Business Success Story: आज के समय में बिजनेस की बहुत ही ज्यादा ताकत है। जिन लोगों के पास आज के समय में बिजनेस है असल में आज वही लोग कामयाब हैं। इसलिए अगर आपके दिमाग में भी बिजनेस को लेकर कुछ चल रहा है तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढि़ए।
अपनी इस पोस्ट में हम आपको एक मां बेटे की ऐसी कहानी बताएंगे। जिन्होंने कभी मजाक मजाक में काम शुरू किया था, लेकिन आज वो एक बिजनेस का रूप ले चुका है।
केरल के रहने वाले हैं ये माँ-बेटे
अगर हम उन मां बेटे की Business Success Story की बात करें तो उन मां बेटे का नाम है जीतू और लीना। ये दोनों ही लोग केरल के रहने वाले हैं। जीतू ने बहुत ज्यादा पढ़ाई लिखाई तो नहीं की है। लेकिन आज के समय में इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वो एक पढ़े लिखे इंसान से ज्यादा कमा रहा है उतनी कमाई किसी पढ़े लिखे इंसान की भी नहीं होगी।
यह भी जानें: सिर्फ 2 दोस्त और 1 लैपटॉप, एक कमरे से महीने की ₹2 लाख कमाई
2018 में की थी शुरुआत
अगर हम बात करें कि उन्होंने इस समय कौन सा बिजनेस शुरू किया है तो हम आपको बता दें कि वो मा बेटे इस समय मशरूम की खेती कर रहे हैं। जिससे उन्हें इस समय हर दिन 40 हजार रुपए की आमदनी हो रही है। हालांकि अगर हम बात करें उन्होंने ये बिजनेस कैसे शुरू किया था तो जानकारी मिलती है साल 2018 में उन्होंने मजाक मजाक में ही अपने कमरे में मशरूम की खेती शुरू की थी।
लेकिन समय के साथ उन्हें समझ आता गया कि आज के समय में मशरूम एक बिजनेस का रूप ले चुका है। जिससे वो अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। इसके बाद वो लगातार इस काम में विस्तार करते गए और आज उसे एक बिजनेस के रूप में सेट कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: इस चीज के कारोबारी बन रहे लखपति, ना झोल ना झंझट, गांव से ही तगड़ी इनकम
5 हजार वर्ग फीट में करते हैं खेती
आज जीतू मशरूम की खेती अपने इलाके में 5 हजार वर्ग फीट के इलाके में करते हैं। जिससे वो रोजाना 100 किलो मशरूम की पैदावार करते हैं। उनके इस काम में खुद मां बेटे के साथ कई अन्य लोग भी सहयोग करते हैं। जिससे उनका ये काम काफी तेजी से आगे बढ़ सकता है।
यह भी जानें: इस व्यापार के लिए मिलेंगे पूरे ₹12000, गांव रहकर ही शुरू करें मोटी कमाई
खुद ही बेचते हैं सारी मशरूम
आज के समय में ज्यादातर बिजनेसमैन खुद तो बैठे रहते हैं और उनके नीचे लोग काम कर रहे होते हैं। लेकिन जीतू ऐसा नहीं करते हैं। उनके खेत से जितनी भी मशरूम पैदा होती है वो खुद ही इसे बेचते हैं।
इसके लिए किसी भी बिचौलिए की वो मदद नहीं लेते हैं। जिससे उन्हें मुनाफा भी ज्यादा होता है और ग्राहकों को भी कम रेट में मशरूम मिल जाती है। साथ ही वो इससे लगातार देखते रहते हैं कि कैसे ज्यादा आमदनी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सुपर वुमन से कम नहीं, पढ़ाई के लिए नहीं था 1 रुपया, अब दे रही है दूसरों को नौकरी
खेती के साथ देते हैं ट्रेनिंग भी
आज जीतू के पास इतना ज्यादा अनुभव हो चुका है कि वो ना सिर्फ मशरूम की खेती खुद कर रहे हैं बल्कि वो लोगों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। आज तक उनसे 1 हजार लोग मशरूम की ट्रेनिंग ले चुके हैं। जो कि वहां से काम सीखने के बाद अपने इलाके में जाकर मशरूम की खेती करना शुरू कर चुके हैं। जिससे वो भी अब अच्छा पैसा कमा रहे हैं।