Franchise Business Idea: रतन टाटा का नाम आप सभी ने सुना होगा। रतन टाटा वो इंसान थे जो किसी भी बिजनेस के साथ खड़े हो जाते थे तो उसके चलने की एक तरह से गारंटी ले लेते थे।
इसलिए अगर आप भी बिजनेस करने के इच्छुक हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो कि आज के समय में बहुत ही शानदार है। इसके अंदर लागत भी कम आएगी और कमाई भी अच्छी होगी।
Franchise Business Idea
अगर हम बिजनेस की बात करें तो उस बिजनेस का नाम है दवाइयों का बिजनेस। आज हम आपको ‘जेनरिक आधार’ की फ्रेंचाइजी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आपने जेनरिक आधार के बारे में नहीं सुना है तो हम आपको बता दें कि इसकी शुरुआत साल 2019 के अंदर हुई थी। इसका मकसद था कि भारत के लोगों को कम कीमत में दवाइयां उपलब्ध करवाना था।
इसके बाद अगर हम आज देखें तो देश के 150 शहरों में इसके मेडिकल स्टोर की फ्रेंचाइजी खुल चुकी है। साथ ही इसके अंदर 8 हजार लोग प्रत्यक्ष रूप से जुड़ चुके हैं। जिससे आप समझ सकते हैं कि आने वाले समय में यह बिजनेस पूरी तरह से बढ़ता ही जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हर माह ₹5 लाख कमाई Zepto की बदौलत, ये है सबसे खुराफाती फ्रैंचाइज़ी
बहुत ही कम कीमत से करें शुरू
इस Franchise Business Idea शुरुआत आप बहुत ही कम कीमत में कर सकते हैं। क्योंकि इस कंपनी का दावा है कि अगर आपके पास 1 लाख रूपए है तो आप जेनरिक आधार की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके बाद आपके इलाके को देखा जाएगा। साथ ही आपके दस्तावेज को चेक किया जाएगा। अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आप जेनरिक आधार की दवाई की दुकान आसानी से खोल सकते हो।
ये भी पढ़ें: आज ही लें एयरटेल की APB फ्रैंचाइज़ी, होगी 1 कुर्सी से लाखों में आमदनी, आवेदन करें
इन चीजों की पड़ने वाली है जरूरत
अगर आप जेनरिक आधार की दुकान खोलते हो तो जरूरी है कि आपके पास बी फार्मेसी या डी फार्मेसी की डिग्री हो। इसके अलावा आपके पास एक ऐसी जगह हो जहां पर आप दवाइयों का काम कर सकें। क्योंकि दवाइयों का काम किसी अस्पताल या बाजार में ही चलता है। सामान्य जगहों पर इसकी मांग कम रहती है।
इसके अलावा आपके पास एक फ्रिज और दवाइयां रखने के लिए रैक वगैरह मौजूद हों। जिससे आप इस काम को आसानी से कर सकें। साथ ही आप जिस जगह पर काम शुरू करना चाहते हो वहां पर इस बात को भी अवश्य देख लें कि आसपास कोई दूसरा जेनरिक आधार स्टोर तो मौजूद नहीं है। अन्यथा आपको इसकी फ्रेंचाइजी नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ₹2 लाख की खर्च पर बनें इन 5 फ्रैंचाइज़ी के मालिक, जानें कैसे और कितना मुनाफा
हर प्रोडक्ट पर 40 प्रतिशत तक कमीशन
जेनरिक आधार स्टोर Franchise Business Idea की एक सबसे खास बात ये है कि यहां पर आपको दवाइयों पर 40 प्रतिशत तक कमीशन दिया जाता है। जो कि दूसरी कंपनियां नहीं देती हैं। जबकि ग्राहक को पूरे 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। यही वजह है कि आज के समय में ये कंपनी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए कोई दवाई 100 रुपए की है तो ग्राहक को वही दवाई 20 रुपए की मिलेगी। जबकि 20 रुपए का 40 प्रतिशत कमीशन आपको दिया जाएगा। इस तरह से ग्राहकों का भी अच्छा फायदा होता है। साथ ही फ्रेंचाइजी लेने वाले लोगों का भी अच्छा फायदा होता है। जिससे इसका काम लगातार बढता ही जाता है।
ये भी पढ़ें: तेजी से बढ़ता हुआ सरकारी फ्रैंचाइज़ी, किफायती खर्चे में लें और कमाएं लाखों में
कंपनी करती है गाइड और सपोर्ट
ऐसा नहीं है कि अगर जेनरिक आधार स्टोर खोलने की कीमत कम है तो कंपनी सपोर्ट नहीं करती है। कंपनी की तरफ से आपको हर काम में पूरा सपोर्ट किया जाता है। जिसके अंदर आपको प्रचार प्रसार का तरीका बताया जाता है।
इसक साथ ही कंपनी की खास बात ये है कि आप जहां पर अपना जेनरिक आधार स्टोर Franchise Business Idea खोलते हो उसके आसपास कोई कभी भी कोई दूसरा जेनरिक आधार स्टोर नहीं खुलता है। जिससे आपकी बिक्री ज्यादा होती है।