Earn 500 Per Day Work From Home: इन 5 जॉब से घर बैठकर 5 सौ प्रतिदिन कमाई, जानकर शुरू करिए

Telegram Group Join Now

Earn 500 Per Day Work From Home Job: अगर आप रोजाना अपने घर पर बैठकर ही 500 रूपए तक कमाना चाहते हो तो हमारी ये पोस्ट आपके बड़े काम की हो सकती है। क्योंकि अपनी इस पोस्ट में हम आपको Earn 500 Per Day Work From Home जॉब के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसी नौकरियों के बारे में जानकारी देंगे। जिनकी मदद से आप रोजाना 500 रूपए तक घर बैठे ही कमा सकते हो। साथ ही उन नौकरियों की आप तलाश कैसे कर सकते हो उसके बारे में भी जानकारी देंगे।

Earn 500 Per Day Work From Home Job

आइए अब हम आपको Earn 500 Per Day Work From Home जॉब के बारे में जानकारी देते हैं। जिनकी मदद से आप रोजाना घर पर बैठकर ही 500 रूपए तक आसानी से कमा सकते हो। ये सभी नौकरियां ऐसी हैं जिन्हें हर कोई आसानी से कर सकता है। इसलिए इन नौकरियों को करने से पहले आपको ज्यादा सोचना विचारना भी नहीं पड़ेगा।

1. Email Marketing Executive

अगर आप ईमेल का प्रयोग करते हो तो आपने देखा होगा कि आपके पास तरह तरह के ईमेल आते रहते हैं। इसलिए आप चाहें तो Email Marketing Executive का काम कर सकते हो। इसके अंदर आपको तरह तरह के लोगों के पास ईमेल भेजने होंगे। जिसके अंदर अलग अलग जानकारी देनी होगी। ताकि लोगों को उसके बारे में पता चल सके। आज के समय में यह एक मार्केटिंग का आसान और सस्ता तरीका है।

लेकिन Email Marketing के लिए आपकी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। ताकि आप ईमेल को अच्छे से लिख सकें और उसे लोगों को भेज सकें। साथ ही अगर किसी इंसान का कोई सवाल आता है तो आपको उसका जवाब भी आपको ही देना होगा। Email Marketing का काम ज्यादातर अंग्रेजी में होता है। इसलिए इसके लिए आपको अंग्रेजी आनी चाहिए। इस काम के अंदर आपको 20 से 30 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Data Entry Operator Work From Home Job – घर बैठे ₹16,430 तक सैलरी, 12वीं पास करें अप्लाई

2. Graphic Designer

Earn 500 Per Day Work From Home में अगर आप चाहें तो ग्राफिक डिजाइन का काम भी आसानी से कर सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले कहीं पर जाकर ग्राफिक डिजाइन का काम सीखना होगा। जो कि आपको 6 महीने के अंदर आसानी से आ जाएगा। इसके बाद आपको फ्रीलांस वेबसाइट पर जाकर काम की तलाश करनी होगी। इसके बाद आपको काम शुरू कर देना होगा।

अगर हम एक ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी की बात करें तो आपको इसके अंदर शुरुआत में हर महीने के 30 से 35 हजार रुपए आसानी से मिल जाएंगे। इसके अंदर आपको तरह तरह के डिजाइन बनाने होंगे। जो कि कंपनी के हिसाब से सही हों। इस नौकरी को करने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी का होना बेहद जरूरी है। ताकि आप अच्छे डिजाइन तैयार कर सकें।

यह भी पढ़ें: तीन पत्ती रियल कैश गेम, ऑनलाइन तीन पत्ती गेम से 100 बोनस

3. Video Creator Intern

अगर आपको वीडियो देखने और बनाने में दिलचस्पी है तो Video Creator के तौर पर भी आप अपना भविष्य बना सकते हो। इसके लिए आपके अंदर वीडियो को बनाना और उसके बाद में एडिट करने जैसी कला आपके अंदर होनी चाहिए। खास बात ये है कि आज के समय में जिस तरह से सोशल मीडिया पर लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं उससे आने वाले समय के अंदर Video Creator के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हें।

इस क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा सा सिस्टम (Computer) हो जिसके अंदर आप वीडियो को आसानी से एडिट कर सकें। साथ ही इसके लिए आपको फ्रीलांस काम देने वाली वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर Video Creator से जुड़ी नौकरी की तलाश करनी होगी। इसके अंदर आपको महीने की 40 से 50 हजार रुपए तक की नौकरी आसानी से मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Voiceover Artist Work From Home Job – आवाज देकर कमाने का मौका, ऐसे बनेगा इसमें करियर

4. SEO Specialist

अगर आपको इंटरनेट के अंदर दिलचस्पी है। आपको उन तरीकों का पता है कि कोई भी आर्टिकल आप कैसे पहले नंबर पर आ सकता है। तो आप SEO Specialist बनकर भी हर दिन 500 रूपए तक आसानी से कमा सकते हो। इसके अंदर आपको ये देखना होगा कि किस आर्टिकल पर कैसा टाइटल देना होगा। साथ ही उसके अंदर किस तरह के की वर्ड (Key Word) का प्रयोग करना होगा।

अगर आपके काम से कोई भी आर्टिकल रैंक करता है तो आपकी इससे अच्‍छी कमाई हो सकती है। SEO Specialist की नौकरी के लिए आप फ्रीलांस वेबसाइट पर जाकर नौकरी की तलाश कर सकते हो।

इसके अंदर आपको आगे से आर्टिकल आगे से दे दिए जाएंगे। जिन्हें आपको पहले पढ़ना होगा। इसके बाद आपको उस आर्टिकल को SEO के हिसाब से बनाना होगा। बड़ी बड़ी वेबसाइट और यूट्यूब चैनलों के अंदर इस तरह की नौकरी आती रहती है।

यह भी पढ़ें: Google Work From Home – अर्निंग ₹16500 से शुरू, ये काम करके गूगल से पैसे कमाए

5. Freelance Writer

अगर आपको अच्छा लिखना आता है तो भी आप रोजाना अच्‍छे अच्‍छे आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले देखना होगा कि आप किस टॉपिक पर अच्छा लिख सकते हो। साथ ही किस भाषा में आपकी पकड़ सबसे ज्यादा है।

इसके बाद आपको ऐसी वेबसाइट पर जाना होगा जो कि इस समय उस तरह का कंटेंट देने का काम करती हैं। वहां पर आपको रिज्यूम भेजना। रिज्यूम के अंदर आपको अपने बारे में साथ ही आपने अभी तक कहां कहां काम किया है उनकी जानकारी देनी होगी।

इसके अलावा आप अन्‍य फ्रीलांसर के तौर पर काम देने वाली वेबसाइट पर जाकर भी संपर्क कर सकते हो। वहां पर आपको बहुत सारे फ्रीलांस राइटर (Freelance Writer) के विज्ञापन दिखाई दे जाएंगे। आप उनमें से किसी पर भी आवेदन कर सकते हो। बस ध्यान इस बात का रखिए कि आप वर्क सैंपल साथ में भेजिए।

ताकि सामने वाले को आपके काम का अंदाजा हो सके। इस Earn 500 Per Day Work From Home काम के जरिए भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। क्योंकि इसके अंदर आप रोजाना जितना ज्यादा कंटेंट लिखेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे।

Leave a Comment