लान के साथ है’ वह ‘प्रतिभाशाली व्यक्ति जो बिना प्लान के है’ को आसानी से हरा सकता है। और यह बात सच भी है। इसलिए अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको एक प्रॉपर प्लान बनाना होगा और प्लानिंग के लिए आपको जानना होगा कि बिज़नेस शुरू करने के लिए कौनसी चीज़ों की जरूरत होती है। तो चलिए बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरी चीज़ों के बारे में जानते हैं।

1. कोई एक आइडिया जनरेट करिए

business karne ka tarika

बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज़ है एक आईडिया होना और यह आईडिया सबसे यूनिक होना चाहिए। आईडिया को सोचने के लिये यदि आप थोड़ा समय लेना चाहते हैं तो वो भी ले सकते हैं क्योंकि आपका तकरीबन सारा भविष्य ही इस बिज़नेस पर टिका होगा। आईडिया अगर मिल जाए तो ज़रा सोचें कि क्या ये मुमकिन भी है और इसमें प्रॉफिट कितना हो सकता है। इस तरह की बातों को आपको ध्यान में रखना चाहिए।

मै आपको बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आईडिया चुनने का ज़बरदस्त मॉडल बता रहा हूँ। इस मॉडल को “द गोल्डन सर्कल मॉडल” का एडिशन संकरण कहा जाता है जिसे Simon Sinek ने इंट्रोडूस किया था।

क्या (WHAT)आप क्या बना रहे हैं, आप किस चीज़ की शुरुआत कर रहे हैं।
क्यों (WHY)आप अपना बिज़नेस क्यों शुरू कर रहे हैं, अपने बिज़नेस शुरू करने का मकसद क्या है
किसके लिए (WHO)आप किसके लिए व्यापर स्टार्ट कर रहे हैं, क्या लोग आपके प्रोडक्ट खरीदेंगे, क्या मार्किट में आपके बुसिनेस के लिए स्थान है।
कैसे (HOW)आप खुद के व्यवसाय को कैसे आगे लेगर जाएंगे, क्या इसे प्रॉफिटेबल बना पाएंगे,

जब टेबल में दिए चारों चीजें क्लियर हो जाए तो आप अपने कोई भी बिज़नेस को बुलंदियों तक लेकर जा सकते हैं। इसके लिए आपके एफर्ट 60% तक कम हो जाएंगे और ग्रोथ और सक्सेस रेट 70% से ज़्यादा हो जाएगा।

आईडिया कैसे जेनरेट करते हैं;

  • सोचिये की क्या आपका रोजगार प्लान एकदम यूनिक है अथवा रेयर है। यह भी देखिए की क्या इसे स्टार्ट करना संभव है अथवा नहीं।
  • आप देखिये की आपको कौन सी चीजों में अधिक रूचि/इंटरेस्ट है
  • आपके आसपास के मार्केट/बाज़ार में किस व्यवसाय की कमी है इसकी रिसर्च करिए
  • क्या आप बाकी के लोगों से बेहतर प्राइस/सर्विस दे सकते हैं
  • ऐसी कौन सी चीज़ है जो लोगों को आसानी से नहीं मिल पा रहा है। या फिर जिसे खरीदने के लिए दूर जाना पड़ रहा है
  • क्या कोई चीज़ आपके इलाके में ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है अथवा डिलीवर नहीं हो सकती

यह सबसे पेंचीदा और समय लेने वाला स्टेप है। इसे क्लियर करने में आपका काफी टाइम लग सकता है। लेकिन यह कोई भी बिज़नेस शुरू करने का सबसे ज़रूरी और अहम स्टेप है। यह नहीं करेंगे तो आपका व्यापार असफल भी हो सकता है।

2. एक सफल बिज़नेस प्लान बनाएं

अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें

अपने आईडिया को सोचने के बाद आपको अपने बिज़नेस का प्लान बनाना होगा। आपको यह तय करना होगा कि किस तरीके से आप अपने बिज़नेस को एक उच्च स्तर पर ले जा सकते हैं। आपको जानना होगा कि आपके बिज़नेस में कितनी लागत लग सकती है और मार्किट में आपका बिज़नेस कितना ग्रो कर सकता है। अपने बिज़नेस से संबंधित मार्किट के बारे में भी आपको रिसर्च करनी होगी।

एक सफल और नया बिज़नेस प्लान बनाने का सही तरीका;

  • बिज़नेस की शुरुआत करने में आपकी कितना खर्चा लगेगा आपको पता होना चाहिए
  • यदि आप डिलीवरी अथवा ऑनलाइन व्यापार शुरू कर रहे हैं तो आपको वर्क स्पेस, शिपिंग का खर्चा, उत्पादन कॉस्ट, वर्कर्स की वेतन, ऑफिस रेंट इत्यादि के बारे में अच्छे से सोचना होगा
  • क्या आपको ज्यादा पैसों की लगत के लिए इन्वेस्टर की मदद लेनी पड़ेगी
  • आपके पास बैकअप प्लान होना चाहिए ताकि आप मंदी के समय को मात दे सकें
  • क्या आप अपने इस खुद के बिज़नेस से 40% से ऊपर प्रॉफिट मार्जिन रख पायेंगे। अगर 25-30% भी मेनटेन कर पायेंगे तो बढ़िया है

यद् रखिये बिज़नेस आईडिया तय करने के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा काम है क्योंकि आप यह कदम आपके पाने बिज़नेस को ज्यादा लाभकारी बनाने और पैसा कमाने में अहम भूमिका निभाएगा।

एक ज़रूरी बात: आपको अपने बिज़नेस प्लान बनाते समय मार्केट की क्षमता यानि कितने लोगों को आपकी प्रोडक्ट/सर्विस की ज़रूरत है इसके बारे में समझना होगा। इसके साथ कौन कौन से बाधाएं या रुकावटें आ सकतीं है आपको इसकी जानकरी होनी चाहिए।

3. आपका मार्केट प्लान ज़बरदस्त होना चाहिए

business kaise start karen in hindi

आज के समय में अपने बिज़नेस को बिना मार्केटिंग करे सफल देख पाना असंभव है। इसलिए मार्केटिंग के बारे में भी आपको प्लान बनाना होगा। आप देखें कि किस प्रकार के लोगों के लिए आपका बिज़नेस उत्तम हो सकता है। उन से संबंधित मार्केटिंग प्लान बनाएं। जैसे कि यदि मैं लिपस्टिक का बिज़नेस शुरू करने जा रहा हूँ तो 18 से 40 वर्ष की महिलाओं को टारगेट रखते हुए मार्केटिंग का प्लान बनाऊंगा।

सफल रोजगार के लिए मार्केट प्लान कैसे बनाए;

  • जब आप बिज़नेस प्लान बनाएंगे तो आपको व्यापार की लगत के बार में पता लग जायेगी, लेकिन इसके अलावा आपको कुछ पैसे मार्केटिंग के लिए रिज़र्व रखना है
  • अब आपके पास जितनी भी मार्केटिंग/प्रचार-प्रसार का बजट है उसके हिसाब से कोई सूटेबल एडवरटाइजिंग योजना बनाइये
  • अगर आपको धीरे-धीरे अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना है तो सोशल मीडिया पर फ्री में मार्केटिंग करिए। इससे आपको आर्गेनिक फ्री कस्टमर मिलेंगे जो आआगे चलकर आपके लॉयल ग्राहक बन सकते हैं।
  • यदि आप पास विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसा/बजट है तो आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, पेड ऐड्स, कमर्शियल शूट के बार में सोच सकते हैं। इस स्ट्रेटेजी से आप कम समय में ज्यादा कस्टमर ला पायेंगे।
  • मार्केटिंग में लोकेशन और टाइम का बड़ा महत्व होता है। ऐसे में आप केवल उसी वक़्त और उन्ही जगहों पर प्रचार करिए जहाँ आपके पोटेंशियल कस्टमर निवास करते हैं, यानि की आपके प्रोडक्ट यूजर की आयु, स्थान, समय कितनी/क्या हो सकती है।

मैंने मार्केटिंग बुक्स पढ़ी हुई है, और मुझे बखूबी पता है “जो दिखता है वही बिकता है”। आप Boat Headphones को जानते होंगे, इन्होने इस स्ट्रेटेजी से दिग्गज कंपनियों को मात दिया है।



4. पर्याप्त फाइनेंस प्राप्त करें

अपना बिजनेस कैसे शुरू करें

हम जब नया बिज़नेस शुरू करते हैं तो उसके लिए हमें पैसों की जरूरत होती है। यदि आपके पास पर्याप्त धन है तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपके पास पैसों की कमी है तो आपको अपने बिज़नेस के लिए फण्ड अरेंज करने पड़ेंगे। वरना अपर्याप्त मनी से आप खुद के बिज़नेस को सही तरीके से ग्रो नहीं कर पाएंगे।

आप फाइनेंस लेने के लिए इन जगहों से कांटेक्ट कर सकते हैं;

  • नजदीकी बैंक से बात करिये: आपके बिज़नेस के बारे में जानकर वह आपको लोन जरूर देंगे। परन्तु आपको उन्हें अपने व्यापर के बारे में बताना होगा। 
  • दोस्तों, रिश्तेदारों के पास जाइए: आपको केवल उनके पास जाना चाहिए जो रिलेटिव आपके ज़्यादा करीब हैं और आपके साथ हमेशा खड़े रहते है, आर्थिक और मानसिक रूप से।
  • इंवेटर्स की मदद लीजिये: अगर बैंक और करीबी से लिया हुआ पैसा आपके व्यवसाय के लिए पर्याप्त नहीं हो रहा हो तो आप बड़े इन्वेस्टर, बिज़नेस टाइकून, आमिर लोग से संपर्क कर कर सकते हैं। इस तरह के लोग नए बिज़नेस को काफी सपोर्ट करते हैं।
  • एंजेल इन्वेस्टर और वेंचर कैपिटलिस्ट ढूंढिए: यदि आप बड़ा व्यापार शुरू कर रहे हैं तो आपको ज़्यादा-से-ज़्यादा फंड्स की रिक्वायरमेंट पड़ेगी। ऐसे में आप बड़े स्तर वाले  निवेशकों को तलाशिए, ये लोग आपको पैसे देने के  बिज़नेस का कुछ इक्विटी/हिस्सा लेते हैं।
  • क्राउड फंडिंग के बार मे सोचिए: यह एक वेबसाइट होती है जो फण्ड इकड्डा करने में आपकी मदद करती है। यह पैसा बिलकुल इंटरेस्ट फ्री होता है क्योंकि लोग आपके बिज़नेस से प्रभावित होकर पैसा देते हैं। इससे आपकी शुरुआती कस्टमर बेस भी बढ़ती है।

आपको बता दूँ कि बहुत सारे बैंक और संस्थान स्टार्टअप लोन प्रोवाइड करते हैं। या फिर आप चाहें तो किसी अच्छे तुरंत लोन देने वाले ऐप्स कि मदद से भी काफी कम ब्याज दर पर इन्स्टेन्ट लोन प्राप्त कर सकते हैं। ये मोबाईल लोन ऐप पर्सनल और बिजनस दोनों प्रकार के लोन ऑफर करते हैं।

5. अपने व्यवसाय का अचूक माहौल बनाएं

बिजनेस करने का तरीका हिंदी

आज के समय में बिज़नेस में केवल वही व्यक्ति सफल हो पाता है जो अपने बिज़नेस को एक प्रोफेशनल तरीके से रन कर रहा हो। और एक प्रोफेशनल बिज़नेस में जरूरी है इन्फ्रास्ट्रक्चर। अपने बिज़नेस के लिए एक ऑफिस बनाएं, शुरुआत में इसे आप अपने घर में भी बना सकते हैं। साथ ही साथ अपने बिज़नेस से संबंधित जरूरी Equipments खरीदें और एक रिकॉर्ड सिस्टम भी बना लें जिसमें आपके बिज़नेस के संबंधित सारा डाटा जमा रहे।

बिज़नेस इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे बनाते हैं;

  • इक्विपमेंट्स और संसाधन: अगर आपको अपने बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए इक्विपमेंट्स की ज़रूरत है तो उन्हें सबसे पहले खरीद लीजिये। जैसे कि कंप्यूटर, मकेनिकल चीजें इत्यादि। फण्ड काम पड़ रहे हैं तो लीज पर भी ले सकते हैं।
  • ऑफिस सेटअप: बहुत से ऑफलाइन कारोबार को घर से ऑपरेट नहीं किया जा सकता, इसलिए यदि संभव है तो आप रेंट पर ऑफिस ले सकते हैं। आपके बिज़नेस कार्यालय का साइज उतना ही रहे जितना ज़रूरी है वरना आपकी किराया बढ़ सकती है। लोकेशन का भी ध्यान रखिए।
  • हिसाब-किताब सिस्टम बैठाएं: किसने/किससे कब और कितना माल/सामान ख़रीदा, कितना बकाया है इत्यादि का रिकॉर्ड रखना बेहद ज़रूरी है। इसे मैनेज करने के लिए आप CRM अथवा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की सहायता ले सकते हैं।

इसके अलावा आपको इन्वेंटरी मैनेजमेंट का बेहद अच्छे से ध्यान रखना होगा। ताकि आपका सामान आउट ऑफ़ स्टॉक नहीं हो और आपका सामान बर्बाद होने से भी बचे। यह किसी भी प्रोडक्ट बेस्ड व्यापार का सबसे पेंचीदा, महत्वपूर्ण और टाइम टेकिंग काम होता है।

6. अपना कस्टमर/यूजर बेस तैयार करिए

business kaise kiya jata hai

अपने ऑफिस के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बाद आपके लिए महत्त्वपूर्ण और मुश्किल कदम है कस्टमर बेस बनाना। आपको नए कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ना होगा जिसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के पैंतरे अपनाने होंगे। हर उस जगह जाना होगा जहां पर आपको नए कस्टमर्स मिल सकते हैं और पुराने जो कस्टमर हैं उन्हें अच्छी सर्विसेज प्रदान करके उनका विश्वास प्राप्त करना होगा। इसके लिए आपको अच्छी कस्टमर स्किल्स को अपनाना चाहिए।

खुद के बिज़नेस के लिए लॉयल ग्राहक बनाने के तरीके;

  • अवेयरनेस प्रोग्राम: स्टार्टिंग में आपको छोटे लेवल पर मार्केटिंग करनी है। जैसे कि अपने मार्केट के आसपास के लोगों को आपके बिज़नेस, दुकान या प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना।
  • एक वेबसाइट बनाये: आज की तारीख में बिज़नेस को ऑनलाइन प्रेजेंट करना बेहद ज़रूरी है। वर्ण कोरोना जैसी किसी विपद स्थिति में मंदी और काफी नुकसान का सामना झेलना पड़ सकता है। आप वेबसाइट खुद से भी बना सकते हैं, यह बिलकुल आसान है।
  • पब्लिक रीलैशन और मार्केटिंग: अपनी बजट के अनुसार आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से ऐड्वर्टाइज़ कर सकते हैं। वही अपने नए बिज़नेस को पहचान देने के लिए आप PR पर भी फोकस कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के कुछ सैम्पल्स वितरण करना होगा ताकि लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में अच्छी बाते करें।
  • नेटवर्किंग का सहारा लीजिये: आप स्कूल/कॉलेज/कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं। आप सेमिनार, बिज़नेस मीटिंग्स इत्यादि अरेंज कर सकते हैं। लेकिन इस तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम वही जहाँ अधिकतम कस्टमर मिलने की सम्भावना हो।
  • कस्टमर सर्विस स्किल पर ध्यान दें: मार्केटिंग में कस्टमर को गॉड बोलै जाता है। इसलिए आपका ग्राहक कितना भी पेंचीदा, नहीं समझने वाला, खड़ूस हो आपको उनसे शांत स्वाभाव से हसंकर बात करना है।  भी कभी भी चिड़चिड़ा नहीं होना है चाहे कस्टमर गलत ही क्यों न हो।

इसपर अमल करिये: बिज़नेस और दुकान आये दिन खुलते रहते हैं लेकिन सर्वाइव वही लोग कर पाते हैं जिनको कस्टमर को आकर्षित करने आता है जो कस्टमर से हमेशा प्या से बाते करते हैं. यह एक साइलेंट मार्केटिंग है ज़्यादा कस्टमर एक्वायर करने के लिए।



7. पेमेंट और लेन-देन सिस्टम चुनिए

कारोबार, व्यवसाय और व्यापार कैसे स्टार्ट करें

कस्टमर और व्यवसायी के बीच में डील का सबसे अंतिम चरण होता है पेमेंट करना। अपने ग्राहकों के लिए पेमेंट के लिए हर सहूलत की व्यवस्था आपको करनी चाहिए। आजकल ऑनलाइन ज़माना है और ऑनलाइन भुगतान की मांग आजकल बहुत बढ़ रही है इसलिए ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का सेटअप करें और पेमेंट के बाद ग्राहकों को इनवॉइस जरूर दें। भुगतान के संबंधित कस्टमर को कोई भी प्रॉब्लम आती है तो उसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करें।

कस्टमर से उधार-रहित पेमेंट लेने के तरीके;

  • पेमेंट इग्नोर मत करिये: यदि आप लेट पेमेंट लेने लग जाएंगे तो इससे आपके वर्किंग कैपिटल में बाधाएं आने लगेंगी। इसलिए आप कस्टमर/रिटेलर/व्होलसेलेर को इनवॉइस दीजिये। जितना जल्दी हो सकते अपना पैसा वसूल करिये, आपको उन्हें रिमाइंडर देने के लिए मोबाइल ऐप या सॉफ्टवेयर का सहारा ले सकते हैं।
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड एक्सेप्ट करिए: डिजिटल इंडिया के दौर में आजकल काम लोग कैश में भुगतान  हैं। इसलिए आपको ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए POS मशीन रखनी चाहिए। नहीं तो लोग ATM से पेमेंट करने के बहाने बकाया छोड़ देंगे।
  • UPI पेमेंट लेना शुरू करें: अभी तो सबसे ज़्यादा पेमेंट पेटीएम, फोनपे, गूगलपे जैसे UPI ऐप के ज़रिये ही हो रहा है। ऐसे में आपको भी एक आल-इन-वन QR कोड स्कैनर रखना चाहिए।

यदि आप सारे पेमेंट ऑनलाइन लेते हैं तो आपको GST के बारे में भी ध्यान रखना पड़ेगा। भारत सरकार ने प्रोडक्ट केटेगरी के हिसाब से GST रेट निर्धारित किया हुआ है। आपको बता दूँ की कई दुकानदार GST कटने के चक्कर में ऑनलाइन पेमेंट लेने से कतराते हैं।

खुद का बिजनेस क्या करें 2024 | अपना बिजनेस कैसे शुरू करें (बेस्ट आइडियाज)

बिज़नेस के फंडे समझने के बाद कोई व्यक्ति/महिला अपना खुद का व्यापर की शुरुआत कर सकते हैं। आज के डिजिटल दौर में आप अपनी शिक्षा, सूझ-बुझ और स्किल के आधार पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से व्यापार कर सकते हैं। यहाँ पर नीचे हम आपको ना के बराबर पैसा निवेश करने वाले बिज़नेस आईडिया बता रहे हैं।

1. ब्लॉग्गिंग ऐज बिज़नेस

अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा व्यापार है जिसे कोई भी किसी भी उम्र में बिज़नेस के रूप में शुरू कर सकता है। इंडिया  लाखों ब्लॉगर हैं जो ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस करके घर बैठे लाखों-करोड़ो रुपये कमा रहे हैं। वो भी ना के बराबर पैसा इन्वेस्ट करके। यही कारण है कि हमने ब्लॉग्गिंग को बिना इन्वेस्टमेंट वाले घर बैठे कौन सा बिजनेस करें लिस्ट में शामिल किया है।

