Freelance Game Writer Work From Home Job: अगर आपकी दिलचस्पी खेलों के अंदर है और आप एक राइटर हैं तो आज हम आपके लिए एक अच्छी नौकरी बताने जा रहे हैं। जिसके अंदर आपको केवल अपने घर पर बैठकर ही काम करना होगा। बदले में आपको अच्छी सैलरी मिलेगी। जिससे आप एक अच्छी लाइफस्टाइल जी सकते हो। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी है वो नौकरी।
Freelance Game Writer Work From Home Job
कंपनी का नाम | Independent Golf Reviews |
पद का नाम | Golf Writer |
पदों की संख्या | No Idea |
काम की टाइमिंग | Daily 9 Hour |
जॉब लोकेशन | रिमोट (Work From Home) |
सैलरी | In USD |
चयन प्रक्रिया | ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर |
IGR कंपनी में मिल रहा यह जॉब
अगर हम इस Freelance Game Writer Work From Home Job की बात करें कि यह नौकरी कहां पर निकली है तो हम आपको बता दें कि यह नौकरी Independent Golf Reviews कंपनी के अंदर निकली है। इस कंपनी को इस समय कई सारे राइटर की जरूरत है। जो कि गोल्फ और अन्य खेलों के ऊपर लिख सकें। साथ ही एक अच्छी रिसर्च कर सकें। जिससे लोग जानकारी जुटा सके।
यह भी पढ़ें: Customer Support Specialist WFH Job – बैठे-बैठे फॉरेन कंपनी में जॉब, ₹7 लाख तनख्वाह
Freelance Game Writer Work From Home Job में आपकी जिम्मेदारी
जैसा कि आपको बताया कि यह नौकरी राइटर की है। ऐसे में आपको इस कंपनी के लिए रोजाना नए नए लेख लिखने होंगे। साथ ही आपको अलग अलग विषयों पर रिसर्च करनी होगी। जिससे कंपनी की वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आ सके। खास बात ये है कि यहां पर आपको हमेशा अंग्रेजी भाषा में कंटेंट तैयार करना होगा। इसलिए जरूरी है कि आपकी भाषा पर मजबूत पकड़ हो।
यह भी जानें: Delivery Manager Work From Home Job – फ्रेशर लोगों की भी जरूरत, ₹50000 सैलरी पर अप्लाई
पूरी तरह से रिमोट वर्क
अगर हम जॉब लोकेशन की बात करें तो यह नौकरी पूरी तरह से रिमोट पर होगी। यानी आपको हमेशा अपने घर से ही काम करना होगा इसके लिए जरूरी है कि आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन मौजूद हो। साथ ही आपके घर में काम करने वाला माहौल हो।
साथ ही इस नौकरी के अंदर टाइमिंग भी आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हो। क्योंकि आप जितना कंटेंट तैयार करके दोगे आपको उतना ही पैसा मिलेगा। इसलिए अच्छा पैसा कमाने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना 8 से 9 घंटे जरूर काम करें।
यह भी पढ़ें: Silai Work From Home Job Apply – घर बैठे सरकारी सिलाई का काम, 2500 महिलाओं की ज़रूरत
Freelance Game Writer Work From Home Job सैलरी डॉलर में
फिलहाल इस नौकरी के अंदर सैलरी से जुड़ी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी की तरफ से ये बताया गया है कि आपको सैलरी USD के अंदर मिलेगी। इसलिए ये बात तो तय है कि आप जो भी कंटेंट कंपनी को तैयार करके देंगे उसका अच्छा खासा पैसा मिलेगा। जिससे आपकी हर महीने कम से कम 50 हजार तक की सैलरी आराम से हो जाएगी।
यह भी जानें: EY Online Internship From Home – पुरे 38,000 की Stipend पर घर बैठे इंटर्नशिप, अप्लाई करें
इस तरीके से करें 2 मिनट में अप्लाई
इस Freelance Game Writer Work From Home Job के लिए अप्लाई करने का पूरा तरीका ऑनलाइन है। इसलिए आप चाहें तो इंटरनेट की मदद से खुद ही इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो।
स्टेप 1. जाना है इस जॉब पोर्टल पर
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले problogger.com पर जाना होगा। वहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल की मदद से अपना एक नया अकाउंट तैयार करना होगा। क्योंकि बिना अकाउंट बनाएं आप इस नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हो।
स्टेप 2. डायरेक्ट अप्लाई प्रोसेस समझें
इसके बाद आपको ये वाली लिंक पर क्लिक करके जॉब की सारी डिटेल देखनी होगी। जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि यह Freelance Game Writer Work From Home Job तरह की नौकरी है। साथ ही इसके अंदर आपको किस तरह से काम करना होगा।
स्टेप 3. आवेदन सबमिट करें
इसके बाद आपको नीचे एक लिंक दिखाई देगा। जहां पर क्लिक करके आप इस नौकरी के अपने फोन से ही अप्लाई कर सकते हो। इसलिए जरूरी है कि आप जब अपना अकाउंट बनाएं तो सारी जानकारी सही सही दें। ताकि आपका चयन होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाए।
यह भी पढ़ें: Flipkart TA Work From Home Job – आ गयी नई बहाली, घर बैठे ₹14000 की शुरुआती सैलरी
इंटरव्यू के बाद होगा चयन
जब आप जॉब के लिए अप्लाई कर देते हो तो आपको कुछ नहीं करना है। क्योंकि इसके बाद कंपनी की तरफ से आपकी प्रोफाइल चेक की जाएगी। इसके बाद अगर कंपनी को लगेगा कि हां आप कंपनी के लिए योग्य इंसान हो सकते हैं, तो आपको कंपनी की तरफ से इस Freelance Game Writer Work From Home Job इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा।