EY Online Internship From Home: ₹38,000 की Stipend पर घर बैठे इंटर्नशिप, स्टूडेंट करें अप्लाई

Telegram Group Join Now

EY Online Internship From Home: अगर आपने हाल ही में कॉमर्स साइड से ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री पूरी की है तो आज हम आपके लिए हम एक अच्‍छा मौका लेकर आए हैं। जहां पर आप अच्छा काम भी कर सकते हो और उससे सीख भी सकते हो। इसके अलावा आपको इस काम के हर महीने 38 हजार रुपए तक पैसे भी मिलेंगे।

EY Online Internship From Home

कंपनी का नामErnst & Young (EY) 
पद का नामInternship
पदों की संख्याजानकारी नहीं
काम की टाइमिंगFlexible
जॉब लोकेशनरिमोट (Work From Home)
सैलरी38,000 Month
चयन प्रक्रियाऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर

इस ऑनलाइन इंटर्नशिप के बारे में

अगर हम बात करें कि EY Online Internship From Home कहां पर निकली है तो हम आपको बता दें कि यह इंटर्नशिप Ernst & Young (EY)  कंपनी के अंदर निकली है। जहां पर उन युवाओं की जरूरत है जिन्होंने हाल ही में अपनी कॉमर्स से जुड़ी डिग्री पूरी की है। इस समय उन्हें रोजगार की जरूरत है और कंपनी को ऐसे लोगों की जो काम भी सीख सकें और कर भी सकें।

यह भी पढ़ें: Simple Work From Home Jobs – घर पर पकड़ लें ये जॉब, हर माह ₹21400 तक सैलरी

EY Online Internship From Home में स्टूडेंट कर सकते हैं अप्‍लाई

अगर हम बात करें कि इस इंटर्नशिप के लिए कौन अप्लाई कर सकता है तो हम आपको बता दें कि इस इंटर्नशिप के लिए वो युवा आवेदन कर सकते हैं। जिन्‍होंन इसी साल अपनी बी कॉम या एमबीए (MBA) की डिग्री पूरी की है। इसके लिए आवेदन आप ऑनलाइन माध्‍यम से कर सकते हो। साथ ही इसके लिए काम भी आपको ऑनलाइन माध्‍यम से ही करना होगा।

ये भी पढ़ें: Meesho SE Work From Home Job – मीशो में घर बैठे काम, 10वीं पास करें अप्लाई

क्‍या करना होगा इंटर्नशिप में?

अगर हम EY Online Internship From Home की बात करें तो यह काम पूरी तरह से आपको घर से करना होगा। इसके अंदर आपको टैक्स और रिटर्न से जुड़ी फाइलों को तैयार करना होगा। साथ ही नए क्लाइंट को जोड़ना होगा। जिससे कंपनी को और ज्यादा फायदा हो सके। इसके अलावा उन तमाम चीजों को अच्छे से संभाल कर रखना होगा जो कि आने वाले समय में कंपनी को जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Jio FSM Work From Home Job – मोबाइल से जिओ कस्टमर को कॉल, ₹7680 महीना सैलरी

EY Online Internship From Home में Stipend भी मिलेगा

क्योंकि यह एक इंटर्नशिप प्रोग्राम है। ऐसे में यहां पर आपको सैलरी की बजाय केवल स्‍टाइपेंड दिया जाएगा। जो कि आपको फिलहाल 38 हजार महीना दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि अगर आपका काम कंपनी को पसंद आता है तो आपको आने वाले समय में नौकरी के लिए भी रख लिया जाएगा। इस दौरान आपकी सैलरी भी ज्यादा होगी।

ये भी पढ़ें: ChatGPT Earn Money From Home – सिर्फ 1.5 घंटे की नॉलेज से प्रतिमाह ₹64000 कमाई

काम सीखने का बेहतरीन मौका

क्योंकि यह EY Online Internship From Home पूरी तरह से ऑनलाइन माध्‍यम से होगी। इसलिए इसके अंदर आपको घर पर रहकर ही काम करना होगा। जिस दौरान आपको टैक्‍स और अन्य चीजों से जुड़ी अच्छी जानकारी मिलेगी।

साथ ही अगर आप अच्छा काम करते हैं तो आने वाले समय में इसी आधार पर नौकरी भी तलाश सकते हो। इसके अलावा आपको कंपनी के अंदर काम करके कंपनी अन्‍य लोगों को भी जानने का अच्‍छा मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Earn 500 Per Day Work From Home – इन 5 जॉब से घर बैठकर 5 सौ प्रतिदिन कमाई

EY Online Internship From Home अप्लाई

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि अगर आप इस EY Online Internship From Home के लिए अप्‍लाई करना चाहते हो तो कैसे कर सकते हो। यह तरीका एकदम आसान है।

1. वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं

इसके लिए आपको सबसे eyglobal.yello.co पर जाना होगा। यहां पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपके पास एक ईमेल होनी चाहिए। साथ ही आपसे जुड़ी अन्य जानकारी होनी चाहिए। जिनकी मदद से आप आसानी से अकाउंट बना सकते हो।

2. इंटर्नशिप डिटेल देखो

इसके बाद आपको हमारे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके EY Online Internship From Home से जुड़ी सारी डिटेल देखनी होगी। ताकि आपको पता चल सके कि इस नौकरी के अंदर क्या योग्यता चाहिए। साथ ही आपको इसके अंदर क्या काम करना होगा। जिससे आपको आगे चलकर समस्या ना हो।

3. एक क्लिक में अप्लाई करें

इसके बाद आपको EY Online Internship From Home के लिए अप्‍लाई करना होगा। इसके लिए आपको पेज पर लिंक दिया गया होगा। वहां पर क्लिक करके आप इस नौकरी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हो। संभव है कि आवेदन करते समय आपसे एक दो डिटेल और मांगे।

4. कंपनी के जवाब का इंतजार करें

इसके बाद आपको कंपनी के जवाब का इंतजार करना होगा। क्योंकि कंपनी सभी आवेदकों के फार्म की छंटनी करेगी। इसके बाद सेलेक्ट लोगों को इस EY Online Internship From Home में सिलेक्शन के लिए कॉल किया जाएगा। उनका ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद चयन किया जाएगा।

Leave a Comment