दरअसल ब्लॉग्गिंग कर करना एक प्रकार वेबसाइट बनाना होता है इसपर इन्फॉर्मेशनल, कमर्शियल, ट्रांसक्शनल इत्यादि टाइप के आर्टिकल लिखते हैं और लोग आपके कटेंट को पढ़ते हैं तो इससे आपकी अर्निंग होती है। लेकिन इसलिए आपको अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करना पड़ता है।

ब्लॉग मोनेटाइज करने के संसाधन;

इन सभी मेथड में से ब्लॉग  ज़रिये मनी अर्न करने के लिए गूगल एडसेंस प्रोग्राम सबसे आसान और बेहतर तरीका है। इससे आप प्रति 1,000 पेजव्यू ट्रैफिक पर 5-15 डॉलर यानि 400 रुपये तक कमा सकते हैं। यदि आप हर दिन 10-हज़ार ट्रैफिक लाते है तो आप आराम से $50-150 कमा सकते हैं।

बेस्ट आइडियाज: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

2. एफिलिएट मार्केटिंग का व्यापार

एफिलिएट मार्केटिंग इंडस्ट्री काफी तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रही है। यदि आप ब्लॉगिंग के साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी  आपकी कमाई 10 गुना तक बढ़ जायेगी। आज की डेट में पैसा लगाए बिज़नेस शुरू करने के लिए यह एक बेस्ट ऑनलाइन व्यवसाय हो सकता है।

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब अपने यूनिक लिंक से किसी दूसरे के प्रोडक्ट/सर्विस को सेल करवाकर कमीशन प्राप्त करना होता है। कमिशन का रेट फिक्स, फ्लेक्सिबल या परसेंटेज के तौर पर हो सकता है।

उदाहरण के लिए, माना आपने किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाया कीमत 2000 रुपये थी और वह कंपनी हर सेल के 10% कमीशन देती है तो ऐसे में आपकी अर्निंग 200 रुपये होगी।

सबसे बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम्स;

  • Flipkart Affiliate
  • Amazon Associate
  • CPALead Program
  • ClickBank India
  • Admitad Affiliate

इसके अलावा आप डायरेक्ट किसी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल में कंपनी का नाम के आगे Affiliate लिखकर सर्च करना है। जैसे की Upstox Affiliate और WinZO Affiliate इत्यादि।

3. सिलाई की काम का कारोबार

business start kaise kare

यह पुरुषों, महिलाओं, लड़कियों और हाउसवाइफ सबसे लिए बेहतर और सुलझा हुआ बिज़नेस है। क्योंकि इसके आपको लोगों को मैनेज करने और बिज़नेस मंदी को सँभालने में काफी आसानी होता है। अगर आप या आपके परिवार में कोई आदमी घर बैठे सिलाई का काम करता हैं तो आप इसे अपना रोजगार बना सकते हैं।

सिलने का वर्क में लेबर कॉस्ट और इंवेस्टमनेट दो कम है और इन्वेंटरी मैनेजमेंट की भी कोई दिक्कत नहीं है। यहाँ तक की आपको कस्टमर लेन के लिए भारी भरकम मार्केटिंग भी नहीं करनी है। बस आपके दोस्त, आस-पड़ोस और एरिया के लोग आपके इस बिज़नेस के बार में जान जाएँ।

आपको यह भी बता दूँ की एक व्यक्ति सिलाई का काम करके महीने में 15-35 हज़ार तक कमा सकता है।  ऐसे यदि आप स्मार्ट बिजनेस करने का तरीका लगाकर पांच लोगों को रख लेते हैं तो आपकी मासिक प्रॉफिट ₹60 हज़ार के पार होगी, वो भी काफी कम लागत में।



4. डाटा एंट्री का काम

जब 4G नहीं आया था तभी से डाटा एंट्री काम की डिमांड चलती आ रही है। मगर अब जब इंटरनेट का दौर आ गया है तो आप इसे  भी कर सकते हैं और हर माह औसतन 18,000 रुपए की कमाई सकते हैं। इस चीज़ को ऑनलाइन कोई भी व्यक्ति, महिला और स्टूडेंट भी कर सकते  हैं।

असल मायने में डाटा एंर्टी कोई बिज़नेस नहीं है मगर यह कोई बढ़िया व्यापार से कम भी नहीं है क्योंकि यह सबसे सरल, आसान और सुविधजनक है। इसके साथ-साथ इससे होने वाली कमाई भी अच्छी खासी है।

अगर हम बात करें इस काम को ढूँढने के बारे में तो आज कई कंपनिया यह काम वर्क फ्रॉम होम के रूप में ऑनलाइन प्रोवाइड करवा रही हैं। इसके अलावा ऐसी भी कंपनी हैं तो परमानेंट जोइनिंग से पहले आपको डाटा एंट्री की ट्रेनिंग भी देती हैं। मै आपको बता दूँ की डाटा एंट्री एक बिना पैसा लगाये कमाने वाला बिज़नेस है, यानि कि इसे आप बिना इन्वेस्टमेंट के ज्वाइन कर सकते हैं।

5. इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग का बिज़नेस

business karne ka tarika

सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मिलकर इंडिया में लाखों इन्फुलेंसर हैं जो प्रतिमाह 2-लाख रुपये से ज़्यादा, हजारों ऐसे हैं तो प्रत्येक महीने ₹10 लाख से अधिक और सैकड़ों ऐसे हैं जो 20 लाख या उससे भी ज़्यादा अर्निंग कर रहे हैं। क्योंकि आज की तारीख में इन्फ्लएंसिंग इंडस्ट्री एक घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस बन चूका है।

यदि आपके अंदर कोई भी छोटी या बड़ी स्किल/हुनर है तो उसे अपने तक सिमित मत रखिये, इसे पूरी दुनिया के साथ शेयर करिये। बदले में आपको काफी ज़्यादा पैसे और पॉपुलैरिटी दोनों मिलेंगे। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना है  रेगलर बेस पर अपने स्किल से रिलेटेड कंटेंट डालना है।

इसे आपको एकदम सीरियस बिज़नेस के रूप में लेना है क्योंकि YouTube, इंस्टाग्राम, Facebook, ट्विटर जैसे Platform पैसा कमाने के ज़रियों की कोई कमाई नहीं है। आप इसे लगातार शिद्दत के साथ करते रहेंगे तो एक समय आएगा जब लोग आपके फैन बन जाएंगे, ब्रांड्स आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे, आप खूब मनी कमा पाएंगे।

6. फ्रीलांसिंग का अपना व्यापार

यदि आपके अंदर कोई भी स्किल है तो आपको आज ही फ्रीलांसिंग बिज़नेस स्टार्ट करने के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि पिछले पांच सालों में फ्रीलांस इंडस्ट्री हर साल 20% से ज़यादा तेजी से ग्रो किया है और आगे और भी तेजी से ग्रो करने वाला है।

अगर आपके पास ये स्किल्स है तो यक़ीन  मानिये आप इस ऑनलाइन व्यापर से बहुत कमाने वाले हैं;

  • कंटेंट राइटिंग करना 
  • ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • वेबसाइट बिल्डिंग स्किल
  • ऐप और वेब डेवलपमेंट
  • सोशल मीडिया मैनेजमेंट स्किल

दरअसल फ्रीलांसिंग  का मलतब ही होता है काम करना, यानी की आपके ऊपर कोई बॉस नहीं होता है। साधारण  कहूं तो आप किसी एक काम करने के बदले में फीस चार्ज करते हैं और इसी से आपकी कमाई होती है। आप फ्रीलांसिंग बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए Fiverr, Upwork, Freelancer.com और Truelancer जैसे टॉप साइट पर अपना Portfolio बना सकते हैं।

मेरी पर्सनल गाइड,

देखिये इस ऑनलाइन बिज़नेस की शुरू आप अकेले ही काम करेंगे। जब आपके ज़्यादा क्लाइंट बन जाएंगे तो आप  बैठा सकते हैं। आपको काम ज़्यादा मिलेंगे और  पुरे होंगे  इनकम लगातार बढ़ती रहेगी। इस व्यवसाय से आप मासिक 50 हज़ार से लेकर 5 लाख से ज़्यादा अर्निंग हैं।



7. यूट्यूब पर बिज़नेस शुरू करिये

बिजनेस का चुनाव कैसे करें

यूट्यूब से पैसा कमाने के बारे में लगभग इंडिया के अधिकांश लोग जानते हैं इसलिए मुझे इसके बारे में ज़्यादा बताने की ज़रूरत नहीं है। बस आपको  दूँ की आप इससे 1 दिन में 1 लाख रुपये और इससे भी ज़्यादा कमाई कर हैं। आज यूट्यूब लाखों इंडियन लोगों का घर चलाने और अपने सपने को पूरा करने का जरिया बन चूका है।

मै आपको कुछ टॉपिक सजेस्ट करूँगा जिसमे यूट्यूब ज़्यादा पैसा देता पैसा देता है;

  • बिज़नेस से सम्बंधित चैनल 
  • मेक मनी आईडिया
  • शेयर मार्केट
  • होस्टिंग और ब्लॉग्गिंग
  • क्रिप्टो करेंसी
  • पर्सनल फाइनेंस चैनल

इसके अलावा ऐसे कई यूट्यूब चैनल खोलने के आईडिया हैं जिनमे काफी अच्छे पैसे मिलते हैं, मगर इनमे कम्पटीशन भी काफी ज़्यादा देखने को मिलेगा। इसलिए पहले आप YouTube Short डालना स्टार्ट करेंगे फिर जब ग्रो करने लगे तो लम्बे वीडियो डालना शुरू कर दें।

8. घर बैठे पैकिंग का काम

बिजनेस कैसे करें

यह एक ऐसा बिजनेस करने का उपाय है जिसे किसी भी क्षेत्र, स्थान, गाँव अथवा शहर से किया जा सकता है। यहाँ तक की इसे  कोई भी आदमी और औरत कर सकती हैं। आजकल तो ऐसी बहुत सी मनुफैक्टर करने वाली कम्पनियाँ है जो घर बैठे पैकिंग का काम करने का मौका दे रही हैं।

आपको बता दूँ की यह एक बिज़नेस भी है जिसमे वर्क और अवधि के हिसाब से पेमेंट मिलता है। मान लिया आपको बिंदी पैकिंग करना आता आपको बिंदी कंपनी से कांटेक्ट कर सकती हैं। वे लोग आपको प्रति पैकिंग अथवा महीने के हिसाब से तनख्वाह देंगे।

इसके अलावा कोई और टाइप का पैकेजिंग करना आता है तो मैंने घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा पर एक डेडिकेटेड आर्टिकल लिखा है। आप इसे जानकर एक हफ्ते में अपना कारोबार शुरू कर।

9. कंटेंट राइटिंग का अपना बिज़नेस

Business kaise karte hain

 इस घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस की ग्रोथ उसी वक़्त शुरू हो गया था जब इंडिया में पहला लॉकडाउन लगा था। आज की बात करें तो 90% कंटेंट राइटर महीने के 30,000 रुपये से ज़्यादा कमा रहे हैं। यदि आप इसे अपना खुद का बिजनेस बना लेंगे तो आने वाले 1 साल में आपको प्रतिमाह 2-3 लाख रुपये कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।

आइये इसका रेट जानते हैं, फ़िलहाल हिंदी राइटर की शुरुआती प्राइस 20 पैसे प्रति शब्द होती है वहीं इंग्लिश राइटर की 30 पैसे प्रति शब्द होती है। आगे चलकर यही फीस क्रमशः 1 रुपये और 5 रुपए प्रति वर्ड हो जाती है जिसे हम PPW यानि “पैसा पर वर्ड” कहते हैं।

कंटेंट राइटिंग का अपना खुद का बिजनेस कैसे करें?

शुरुआत में आप सभी टॉप फ्रीलान्स वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं या फिर  चाहें तो अपनी मनपसंद केटेगरी की ब्लॉग अथवा कंपनी की साइट पर जाकर डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं। आसानी से काम पाने के लिए आपको आर्टिकल सैंपल दिखाना होगा जिसे आप पहले से ही लिखकर रख सकते हैं।



10. डांस क्लास का व्यवसाय

यदि किसी टाउन/शहर के डांसर लड़के और लड़कियों को बिज़नेस करना है तो उनके डांस क्लास चलाना सबसे बेहतरीन और प्रॉफिटेबल अपना रोजगार साबित होगा। इससे उनके डांसिंग और ढेरों पैसे कमाने के सपने भी पुरे हो सकते हैं। क्योंकि इस व्यापार में असीम स्कोप और बहुत पैसे हैं।

आपको डांस स्टूडियो का अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले एक सटीक प्लान बनाना होगा जिसमे क्लास लोकेशन, सब्सक्रिप्शन फीस, स्टूडियो कॉस्ट, प्रॉफिट मार्जिन इत्यादि सबसे अहम हैं। अगर इनकम की बात करें तो आप इससे मात्र दो वर्षों भीतर ₹5-लाख तक का Revenue Generate कर सकते हैं।

अब बात आती है, डांस क्लास बिजनेस करने का तरीका;

  • पहले डांसिंग में अपना नाम बनाए
  • डांस क्लास में आपकी रोल क्या होगी यह तय करिये
  • अपने डांस स्टूडियो का बिज़नेस प्लान तैयार करिये
  • एक बढ़िया लोकेशन चुनिए
  • अपने स्टूडियो का इंटीरियर और एक्सटेरियर सेटअप करिए
  • स्टाफ की ज़रूरत है तो रख लीजिए

