Freelance Writing Work From Home: अगर आपको अच्छा लिखना आता है तो आप घर बैठे आसानी से हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जो कि आपको लिखने का पैसा देगी।
खास बात ये है कि आप ये काम अपने घर पर बैठकर भी आसानी से कर सकते हो। बस आपके पास इंटरनेट और लैपटॉप होना चाहिए। इसके बाद आप ये काम शुरू कर सकते हो।
Freelance Writing Work From Home Job
जॉब का रोल | Freelance Content Writer |
कंपनी का नाम | Sumsub |
काम | कंटेंट राइटिंग |
टाइमिंग | सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक |
योग्यता | English Writing में दो साल का अनुभव |
लोकेशन | रिमोट (Work From Home Job) |
सैलरी | आर्टिकल में देखें |
अच्छी कंपनी दे रही है यह जॉब
अगर हम बात करें कि यह Freelance Writing Work From Home जॉब कहां पर निकली है तो हम आपको बता दें कि यह नौकरी Sumsub कंपनी के अंदर निकली है। जो कि लोगों डाटा वेरिफिकेशन (Data Verification) का काम करती है। साथ ही लोगों फ्रॉड से बचाने के तरीके बताती है। इस कंपनी के फिलहाल 2500 से भी ज्यादा ग्राहक हैं। जो कि दुनिया भर में फैले हुए हैं। क्योंकि यह कंपनी पूरी दुनिया के अलग अलग देशों के लिए काम करती है।
यह भी पढ़ें: Hindi Translator Work From Home Job – हर घंटे ₹590 कमाने के लिए आसान वर्क
Freelance Writing Work From Home में क्या करना होगा काम?
अगर हम काम की बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से बताया गया है कि आपको कंटेंट राइटिंग (Content Writing) का काम करना होगा। जो कि अंग्रेजी में होगा। इसलिए आपको अंग्रेजी भी अवश्य आनी चाहिए। इसके अलावा आपको कंटेंट राइटिंग का कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। ताकि आपकी पकड़ लिखने पर अच्छी हो।
यह भी जानें: Meesho SE Work From Home Job – मीशो में ₹15000 की सैलरी पर घर बैठे काम
ऑनलाइन जॉब टाइमिंग और स्थान
अगर हम जॉब टाइमिंग (Freelance Writing Work From Home Job Timing) की बात करें तो इसके अंदर आपको फुल टाइम काम करना होगा। जो कि सुबह 9 बजे से शुरू होगी और शाम को 6 बजे खत्म होगी। इसके अलावा आपको हर रविवार को छुट्टी भी दी जाएगी। जो कि हर नौकरी के अंदर दी जाती है।
जबकि अगर हम लोकेशन (Location) की बात करें तो आपको हमेशा अपने घर से ही काम करना होगा। इसलिए जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा सा लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन हो। ताकि आपको घर से काम करने में किसी भी तरह की दिक्कत ना आए।
यह भी पढ़ें: Earn ₹15000 Per Month From Home – बच्चों जितनी समझदारी से ₹15000 महीना
Freelance Writing Work From Home अनुमानित सैलरी
अगर हम बात करें कि आपको इस काम में कितनी सैलरी दी जाएगी तो हम आपको बता दें कि इस काम के अंदर आपको आपकी योग्यता के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसलिए सबसे बेहतर यही रहेगा कि आप अपना अच्छे से इंटरव्यू दीजिए। ताकि कंपनी की तरफ से आपको ज्यादा से ज्यादा सैलरी दी जाए।
यह भी जानें: Jio FSM Work From Home Job – जिओ कस्टमर को कॉल, सैलरी म₹7680 महीना
बेफिक्र होकर करें अप्लाई
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आप इस Freelance Writing Work From Home नौकरी के लिए आवेदन कैसे कर सकते हो। उसका तरीका भी एकदम आसान है। इसे आप फोन से भी कर सकते हैं।
स्टेप 1. अपना Remote अकाउंट बनाएं
इसके लिए आपको सबसे पहले Remotive.com पर जाना होगा। यहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपके पास एक ईमेल होनी चाहिए। बिना अकाउंट बनाए आप नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो।
स्टेप 2. जॉब की डिटेल देखें
इसके बाद आपको नौकरी से जुड़ी सारी डिटेल देखनी होगी। जो कि इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद आसानी से मिल जाएगी। यहां पर सबसे पहले नौकरी की सारी डिटेल को अच्छे से पढ़ लें। ताकि आपको काम करने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।
स्टेप 3. ऑनलाइन अप्लाई करें
इसके बाद आपको इसी वेबसाइट पर नीचे अप्लाई का बटन दिखाई देगा। आपको वहां पर क्लिक करके अप्लाई कर देना होगा। अप्लाई करने से पहले आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएंगी। आपको वो भी भर देनी होगी, ताकि कंपनी के पास आपकी सारी जानकारी पहुंच जाए।
यह भी पढ़ें: Earn 500 Per Day Work From Home – इन जॉब से घर बैठकर 5 सौ प्रतिदिन कमाए
Freelance Writing Work From Home में होगा ऑनलाइन इंटरव्यू
इसके बाद आपको कंपनी के जवाब का इंतजार करना होगा। क्योंकि इसके लिए आपका एक ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा। जिसके बाद तय किया जाएगा कि आपका इस Freelance Writing Work From Home Job के अंदर चयन होगा या नहीं। इसलिए हमेशा अपना इंटरव्यू सबसे अच्छे से दें।
Ok
Hi.
Good Morning.
This is Swati kohli.i am from New Delhi.
I am interested in doing this work.
I am a single mother of a child and want to become financially independent.
And want to enhance my skills..
Hi Swati, If you have experience then you can easily get this job, try to apply for this role.
Ok
Yes sir I’m ready for job
Hi Vishu, Then Just Apply For This Role.