Festival Business Ideas: त्यौहार का सीजन हमारे देश के लोगों के लिए बहुत ही खुशी का समय होता है। लोग इस दिन मिठाई और अन्य चीजें खरीदने का काम करते हैं। लेकिन जो लोग बिजनेस से जुड़े होते हैं उनके लिए त्यौहार हमेशा कमाई का सबसे अच्छा जरिया होता है।
इसलिए अगर आप भी त्योहारों से पहले अच्छी कमाई करना चाहते हो तो आपको आज हम 5 ऐसे Festival Business Ideas बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी त्यौहार से महज 15 दिन पहले शुरू करके 75 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हो। इसलिए आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो त्यौहार पर चलने वाले 5 बिजनेस।
Top 5 Festival Business Ideas
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि वो कौन से 5 बिजनेस हैं जिन्हें आप किसी भी त्यौहार से महज 15 दिन पहले शुरू करके 75 हजार रुपए तक कमा सकते हो। ये सभी बिजनेस ऐसे हैं। जिन्हें आप देश के किसी भी इलाके के अंदर बेहद ही कम लागत से शुरू कर सकते हो।
1. फाइनेंशियल प्लानर का काम
अगर हम बात करें कि आपको त्योहार से पहले कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहिए। तो हम आपको बता दें कि आप फाइनेंशियल प्लानर का काम शुरू कर सकते हो। क्योंकि त्यौहार पर काफी सारे लोग काफी सारा पैसा खर्च करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि कहां पर कितना पैसा खर्च किया जाए।
इसलिए अगर आप उनकी इस काम में मदद कर देते है तो इससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। इसके लिए आपको देखना होगा कि अगर वो इस त्यौहार पर हर 2 लाख रूपए खर्च करना चाहते हैं तो उसमें कौन से गिफ्ट दे सकते हैं। घर को कैसे सजा सकते हैं।
इसके साथ ही और किस तरह से पैसों का सही से सदुपयोग कर सकते हैं। ताकि उनका काम पैसे में अच्छे से काम हो जाए। बदले में आपको वो एक मुश्त फीस दे देंगे। जो कि आपकी कमाई हो सकती है।
जरूर पढ़ें: गांव में इस बिजनेस से 100 दुकानदारों को सप्लाई, खर्चा काटकर हो रही है ₹4 लाख कमाई
2. घर की सफाई और सजावट का बिजनेस
त्योहार पर हर इंसान अपने घर की सफाई करता है और उसे अच्छे से सजाता है। इसलिए अगर आप इस Festival Business Ideas पर काम कर सकते हो तो आपकी इससे अच्छी कमाई हो सकती है। इसके लिए आपको अपने इलाके के कुछ घर देखने होंगे। जिन्हें त्यौहार पर अपने घर की सफाई करवानी है और घर को सजवाना है।
इसके बाद आप देखेंगे कि त्यौहार से 20 दिन पहले आप इस काम को करना शुरू कर दीजिए। अगर आप 20 दिन में 10 घरों की सफाई भी कर देंगे तो इससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी। साथ ही अगर आप अच्छा काम करेंगे तो वही लोग आने वाले हर त्यौहार पर आपको अपने घर की सफाई के लिए बुलाएंगे।
यह भी पढ़ें: केक बनाने के बिजनेस में लागत, मशीन, कमाई, प्लान की पूरी सच्चाई
3. कपड़ों की सेल का बिजनेस
त्योहार पर हमेशा लोग नए और सुंदर कपड़े खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो अपने आसपास कपड़ों की सेल भी लगा सकते हो। इसके लिए आपको अपने आसपास एक जगह का चुनाव करना होगा। जहां पर लोगों का खूब आवागमन हो। इसके बाद आपको आसपास किसी बड़े बाजार से एक साथ कपड़े खरीदकर लाने होंगे। जो कि कम दाम के हों।
इसके बाद जैसे ही त्यौहार आपके नजदीक आ जाए तो आप उस जगह पर कपड़ों की सेल लगा दें। जैसे कि जूते 500 रुपए के, पैंट 600 रुपए की और शर्ट 250 रूपए की। इस तरह से आप देखेंगे कि लोग आपके पास काफी सारे आएंगे। जिन्हें कम दाम में कपड़े खरीदने होंगे। इस बिजनेस से आप महज कुछ दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हो।
लेकिन इसके लिए आपको पहले पैसा लगाकर सामान को खरीदना होगा। ताकि आप अपने पास ज्यादा से ज्यादा सामान रख सकें। जिससे त्यौहार पर आपकी खूब बिक्री हो।
जरूर पढ़ें: ना मुर्गी और ना बकरी, कांच के डिब्बे करें ये अनोखा पालन, होगी ₹35,000 महीना कमाई
4. ब्यूटी पार्लर का काम
त्योहार से पहले आपने देखा होगा कि महिलाएं खूब सजती और संवरती हैं। इसलिए अगर आप एक महिला हैं और त्योहार से पहले अच्छी कमाई करना चाहती हैं तो आप अपना एक ब्यूटी पार्लर भी खोल सकती हैं। इस Festival Business Idea के लिए आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां पर महिलाओं का खूब आवागमन हो।
साथ ही वहां पर आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी। इसके बाद मेकअप (Make Up) से जुड़े सारे सामान खरीदने होंगे। जो कि ब्यूटी पार्लर के अंदर जरूरी होते हों। इसके बाद जैसे ही त्यौहार नजदीक आएगा तो आप देखेंगी आपके ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं की लाइन लग जाएगी। क्योंकि उस समय कोई भी ब्यूटी पार्लर खाली नहीं होता है। जिससे महिलाएं आपके पास आएंगी।
यह भी पढ़ें: बेबी सिटिंग बिजनेस कैसे करें और घर बैठे ₹45,000 तक मुनाफा कैसे कमाए
5. मेहंदी लगाने का काम
आप महिला हो या पुरुष अगर आपको मेहंदी लगानी आती है तो आप इस काम को भी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने शहर के किसी भी चौराहे पर जाकर बैठना होगा और वहां पर एक बोर्ड लगवा देना होगा कि ‘यहां पर कम रेट में मेहंदी लगाने का काम किया जाता है’। इसके बाद जैसे ही त्यौहार नजदीक आएगा तो आप देखेंगे कि आपके पास महिलाओं की लाइन लग जाएगी।
खास बात ये है कि आज के समय में महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी मेहंदी लगवाने का काम करते हैं। इसलिए इस बात की चिंता कतई ना करें कि आपके पास काम नहीं होगा। बस ध्यान इस बात का रखें कि आपको हमेशा अच्छी और दिखने में सुंदर लगने वाली मेहंदी ही लगानी है। ताकि लोग आपके पास हर त्यौहार पर आकर मेंहदी लगवाना पसंद करें। क्योंकि महिलाएं सुंदरता से कभी समझौता नहीं कर सकती हैं।