इतना सब करने के बाद आप अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं। आपको मार्केटिंग करने की ज़रूरत तब तक नहीं पड़ेगी जब तक आपकी स्टूडियो की कैपेसिटी ख़त्म नहीं हो जाती। मार्केटिंग का काम आपके आधे स्टूडेंट्स ही कर देंगे।

11. बाइक रिपेयरिंग का बिज़नेस

मेरे दोस्त का एक दोस्त है जिसने 8 महीने बाइक रिपेरिंग गेराज में काम किया और अब उसने अपना खुद का बाइक मरम्मत बिज़नेस स्टार्ट कर दिया है। कमाल की बात यह है की फ़िलहाल उसके पास रोजाना 30 से ज़्यादा लोग अपनी मोटरसाइकिल कराने के लिए आते हैं जिससे वह महीने में तक़रीबन ₹35-45 हज़ार कमा लेता है। उसकी कमाई हर महीने बढ़ ही रही है और उसने कुछ लोगों को भी काम पर रख लिया है।

यह काम टाउन और गाँव के इलाकों के लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। आपको यह रोजगार शुरू करते समय ऐसे लोकेशन को चुनना है जहाँ गाड़ियों का आना जाना ज़्यादा रहता है और वहाँ पर बाज़ार भी है। ऐसे में बाइक वाले लोग रुकेंगे और यदि उनकी बाइक में कोई समस्या है तो वे ठीक कराने के लिए आपके पास आएंगे।

सबसे महत्वपूर्ण बात, आपको बाइक रिपेयर ब्यापार शुरू करने से पहले मोटरसाइकिल की मरम्मत करनी आनी चाहिए। इसके लिए शुरुआत में आपको दूसरे के गेराज/दुकान या बाइक एजेंसी में काम करना और सीखना होगा। जैसा की मेरे म्यूच्यूअल फ्रेंड ने किया।

12. स्टॉक मार्केटिंग कंसल्टिंग का व्यापार

स्टॉक मार्किट के विश्व भर के लोग पैसे कमा रहे हैं। यहाँ तक की कई व्यक्ति मामूली अमाउंट इन्वेस्ट करके 1 दिन में 20,000 रुपए तक या उससे ज़्यादा निकाल रहे हैं। लेकिन आपको इसमें इन्वेस्ट करके नहीं बल्कि सलाहकार बनकर इस व्यापार से मनी अर्न करना है।

कौन होते हैं शेयर मार्केट सलाहकार?

स्टॉक एडवाइजर का काम होता है किसी कंपनी का स्टॉक/शेयर खरीदने और बेचने की सलाह देना। एक आम आदमी जिसे स्टॉक मार्केट के बारे में कम ज्ञान है मगर वह इसके अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहता है तो ऐसे में स्टॉक मार्केट कंसलटेंट उनसे सजेस्ट करेंगे की उसको कौन सा शेयर बाई करना चाहिए।

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने इस तरह की कारोबार की शुरुआत की हुई है और मासिक/वार्षिक फीस लेकर रोजाना ₹10,000 से अधिक कमा रहे हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको स्टॉक मार्केट का डीप ज्ञान लेना होगा। इसके लिए आप यूटुब अथवा कोर्स परचेस कर सकते हैं।



13. फिटनेस ट्रेनिंग का खुद का बिज़नेस

बिजनेस कैसे करें

मेरे कई दोस्त हैं जिनको बॉडी बिल्डिंग का बड़ा शौक है और वे लोग हर दिन जिम  जाते हैं। उनमे से एक-दो ने तो बढ़िया बॉडी भी बना लिया है। इस प्रकार के फिटनेस फ्रिक लोगों के लिए फिटनेस ट्रेनिंग का बिज़नेस खोलकर पैसा कमाने से बेहतर और कोई दूसरा तरीका नहीं है।

अगर आप इस केटेगरी में आते  हैं तो आप एक जिम खोलकर, ऑनलाइन वीडियो बनाकर, ऑफलाइन ट्रेनिंग करवाकर लोगो को फिटनेस ट्रेनिंग दे सकते हैं। यह एक काफी प्रॉफिटेबल और आगे बढ़ने वाला व्यापार है, क्योंकि कोविड-19 के बाद काफी ज़्यादा लोग अपने फिटनेस पर ध्यान देने लगे हैं।

आपको पता होना चाहिए की बेसिक वेट ट्रेनिंग की मासिक फीस 3,500 रुपए से शुरू होती है। यह फीस फिटनेस गोल अनुसार ज़्यादा भी होती है। यदि आप शुरुआत में 20 लोगों को बेसिक ट्रेनिंग दे रहे हैं तो आपकी महीने की कमाई ₹70,000 या उससे अधिक होगी।

14. ब्राइड ग्रूमिंग का कारोबार

क्या आपको पता है कि इंडिया में हर साल 10 मिलियन यानि 1 करोड़ के आसपास शादियां होती हैं। जिनमे से 80% मैरिज हिन्दू वेडिंग होती हैं। अब आप ये बताइये की ऐसी कौन सी दुल्हन है जिसको बिना सजाये अथवा मेक-अप किये मंडप में लाया जाता है। ऐसा 1% से भी कम मामले में होता है।

अगर आप छोटे शहर अथवा ग्रामीण इलाके से बिलोंग करते हैं तो आप लकी हैं। आपको ब्राइड ग्रूमिंग बिज़नेस स्टार्ट करने के बारे में सोचना चाहिए। लैकमें सैलून वाले तो एक ब्राइड को ग्रूम करने का ₹25,000 तक चार्ज करते हैं। चुकी आप छोटे टाउन में यह बिज़नेस चला रहे हैं तो आपको 1,500 से लेकर 3,500 रुपये प्रति दुल्हन सजावट की मांग कर सकते हैं और लोग आराम से यह मामूली फीस देने के लिए तैयार हो जाएंगे।

15. मास्क बनाने का घर बैठे बिज़नेस

एक मास्क बनाने का खर्चा 6-10 रुपए और इसे बेचने की प्राइस 20-30 रुपए के आसपास है। तो में आपकी प्रॉफिट मार्जिन 50% से ऊपर है यानि की आप ₹1 लगाकर ₹2 कमा रहें हैं। इस हिसाब-किताब को देखकर आपको इस बिज़नेस को करने का फायदा समझ आ गया होगा। 

क्यों करें मास्क बनाने का कारोबार?

  • इसमें प्रॉफिट परसेंटेज 100% से ऊपर है
  • यह बिलकुल आसान बिज़नेस है
  • कोविड अथवा कोरोना काल के बाद लगातार मास्क बिक रहे हैं
  • इसमें कमाई अच्छी है
  • इसे सेल करना काफी आसान है
  • मास्क मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस घर से भी कर सकते हैं
  • इसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाली है

मास्क बनाने समय आपको इसकी क्वालिटी का अच्छा ध्यान रखना होगा, तभी आप मार्केट में अपना दब-दबा बना सकते हैं। आप अपने मास्क को थोक-विक्रेता, रिटेलर, मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में डिस्ट्रीब्यूट कर हैं।



16. ऑनलाइन सेलर का व्यापार स्टार्ट करिए

अगर आप एक खुदरा या थोक विक्रेता हैं अथवा बनना चाहते आप अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन मॉर्केट बेचने के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भी बेच सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर केवल एक सेलर अकाउंट बनाना होता है।

इंडिया की बेस्ट ऑनलाइन सेलर फैसिलिटी देने वाली साइट्स;

  • Amazon.in
  • Flipkart
  • Meesho.com
  • Myntra
  • IndiaMart

आप चाहें तो फुल टाइम ऑनलाइन सेलर का बिज़नेस कर सकते हैं। ऐसे बहुत से छोटे टाउन के ऑनलाइन सेलर्स हैं जो हर दिन हज़ारों ऑर्डर्स प्राप्त करते हैं और महीने में ₹2,00,000 के आसपास प्रॉफिट बुक कर रहे हैं।

आपको बताता चलूँ की आपको सेलर अकॉउंट बनाने और ऑनलाइन सामान बेचने का व्यापार स्टार्ट करने के लिए GST नंबर की ज़रूरत पड़ेगी। बाकी पिकअप, पैकेजिंग और डिलीवरी का काम आपकी सेल्लिंग साइट ही देखती हैं। आपको बस अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग और प्राइसिंग पर ध्यान देनी होगी।

17. ब्रांड मैनेजमेंट बिज़नेस

जब से प्राइम मिनिस्टर ने आत्मनिर्भर भारत का ऐलान किया है तभी हर दिन कोई-न-कोई नया स्टार्टअप शुरू होने लगा गया है। ऐसे में इन Startup Business को अपने Brand को Promote करने की ज़रूरत पड़ती है ताकि जल्द से जल्द लोग इनके बारे में जाने और इनके प्रोडक्ट/सर्विस का इस्तेमाल करें।

अगर आप एक ब्रांड मैनेजमेंट एजेंसी खोलने का बिज़नेस शुरू करेंगे तो मेरा भरोसा करिये भविष्य में आपको बहुत लाभ मिलने वाला है। क्योंकि अभी तो स्टार्टअप का बूम आ रहा है और 90% से ज़्यादा बिज़नेस सटीक मार्केटिंग के पीछे भाग रहे हैं। आप ब्रांड मैनेजमेंट वाला खुद का अपना रोजगार शुरू करने इनके प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।

ब्रांड मैनेजिंग का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू किया जाता है?

  • इस व्यवसाय में आपको ब्रांड के सोशल मीडिया प्रजेंस को बढ़ाना होता है
  • ब्रांड्स के लिए कौन सी मार्केटिंग सही रहेगा यह निर्णय आप लेते हैं
  • इनके सोशल प्रोफाइल को मैनेज आप करते हैं
  • ब्रांड के लिए कौन सा कंटेंट कब बनाना और प्रमोट करना यह तय आप करेंगे
  • इनकी मार्केटिंग के लिए YouTuber और Influencer का चयन और Contact आपको करना है

चुकी इसमें कमाई काफी ज़्यादा है इसलिए यदि आपको यह ऑनलाइन बिज़नेस करना है तो आप एक इंस्टाग्राम, मौज ऐप, फेसबुक, जोश ऐप प्रोफाइल बनाएंगे अपने बिज़नेस के नाम पर। फिर आपको इसपर फॉलोवर बढ़ाने होंगे ताकि ब्रांड आपके ऊपर ट्रस्ट कर सके।

यह बिज़नेस कोई भी व्यक्ति कर सकता है बस उसको कम-से-कम 6 महीने सिखने और प्रैक्टिकल करने में समय देना होगा है। आप सोशल मीडिया और ब्रांड मैनेजमेंट का ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं, इसमें आपको सभी छोटी-छोटी बातों को बारीकी से सिखाया जाता है।

एक्स्ट्रा प्रॉफिटेबल व्यापार जिनकी शुरुआत आप कर सकते हैं:-

  • फेसबुक वाच और रील्स
  • ड्राप-शिपिंग
  • ईकॉमर्स बिज़नेस
  • ईबुक और कोर्स सेल्लिंग
  • ऐप डेवलपिंग व्यवसाय
  • वेबसाइट बिल्डिंग
  • वेब होस्टिंग रेसलिंग
  • ऑनलाइन रेसलिंग व्यापार
  • इमेज स्टॉक फोटोग्राफर
  • NFT बनाना और Sell करना
  • वीडियो/ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन
  • मार्केटिंग एजेंसी
  • सोशल मीडिया प्रोफाइल मैनेजमेंट
  • लिंक्ड-इन प्रोफाइल ऑप्टिमाइजेशन

नया बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

उपरोक्त बताई गई जानकारी को पढ़कर यदि आपने अपना कोई बिज़नेस शुरू करने का मन बना लिया है तो उसके लिए आपको मैं कुछ टिप्स देना चाहता हूं जोकि बिज़नेस के दौरान आपके काम आएंगे और अपने बिज़नेस को बेहतर बनाने में आपकी मदद भी होगी। यह बिज़नेस कुछ इस प्रकार हैं:-

  1. इस बात को समझ लें कि शुरुआत से ही आपको अच्छा मुनाफा नहीं होने वाला है बल्कि एक अच्छा बिज़नेस धीरे धीरे स्पीड पकड़ता है। इसलिए फल की चिंता ना करते हुए आपको मेहनत करनी चाहिए और धैर्य रखना चाहिए।
  2. अपने बिज़नेस के लिए जब आप नाम, लोगो और स्लोगन आदि तय कर रहे हों तो इसके बारे में लोगों से सलाह जरूर लें।
  3. आपके पहचान के लोग जो पहले से ही बिज़नेस चलाते हैं उनसे बिज़नेस के बारे में राय जरूर लें।
  4. यदि आपके पास निवेश के लिए पूंजी नहीं है तो अपने पेरेंट्स, भाई-बहन, दोस्तों और शुभ चिंतकों से मदद मांगकर देखें। कोई ना कोई आपकी मदद जरूर करेगा।
  5. यदि आप नए एम्प्लॉई को काम पर रखने जा रहे हैं तो उन्हें ट्रेनिंग देना ना भूलें ताकि काम करने के लिए वह कम्फर्टेबल महसूस कर सकें।
  6. अपने बिज़नेस का प्लान करते समय एकदम यूनिक और सिंपल कुछ सोचें जिससे लोग आपके बिज़नेस के दीवाने हो जाएं।

बिज़नेस स्टार्ट सम्बंधित FAQs

इस भर में मै आपको बिज़नेस करने का तरीका अथवा अपना खुद का व्यापार शुरू कैसे कर से सम्बंधित सारे ज़रूरी अकसर पूछे जाने वाले प्रश्नो के उत्तर देने वाले हैं। यदि आप बिना किस बाधा के अपना बिज़नेस स्टार्ट करना है तो इन सवालों के जवाब आपके पास होनी चाहिए।

खुद का बिजनेस करने के क्या फायदे हैं?

खुद का कारोबार करने के कई बहुमल्य लाभ है। इनमे सबसे अच्छा फायदा यह है कि आपके ऊपर कोई बॉस नहीं होता यानि आपके पास पूरी आजादी होती है। इसके अलावा बिज़नेस करके आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं, आपके पास समय और पैसा दोनों रहेगा, आप जब मर्जी छुट्टी ले सकते हैं।

गांव के लोग अपना बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं?

यदि आप किसी गांव में रहते हैं तो अपने घर में ही आप पापड़ बनाना, साबुन बनाना, मोमबत्ती बनाना और मसालों को बनाने का बिज़नेस कर सकते हैं। इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में कई सारे और भी तरीके बताये हुए हैं।

क्या हमे खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहिए?

यदि आपको बिज़नेस करने का मन है और आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे हैं तो आपको बिलकुल अपना व्यापार शुरू करना चाहिए। हालाँकि की खुद का कारोबार स्टार्ट करने से पहले आपके पास कोई बिज़नेस आईडिया होना चाहिए।

हम घर बैठे बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं?

आप ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं। मगर इसके लिए आपको थोड़ा टेक्निकल और ज्ञानी हो यह ज़रूरी हो सकता है। यदि आपके पास कोई स्किल नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन लर्न भी कर सकते हैं। वही अगर ऑफलाइन घर बैठे व्यापार की बात करने तो आप कई प्रकार के काम कर सकते जो हमने आपको इस आर्टिकल में बताये हुए हैं।

बिज़नेस  के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?

देखिए हर बिज़नेस के लिए उसके नेचर के हिसाब से पैसा इन्वेस्ट करना होता है। यदि आप छोटा बिज़नेस शुरू करेंगे तो कम इन्वेस्टमेंट लगेगा और यदि बड़ा बिज़नेस करेंगे तो ज़्यादा पैसा लगाना होगा। इसलिए हम एक निश्चित निवेश राशि नहीं बता सकते।

क्या अपने बिज़नेस का पंजीकरण करवाना ज़रूरी है?

ऐसा तब ज़रूरी है जब आपका बिज़नेस बड़ा हो जाता है और सरकार की प्रोविज़न में आ जाता है।  छोटे मोठे व्यापार के लिए आपको MSME पंजीकरण कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

बिज़नेस करके कितने पैसे कमा सकते हैं?

असल में यह पूरी तरह से आपकी स्ट्रेटेजी और मेहनत पर निर्भर करता है कि बिज़नेस करके हम कितने पैसे कमा सकते हैं। अगर आप बढ़िया मेहनत करते हैं तो करोड़पति भी बन सकते हैं। आपको बस लगन के साथ मेहनत करनी होगी।

ऑनलाइन या ऑफलाइन, कौन सा व्यापार ज्यादा सफल है?

सारा खेल आपके लगन, ज्ञान, स्ट्रेटेजी और धीरज का है। लेकिन यदि आपको बिना पैसा लगाए कोई बिज़नेस करना है तो मैं आपको ऑनलाइन बिज़नेस करने की सलाह दूंगा। क्योकि इसे आप घर बैठे आसानी से मैनेज कर सकते हैं। पैसों के मामले में ऑफलाइन बिज़नेस भी काम नहीं है, बस यह आपके रूचि के ऊपर निर्भर करता है।

क्या बिना निवेश किये हम रोजगार शुरू कर सकते हैं?

जी हाँ! बिना निवेश के साथ बिज़नेस करने के लिए ऑनलाइन तरीका सबसे बेहतरीन है। आप ऑनलाइन रूप में डाटा एंट्री, फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

कम पढ़े लिखे लोग कैसे बिज़नेस स्टार्ट करें?

जो लोग कम पढ़े लिखे हैं वह डाटा एंट्री, किराने की दुकान, फिटनेस ट्रेनिंग, टिफ़िन सर्विस और कार वाशिंग का बिज़नेस कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

महिलाओं के लिए कौन सा बिज़नेस विकल्प सबसे अच्छा है?

वैसे तो जो बिज़नेस आईडिया हमने दिये हैं वह सभी महिलाएं कर सकती हैं लेकिन कुछ महिलाओं की आसानी के लिए मेहंदी लगाना, सिलाई का काम, टिफ़िन सर्विस, क्लाउड किचन और होम बेकरी का बिज़नेस सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

निष्कर्ष

ऊपर हमने बहुत सारे बिज़नेस करने के तरीके आपको बता दिए हैं और साथ ही साथ आपको अपने बिज़नेस को परफेक्ट योजनाबद्ध तरीके से शुरू करने के लिए कुछ टिप्स भी बता दिए हैं। कम पढ़े लिखे लोगों से लेकर इंटेलीजेंट तक सभी तरह के लोगों के लिए हमने बिज़नेस कैसे करे के बारे में जानकारी दे दिये हैं।

अंत में एक बात बोलना चाहूंगा कि आपको गांठ बांध लेनी होगी कि बिज़नेस आप चाहे कोई भी शुरू करें लेकिन मेहनत आपको सभी में करनी होगी। कुछ लोग समस्याओं को सामने देखकर बीच में ही अपने बिज़नेस को छोड़ बैठते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।

बिज़नेस चाहे कोई भी हो परंतु समस्याएं तो आएंगी ही। आपको बस अपनी मेहनत और निष्ठा के साथ अपने बिज़नेस को करना होगा और सफल बनाना होगा। यदि आप अच्छे से मेहनत करते हैं और अच्छी प्लानिंग के साथ बिज़नेस करते हैं तो आपके करोड़पति बनने की गारंटी मैं लेता हूं।

उपरोक्त बताई गई अपना खुद का बिजनेस करने का तरीका क्या है की जानकारी यदि आपको पसंद आती है तो इस लेख को अपने जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपना बिज़नेस चलाने के लिए सही उपाय प्राप्त कर सकें।

अगर आपको किसी बिज़नेस संबंधित राय चाहिए तो नीचे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं। हम आपकी हर समस्या को सुलझाने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment