घर बैठे पैकिंग का काम महिलाओं के लिए: जैसा कि आप तो जानते हैं कि देश में बेरोजगारी का दर बढ़ने से कई लोगों की रोजगार चली गई जिसके कारण आज भी कई ऐसे लोग हैं जो छोटे-मोटे काम करके काफी कठिनाइयों के साथ अपने घर का खर्च उठा रहे हैं.
ऐसे में आप ज़रूर सोचते होंगे, अगर आपको घर बैठे अतिरिक्त काम मिल जाए जिसे करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़े और महीने में अच्छा खासा पैसा भी कमा सकें. तो आज मै आपको एक ऐसे ही घर बैठे पैकिंग जॉब वर्क के बारे में बताऊंगा जिसे आप घर बैठकर आसानी से कर सकते हैं.
आपने देखा होगा कि जब आप बाजार में जाते हैं और कोई चीज खरीदते हैं तो आप लोगों ने देखा होगा कि उस चीज की पैकिंग काफी सुंदर और Attractive ढंग से की जाती है. तभी तो उस Product का Sale Market में सबसे अधिक होता है इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की पैकिंग दिन काफी अच्छी तरह से करती है.
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि:
- आपको घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?
- पैकिंग वर्क फ्रॉम होम करने के लिए मुझे क्या करना होगा?
- हम पैकिंग काम करके कितना पैसा कमा सकता हैं?
- घर बैठे पैकिंग का काम कौन सी कंपनियां दे रही है?
- क्या Packing Job के लिए फीस भी देनी पड़ती है?
अगर आप इन सब के बारे में अच्छे से डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आगे तक पढ़िए और Ghar Baithe Packing Ka Kam Near Me की पूरी जानकारी कांटेक्ट नंबर के साथ पाइए.
क्या होता है घर बैठे पैकिंग जॉब करना? Packing Job Work From Home Job Details
पैकेजिंग का काम क्या होता है इस बात को आप आसान शब्दों में ऐसे समझ सकते हैं जो चीज जितनी सुंदर होती है उस चीज की डिमांड मार्केट में उतनी अधिक होती है ऐसे में अगर कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को मार्केट में अच्छा बेचना चाहती है तो उसे अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग काफी अच्छी तरह से करनी होगी लोग उसके प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित हो पाएंगे.
आप लोगों ने देखा होगा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग इतनी अच्छी तरह से करती है कि लोग ना चाहते हुए उनके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बाध्य हो जाते हैं जिसके कारण उनके प्रोडक्ट की Demand मार्केट में हमेशा बनी रहती है इसके अलावा अगर आप कोई प्रोडक्ट मार्केट में बिना पैकेजिंग के देखते हैं तो उसकी कीमत काफी कम होती है.
इसकी सबसे प्रमुख वजह है कि कंपनी को किसी भी प्रोडक्ट की पैकेजिंग करने में अच्छा खासा पैसा निवेश करना पड़ता है इसी कारण जब वह प्रोडक्ट पैकेजिंग हो जाता है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है ऐसे में आज की तारीख में भारत में जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं वह अपने प्रोडक्ट पैकेजिंग काफी आकर्षक और सुंदर ढंग से करती है जिसके कारण उनके प्रोडक्ट की सेल मार्केट में सबसे अधिक होती है.
घर बैठे पैकिंग का काम शुरू करने से पहले यह जानें
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में आपको कई ऐसे यूट्यूब वीडियो मिल जाएंगे जहां आपको बताया जाता है कि आप इस कंपनी के पैकेजिंग के काम कर बैठे कर महीने में 50,000 से 60,000 रुपये कमा सकते हैं.
इसके अलावा वहां पर आपसे पैसे भी मांगे जाते हैं और कई लोग उनकी बातों में आकर पैसे भी वहां पर दे देते हैं ऐसे में आप इस प्रकार के वीडियो से सावधान रहें और कभी भी ऐसे वीडियो में अगर पैसे मांगे जा रहे हैं तो आप हरगिज पैसे ना दे.
इसके अलावा कई ऐसे आपको गूगल पर आर्टिकल मिल जाएंगे जहां आप से कहा जाता है कि आपके इस आवेदन पत्र को इतने पैसे हमें Online Transfer कर दे और कई लोग इस प्रकार की गलती कर जाते हैं और वह धोखाधड़ी के शिकार रहते हैं ऐसे में आप इस प्रकार के आर्टिकल से भी बच के रहें.
घर बैठे पैकिंग जॉब वर्क कांटेक्ट नंबर, महिलाएं गलत जानकारी से रहिये सावधान
जब आप गूगल और यूट्यूब में “घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर” लिखकर सर्च करते हैं तो आपको हज़ारों जानकरियां देखने को मिलती हैं. लेकिन शायद आपको नहीं पता की इनमे से 90% इनफार्मेशन बेबुनियाद और फर्जीवाड़े को बढ़ावा देते हैं.
इसलिए जहाँ पर भी आपको तुरंत पैकिंग का काम देने का दावा किया जाता है उनसे बच के रहिए. आप सबूत के तौर पर नीचे दिए विडियो को देख लीजिए.
नीचे हम आपको ऐसी घटनाएँ बताने जा रहे हैं जिन्होंने केवल अपने फायदे के लिए लोगों तक गलत इन्फॉर्मेशन पहुचाया था. इसमें यूट्यूबर भी आगे थे, क्योंकि इनलोगों की असली मकसद अपने वीडियोस का व्यूज बढ़ाकर ज्यादा पैसा बटोरना था.
- नटराज पैंसिल पैकिंग का काम
- कोलगेट कंपनी द्वारा घर बैठे पैकिंग का काम देने की जानकारी
- निरमा साबुन पैकिंग का काम
- पतंजलि कंपनी के द्वारा घर बैठे पैकिंग जॉब देना
गूगल पर इस चीज़ को खोजने के बाद बहुत सी आर्टिकल ने इस फर्जी जानकारी को बताकर लोगों से उनकी पर्सनल जानकारी ली और यहाँ तक की एडवांस पैसे भी लिए. इस फर्जीवाड़े से महिलाएं ज्यादा आहत हुई थीं. इसलिए मैंने आपको आगे की जानकारी बताने से पहले आगाह कर दिया क्योंकि हमपर आप भरोसा कर सकते हो, परन्तु हम दसरे वेबसाइट की गारंटी नहीं ले सकते.
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एप, भारत में नंबर 1 ऐप
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम करने के तरीके
घर बैठे पैकिंग का काम आप 3 मुख्य तरीके से कर सकते हैं, जिसमे कोई काम फ्री होता है और किसी काम में आपको इन्वेस्ट करने की ज़रूरत पड़ती है. उन सब का विवरण में आपको नीचे आपकी सुविधा के अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है.
1. सिर्फ पैकिंग करना है
घर बैठे अगर आप पैकिंग का काम करना चाहते हैं इसके लिए यह पहला तरीका यह है कि कंपनी से आपको संपर्क करना होगा और कंपनी आपको पैक करने का सामान और दूसरे प्रकार के जरूरी चीजें आपको प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप कंपनी के प्रोडक्ट को पैक करेंगे इसके अलावा आप चाहे तो कंपनी के प्रोडक्ट को घर लेकर आ सकते हैं.
अपनी सुविधा के मुताबिक कंपनी के प्रोडक्ट को घर के अंदर ही पैकिंग कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में कंपनी और आपके बीच में एक अनुबंध यहां पर तय होगा कि आपको प्रत्येक सप्ताह किस दिन को प्रोडक्ट यहां पर पैकिंग कर कर लाना होगा और आप उसी दिन अपने पैकिंग किए हुए प्रोडक्ट को कंपनी के अंदर जाकर जमा करेंगे। इस तरीके से आप कंपनी के प्रोडक्ट की पैकिंग करेंगे।
सबसे महत्वपूर्ण बात की अगर आपकी पैकिंग की क्वालिटी अगर खराब होती है तो आपको दोबारा काम यहां पर नहीं मिलेगा इसलिए आप अच्छी तरह से पैकिंग करें ताकि आपको दोबारा वहां से काम मिल सके.
इसे जानें: 2 हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रूपये महीना
2. पैकिंग और ऑपरेटिंग दोनों करना है
दूसरा तरीका घर बैठे पैकिंग काफी आसान है इस प्रकार की प्रक्रिया में आपको कंपनी पैक करने का प्रोडक्ट देगी और साथ में एक मशीन भी प्रदान करेगी जिसके माध्यम से आपको कितना ग्राम का पैकेट यहां पर पैकिंग करना है उसकी पूरी जानकारी आपको कंपनी की तरफ से दी जाएगी उसके मुताबिक कि आप यहां पर कंपनी के प्रोडक्ट को पैकिंग करेंगे इस प्रकार की पैकिंग आपको मसाला को पैक करने में की जाती है.
यह पढ़ें: घर बैठे अगरबत्ती पैकिंग का काम कैसे मिलेगा, यहाँ से ले कांटेक्ट नंबर
3. पैकेजिंग, ऑपरेटिंग, निवेश तीनो करना है
इस प्रकार के तरीके में आपको अपना प्रोडक्ट घर में बनाना होगा और उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की अच्छी तरह से पैकिंग करेंगे और उस प्रोडक्ट को आप ऐसे अनेकों ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां पर आप अगर अपने प्रोडक्ट को अपलोड करते हैं और वहां से अगर कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट का आर्डर करता है तो आपके घर पर इस कंपनी के एजेंट आकर प्रोडक्ट को लेकर जाएंगे इसके बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में कंपनी की तरफ से ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
आपने फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर सैलरी अकाउंट के बारे में जरूर सुना होगा यहां पर अगर आप सेलर अकाउंट बना लेते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को यहां पर अपलोड कर सकते हैं. इस तरीके से आप दोहरा लाभ कमा सकते हैं.
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आप को किस प्रकार के प्रोडक्ट घर पर बनाने चाहिए तो आप चाहे तो भगवान की छोटी मूर्तियां इसके अलावा बच्चों के जो खिलौने होते हैं उसका भी आप निर्माण घर में कर सकते हैं. इस प्रकार के चीजों की आज की तारीख में ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बहुत ज्यादा डिमांड है.
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए (ऑनलाइन & ऑफलाइन)
घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए तो कहाँ और कैसे मिलेगा कांटेक्ट नंबर
घर बैठे अगर आप पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर मैं आपको Packing Work कैसे मिलेगा तो मैं आपको कुछ आसान पैकिंग का काम दूंढ़ने वाले तरीके बता रहां हूँ. इन मेथड से आप घर बैठ पैकेजिंग का सर्च कर सकते हैं और कांटेक्ट करके काम का ऑफर पा सकते हैं.
1. लोकल मार्केट में पैकिंग काम मिलेगा
इसके अलावा आप लोगों के लोकल मार्केट में बड़े-बड़े कपड़े के दुकान होते हैं जहां पर प्रतिदिन लाखों रुपए की सेल है वहां पर कस्टमर को दिखाने के लिए कई प्रोडक्ट को खोला जाता है जिससे उनकी पैकिंग खराब हो जाती है ऐसे में एक दुकानदार उसे दोबारा पैकिंग की करवाना चाहता है उनसे भी आप संपर्क कर सकते हैं.
अपने नजदीकी Local मार्केट में पैकिंग का काम करने में किसी भी तरह के फ्रॉड होने से आप बचे रहते हैं। और घर बैठे पैकिंग का काम मिलने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। यदि आपकी कोई जान-पहचान का है तो आपको उनसे अवश्य ही संपर्क करना चाहिए।
यह भी जानें: कैसे मिलेगा घर बैठे मोमबत्ती पैकिंग का काम, हर हफ्ते होगी ₹7000 कमाई
2. पैकिंग वर्क देने वाली कंपनी से संपर्क करें
अगर आप इस क्षेत्र में नए हैं तो आपको सबसे पहले अपने इलाके के सभी जगह पर जाकर इस बात की जानकारी लेनी होगी कि किस कंपनी को पैकिंग की जरूरत है ऐसे में आप उनसे संपर्क कर सकते हैं. यदि आप महिला हैं तो इस काम को खोजने में आपके सगे-सम्बन्धी सहायता कर सकते हैं.
3. गिफ्ट कार्नर पर पैकिंग का काम मिलेगा
अगर आपको गिफ्ट पैक करना आता है तो आप आसानी से घर बैठे अच्छा खाता पैसा कमा सकते हैं क्योंकि गिफ्ट रैपिंग एक प्रकार का पैकिंग का ही रूप होता होता है ऐसे में त्यौहार और शादी समारोह में हु का आना जाना निश्चित होता है. ऐसे में आप प्रोडक्ट को पैक कर कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीक के गिफ्ट बेचने वाले दुकानदारों से संपर्क करना होगा. उनके द्वारा ही आपको प्रोडक्ट पैक करने का काम मिलेगा.
फ़ौरन जानिये: कम पढ़े लिखे अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए
4. गूगल पर घर बैठे पैकिंग जॉब कांटेक्ट नंबर मिलेगा
कोई भी इन्फोर्मेशन निकालने के लिए गूगल.कॉम और इसका ऐप सबसे आसान माध्यम है. ऐसे में आप घर बैठे पैकिंग जॉब कांटेक्ट नंबर पाने के लिए भी गूगल का सहारा ले सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं की गूगल पर आपको जल्द से जल्द पैकिंग वर्क कैसे मिल सकता है.
आप गूगल में किसी भी जगह, शहर, टाउन में मिलने वाले पैकेजिंग जॉब ढूंढ सकते हैं. बस आपको इसके लिए आगे बताये गए फॉर्मेट में क्वेरी टाइप करके सर्च करना है. मान लिया की आप दिल्ली या जयपुर में रहते हैं तो इस परिस्थिति में आपको गूगल में “घर बैठे पैकिंग का काम इन” के ठीक बाद “अपने शहर के नाम” लिखकर सर्च करना होता है.
उदाहरण के लिए:
- घर बैठे पैकिंग का काम इन दिल्ली
- घर पर पैकिंग जॉब देने वाली कंपनी नोएडा उत्तर प्रदेश
- पैकिंग जॉब फ्रॉम होम इन लुधिआना
- घर बैठे पैकिंग काम इन जयपुर
यदि आप इतना नहीं कर सकते तो अपने काम का नाम लिखिए और लास्ट में “नियर मीं” बोलिए और सर्च कर दीजिये. जैसे की बिंदी पैकिंग का काम नीयर मी या फिर अगरबत्ती पैकिंग जॉब फ्रॉम होम Near Me बोलकर घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए के लिए कांटेक्ट नंबर हासिल कर सकते हैं.
यह भी जानें: घर बैठे टिफिन पैकिंग का काम शुरू करके ₹19,870 कमाए
5. आर्ट एंड क्राफ्ट वाल पैकेजिंग काम करिए
इसके अलावा स्कूलों में भी बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट का काम दिया जाता है और बच्चों के माता पिता के पास इतना समय नही होता कि वह बच्चे का दिया हुआ कार्य पूरा कर सके ऐसे में उन्हें ऐसे लोगों की तलाश होती है जो आर्ट एंड क्राफ्ट का काम जानते है इस तरीके से भी आप महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: ऐसे करें घर बैठे साबुन पैकिंग का काम, प्रतिमाह ₹18460 तक कमाएं
6. ऑनलाइन पैकिंग की काम तलाश करिए
आप ऐसी कंपनियों के बारे में पता लगा है जो पैकिंग का काम आपको दे सकती हैं इसके लिए आप गूगल की सहायता बजे सकते हैं गूगल पर आपको अनेकों प्रकार की ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जहां पर आप है पैकिंग का काम खोज सकते हैं उनमें से कुछ बेहतरीन वेबसाइट है जिनका विवरण मैं आपको नीचे दे रहा हूं.
- OLX Portal
- Jooble.org
- Indiamart.com
- Careerjet
- Google Map
- Quikr.com
- Monster India
- Naukri.com
यदि आप वर्क फ्रॉम होम पैकिंग काम के गूगल मैप पर सर्च कर रहे हैं तो आपको “Ghar Baithe Packing Job” के साथ “Near Me” लगाकर सर्च करना है. ऐसा करने से आपके नजदीकी पैकिंग वर्क देने वाली कंपनियों का कांटेक्ट डिटेल्स आ जाएंगे.
इस तरीके को अपनाकर आप भारत के Delhi, Indore, Lucknow, Ahmedabad, Jaipur, Meerut, Mumbai, Hyderabad इत्यादी जैसे सभी बड़े सिटी और गाँव, देहात, ग्रामीण क्षेत्र के लिए पैकिंग वर्क फ्रॉम होम खोज सकते हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठे पेंसिल पैकिंग का काम करके आराम से ₹30000 महीना कमाए
7. गूगल मैप पर पैकिंग का काम देने वाली कंपनी खोजिए
यदि आपको 2 मिनट में अपने नजदीकी घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी का Contact Number निकालना है तो यह चीज़ आपको गूगल मैप पर बड़े ही आसानी से ढूंढ सकते हैं. इसलिए लिए बस आपको कम का नाम और अपने एरिया का नाम लिखना है फिर आपको तमाम उपलब्ध पैकिंग वर्क फ्रॉम होम की डिटेल्स और संपर्क नंबर मिल जाएँगी.
एक बार पता और डिटेल्स मिल जाने पर आप Ghar Baithe Packing Ka Kam के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं या फिर उनके ऑफिस में विजिट कर सकते हैं. आपको सलाह दे दूँ कि आप जिस काम में माहिर हैं उसी टाइप की कंपनी से सम्पर्क करिए, इससे काम मिलने संभावना काफी ज्यादा रहेगी.
ज़बरदस्त लिस्ट: सबसे अच्छा वीडियो देख कर पैसा कमाने वाला एप
8. घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए तो आसपास के लोगों से पूछिए
आपको मोहल्ले और सोसाइटी कोई न कोई तो ज़रूर होगा जो इस तरह की खबर रखता होगा. इसके लिए सबसे पहले आप अपने किसी करीबी से बात करेंगे और वो व्यक्ति अपने नजदीकी से पूछेगा. इस तरह से आपको 4-5 दिनों में किसी भी बढ़िया घर बैठे पैकिंग का काम कंपनी का नंबर मिल जायेगा और उन्हें संपर्क करके आर्डर प्राप्त कर सकते हैं.
आपको बता दूँ की इसे मेथड के ज़रिये काम मिलने पर 0% फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी की सम्भावना होती है. यह इन्टरनेट पर ढूँढने के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है. क्योंकि आपको ऑनलाइन नहीं पता चलता की कौन सी वेबसाइट सही जानकारी देती है और कौन सी गलत इन्फॉर्मेशन प्रोवाइड करती है.
दिल्ली और इंदौर में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?
यदि आप Delhi अथवा Indore जैसी बड़े शहरों में रहते हैं तो आपको आसानी से घर बैठे पैकिंग जॉब मिलने के काफी ज्यादा सम्भावना है. क्योंकि दिल्ली, इंदौर, वाराणसी, मुंबई, जयपुर आदि जैसे सिटी में बड़े-बड़े मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियां उपलब्ध हैं. ऐसे में यदि आपको इन जगहों पर पैकिंग वर्क फ्रॉम होम चाहिए तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करिए;
- अपने मोबाइल में उपलब्ध गूगल एप अथवा गूगल मैप को खोलिए.
- यहाँ पर आपको “Ghar Baithe Packing Ka Kam Near Me” लिख या बोलकर सर्च करना है.
- अब आपको आसपास में मौजूद सभी घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी का Contact Number दिखने लग जाएगा. साथ में आपको इनके ऑफिस का पता और कॉल करने की टाइम भी दिखेगी.
- आप इनके कांटेक्ट नंबर पर कॉल लगाकर पैकिंग वर्क फ्रॉम होम के बारे में पूछ सकते हैं. यदि इनके पास काम उपलब्ध होगा तो ये आपको पैकिंग करने आर्डर दे सकते हैं.
ध्यान रखियेगा की पैकिंग जॉब के नाम पर कई कांटेक्ट नंबर फर्जी होते हैं. अगर फ़ोन कॉल पर आपसे पर्सनल डाक्यूमेंट्स अथवा एडवांस पैसे मांगे जा रहे हैं तो आपको उनको माना कर दीजिये.
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी Contact Number
अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो मैं आपको बेहतरीन टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट का विवरण नीचे दे रहा हूँ जहां पर जाकर आप किसी भी जगह गाँव, कस्बे, और शहरी इलाके से चेक कर पाएंगे और घर बैठ कर पैकिंग वाला काम के सिलसिले में संपर्क कर सकेंगे.
- JustDial
- Careerjet.co.in
- OLX App
- Quikr
- Indeed
- Google Map
- Naukari.Com
- Indeed Jobs
- IndiaMart.Com
इन कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर आप अपने लिए पैकिंग का काम आसानी से सर्च कर सकते हैं. काम दें वाली कंपनी के संपर्क नंबर पर कांटेक्ट करके सैलरी, जॉब डिस्क्रिप्शन इत्यादि के बार में पूछ सकते हैं.
याद रखिए, कई पैकिंग का काम देने वाली कंपनियां आपको काम ऑफर करते समय ज़रूरी कागजात की मांग कर सकतीं है. इसके लिए आपको केवल इन Documents की Copy देने की ज़रूरत पड़ती है;
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आवासीय प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट (वैकल्पिक)
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश: अगर आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर जाकर पैकिंग का काम सर्च करते हैं और वहां पर आपसे किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट या पैसा मांगा जा रहा है तो आप उन्हें मना कर दीजिये. क्योंकि कुछ ऑनलाइन कंपनियां फर्जीवाड़ा होती है. यदि आप सतर्क नहीं रहेंगे तो आपके साथ भी धोखाधड़ी हो सकती है. इसलिए आप इस प्रकार की कंपनियां और वेबसाइट से बच के रहिये. सबसे महत्वपूर्ण बात कि अगर आपसे कोई भी ऑनलाइन पैसे की मांग करता है तो आप हरगिज़ पैसे ना दे.
घर बैठे पैकिंग का काम के लिए कांटेक्ट नंबर कैसे निकालें?
हर जगह/स्थान के लिए एक ही मोबाइल नंबर नहीं होता. अगर आपको घर बैठे बैठे पैकिंग का काम करने के लिए Contact Number चाहिए तो आपको अपने नजदीकी कंपनी का संपर्क नंबर पता करना होगा.
यहाँ पर हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप कहीं भी रहते हैं आपको तुरंत घर में रहकर पैकिंग काम का कांटेक्ट डिटेल्स मिल जाएगा.
तरीका 1. गूगल ओपन करके सर्च करिए
फ़ोन नंबर लेने की स्थिति आपको “Ghar Baithe Packing Ka Kaam Near Me” अथवा “Ghar Baithe Packing Ka Kam Contact Number” लिखकर या बोलकर Search करना है. आपके इर्दगिर्द मौजूद सभी कम देने वाली कंपनियों और नंबर्स का लिस्ट मिल जाएगा.
तरीका 2. ऑनलाइन जॉब वेबसाइट का सहारा लीजिये
इस परिस्थिति में आप नौकरी.कॉम, करियरजेट, जूबलार.ओआरजी इत्यादि पर जाईये और “Packing Job Work From Home” लिखिए. आपके सभी ओपनिंग Vacancy मिल जायेंगे.
तरीका 3. अपने सम्बन्धियों/दोस्तों से पुछिए
कोई न कोई तो आपको कांटेक्ट नंबर लाकर दे ही सकता है या कोई आईडिया बता सकता है. आप उनसे घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी Contact Number बताने के बारे में पूछ सकते हैं।
तरीका 4. जॉब प्रोवाइडर से संपर्क करिए
अपने आसपास के कपडे, अगरबत्ती, गिफ्ट, मिठाई की दुकर या फिर फैक्ट्री/कंपनी में जाईये और घर बैठे पैकिंग वाले काम के लिए पूछिये. यदि आप महिला हैं तो ज्यादातर महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम के आर्डर वर्क फ्रॉम होम वाले ही होते हैं।
तरीका 5. फेसबुक ग्रुप से कांटेक्ट नंबर प्राप्त करें
फेसबुक ओपन करके सर्च बॉक्स में “Packing Job Work From Home for Housewife” लिखिए और सर्च करिए. आपको बहुत से FB ग्रुप्स मिल जायेंगे जिनमे घर बैठे पैकिंग वर्क कांटेक्ट नंबर किया जाता है.
इस तरीके से आप इंडिया के किसी भी ग्रामीण इलाके अथवा बड़े शहर दिल्ली, इंदौर, जयपुर, मेरठ, लखनऊ, मुंबई, पटना इत्यादि से घर बैठे काम पाने की जानकारी लेकर डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं.
महिलाएं कौन सा घर बैठे पैकिंग जॉब करें? Packing Work From Home For Housewife
आज की तारीख में आप कई प्रकार के पैकिंग का काम घर रहकर कर सकते/सकतीं हैं. यह काम कोई भी पुरुष या महिला कर सकतीं है. नीचे मैं आपको बता रहा हूँ की कौन-कौन से पैकिंग का काम करने के लिए उपलब्ध होते हैं.
मसाला पैकिंग का काम
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में आपको बाजार में विभिन्न प्रकार के कंपनियों के मसाले मिल जाएंगे ऐसे में कुछ बड़े कंपनियां होती हैं और कुछ छोटी कंपनियां हैं दोनों के दामों एक समान होते हैं लेकिन उनकी पैकिंग काफी अलग-अलग होती है आज की तारीख में प्रत्येक कंपनी को अपने प्रोडक्ट की पैकिंग करने की जरूरत पड़ती है मैं आप अपने घर में मसाला पैकिंग का काम कर कर महीने में आसानी से ₹15000 से ₹20000 कमा सकते हैं.
अब आपके मन मे सवाल आएगा आपको मसाला पैकिंग में काम कैसे मिलेगा तो मैं आपको बता दूं कि आप अपने लोकल में ऐसे जगह की तलाश करेगा जहां पर मसाला थोक भाव में बेचा जाता है और ऐसे लोगों को अपने प्रोडक्ट को बाजार में बेचने के लिए पैकिंग की जरूरत पड़ती है उनसे आप जाकर संपर्क कर सकते हैं और घर बैठे मसाला पैकिंग का काम कर सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहे तो यहां से आप थोक भाव में मसाला खरीद सकते हैं जैसे धनिया मिर्चा गोलकी हल्दी इत्यादि और इन्हें अपने घर में ही एक पैकिंग कर लेंगे और लोकल मार्केट में अपने प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खाता पैसा कमा लें इसके अलावा आप चाहे तो अपने प्रोडक्ट को दुकानों में भी सप्लाई कर सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात की आप अपने प्रोडक्ट की पैकिंग काफी आकर्षक ढंग से करें तभी जाकर आपके प्रोडक्ट मार्केट में अच्छी तरह से देख पाएंगे.
घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम करें
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि बिंदी भारतीय नारी का एक महत्वपूर्ण आभूषण होता है ऐसे में आप घर में अगर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम कर सकते हैं इस प्रकार के काम विशेष तौर पर महिलाओं के लिए काफी सुविधाजनक काम होता है महिलाएं अपने घर के कामों के अलावा इस काम को कर कर एकत्रित पैसा महीने में कमा सकती है घर बैठे बिंदी का काम आज की तारीख में कई महिलाएं करती हैं इसके अलावा कई जगह ऐसा भी देखा गया है कि पूरा परिवार ही बिंदी का काम करता है और महीने में अच्छा-खासा पैसा कमाता है.
अब आपके मन मे सवाल आएगा की बिंदी पैकिंग कर कर आप महीने में कितना पैसा कमा लेंगे तो मैं आपको बता दूं कि सबसे पहले आप 1 दिन में कितना बिंदी पैकिंग कर सकते हैं उसके अनुसार ही आपके यहां पर कमाई होगी मान लीजिए कि कि आप 1 दिन में 50 पत्ते बिंदी पैकिंग कर लेते हैं तो आपकी कमाई 250 रुपये हो जाएगी 1 पत्ते की पैकिंग की कीमत आज की तारीख में बाजार में ₹5 हैं.
पापड़ पैकिंग का काम
आज की तारीख में आपको ऐसी कई स्वरोजगार कंपनियां मिल जाएंगे जिसे महिलाएं चलाती हैं और ऐसी जगह पर पापड़ बनाने के बाद उसकी पैकिंग की जाती है ऐसे में आप ऐसी कंपनियों से संपर्क कर सकती हैं और उनसे एक कपड़े पैकिंग करने का काम लेकर एक निश्चित अवधि के अंदर पापड़ पैकिंग करके उन्हें दे सकती हैं और उसके बदले आपको वहां से पैसे मिलेंगे इसके अलावा आप चाहे तो पापड़ बनाने वाली जगह पर पापड़ बनाने और पैकिंग का काम कर आप दुगुना पैसा यहां पर कमा सकते हैं.
पापड़ मेकिंग का काम गाँव-देहात और घरेलूं महिलाएं के लिए काफी बढ़िया घर बैठे पैकिंग जॉब का वर्क होता है. इसके अलावा ऐसे लोग जो कम पढ़े लिखे हैं और घर बैठे काम करना चाहते हैं तो उनके लिए भी यह काफी सुविधाजनक हो सकता है. इस काम से कोई भी पैकिंग वर्क फ्रॉम करके डेली 200-500 रुपये तक Earning कर सकता है.
घर बैठे मोमबत्ती पैकिंग का काम करिए
घर बैठे अगर आप मोमबत्ती की पैकिंग का काम करते हैं तो आपको अच्छा खासा पैसा प्राप्त होगा जैसा कि आप जानते हैं कि डिमांड हमेशा बाजार में बनी रहती है इसका प्रमुख कारण है कि हमेशा भारत में कोई ना कोई त्यौहार और आता रहता है.
इसके अलावा आप लोगों ने होटल में देखा होगा कि कई बड़े लोग कैंडल लाइट डिनर जैसी चीजों का आयोजन करते हैं ऐसे में वहां भी मोमबत्ती की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा अगर हमारे घर में बिजली चली जाए तो ऐसे में हमें मोमबत्ती जलाना पड़ता है अगर आप अपने घर में मोमबत्ती पैकिंग का काम करते हैं तो आप आसानी से प्रतिदिन ₹800 कमा लेंगे.
सबसे बड़ी बात है कि आप चाहे तो अपने खुद का मोमबत्ती घर में बना सकते हैं और उसकी पैकिंग कर आप अपने लोकल मार्केट में बेच सकते हैं. आमतौर पर एक मोमबत्ती को बनाने में ₹1 से लेकर ₹1.50 की लागत आती है और ऐसे में जब आप ही से बाजार में बेचेंगे तो उसकी कीमत ₹3 से लेकर ₹4 के बीच होती है.
इसलिए हम कहे तो यहां पर आपको दुगना लाभ प्राप्त होगा वैसे आपको कच्ची सामग्री की लागत भी हटानी पड़ेगी. 1 घंटे के अंदर आप 300 अगरबत्ती का निर्माण कर सकते हैं. इस प्रकार अगर एक अगरबत्ती की कीमत ₹3×300 है तो आपको ₹900 का यहां पर लाभ प्राप्त होगा जिसमें से आपको लागत मूल्य हटाना होगा इसलिए आपका नेट प्रॉफिट 1 दिन में आसानी से ₹500 हो जाएगा. इस प्रकार महीने में ₹15000 आसानी से आप कमा सकते हैं.
ई-कॉमर्स कम्पनी के लिए पैकिंग का काम
आज की तारीख में जिस प्रकार ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने प्रोडक्ट की पैकिंग करने के लिए ऐसे लोगों की तलाश है जो उनके प्रोडक्ट को अच्छी तरह से पैकिंग कर सके ऐसे में अगर आपको पैकिंग का काम आता है तो आप ई-कॉमर्स कंपनियों से संपर्क कर पैकिंग का काम उनके लिए कर सकते हैं और बदले में आपको वहां से अच्छे खासे पैसे मिल जाएंगे.
इन कंपनियों के लिए पैकिंग करने का काम आपको अगर चाहिए तो आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं जहां आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी सबसे महत्वपूर्ण बात कि अगर आप कोई ऐसी वेबसाइट पर जाते हैं जहां आप को इनका काम देने के एवज में पैसे मांगे जा रहे हैं तो आप हरगिस वहां पर पैसे ना दें इस बात की सावधानी आप हमेशा बनाए रखें नहीं तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.
पूजा सामग्री का पैकेजिंग जॉब
आपको तो पता है इंडिया में चाहे कितने भी धर्म हैं वो सारे लोग अपने ईश्वर की पूजा करते हैं और इसे करने के लिए बहुत से पूजा सामग्री जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, मोमबत्ती, अत्तर, कपूर, अबीर, गुलाल, पंचामृत इत्यदि जैसे आवश्यक चीजों की ज़रूरत पडती है. इनमे से 95% पूजा के सामान पैकेजिंग किये हुए पैकेट में आते हैं .
पूजा याचना करने में जितनी भी सामग्रियां आती हैं आप उन सब का पैकिंग का काम अपने घर बैठे कर सकते हैं. यह पैकिंग जॉब सबसे आसान पैकेजिंग के कामों में से एक है. चुकि यह रोजमर्रा की एक ज़रूरत है इसलिए यहाँ पैकिंग का वर्क कभी रुक या बंद नहीं हो सकता है.
इस घर बैठे काम को करने के लिए आपको अपने नजदीकी वेंडर से काम देने के बारे में बात करनी होगी. ख़ुशी की बात यहाँ है की इस पासिंग जॉब से हर महीने 8,000 से लेकर 16,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.
गिफ्ट/उपहार की पैकिंग का काम
यदि आप थोड़े शहरी इलाके में आते हैं तो गिफ्ट पैकेजिंग वाला घर बैठे पैकिंग का काम आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा, क्योकि इस तरह के जगहों पर आये दिन कोई न कोई पार्टी, किसी न किसी का जन्मदिन या फिर कोई शादी समारोह का आयोजन होता रहता है. इसलिए यदि आप गिफ्ट पैक कर सकते हैं तो जितना जल्दी इस काम को शुरू कर सकते हैं.
इस काम को चाहें तो अपना खुद का शुरू कर सकते हैं अथवा आपको किसी नजदीकी गिफ्ट कार्नर पर जाकर पैकिंग वर्क लेने का आर्डर प्राप्त कर सकते हैं. इसमें मेहनत के हिसाब से आपकी कमाई काफी ज्यादा अच्छी होगी.
स्टेशनरी सामान की पैकिंग वर्क
स्टेशनरी के अन्दर पढने लिखने के सरे सामान जैसे की ड्राइंग पेन, पेंसिल, रबर, किताब/कॉपी, कलम आदि के अलावा सबकुछ आ जाते हैं. सबसे बढ़िया बात यह है की इनमे से कई आइटम्स ऐसे होते हैं जीने किसी न किसी के घर पर पैक करके कंपनी को डिलीवर किया हुआ होता है.
आपको बता दूँ की लगभग सभी शरार में पढाई-लिखाई के लिए बनने वाली सामानों के छोटे अथवा बड़े निर्माता होते हैं. अगर आप छोटे इलाके से हैं तो वहां पर भी आपको लोकल कॉपी बनाने वाले कंपनी मिल जायेंगी. आप इनसे संपर्क करके इसने सामानों की पैकिंग का आर्डर हासिल कर सकते हैं. हालाँकि इसमें कमाई भी ठीक-ठाक है.
बलून/गुब्बारा की पैकिंग करने का जॉब
सभी के सभी गुब्बारे पैकेट के अन्दर ही आते हैं और इनकी पैकेजिंग का काम 50% मामले में घर पर ही हांथो से पैक किये हुए रहते हैं. ऐसे में आप भी गुब्बारे की पैकिंग के लिए घर पर काम देने वाली कंपनी का कांटेक्ट नंबर लेकर उनसे समपार कर सकते हैं. यदि उनको इस काम की रिक्वायरमेंट रहेगी तो वो आपको इसे शौंप देंगे.
दरअसल यह पैकेजिंग जॉब इतना आसान है की इसे घर की कोई भी औरत/महिला जैसे की हाउसवाइफ, गृहणी लोग कर सकती हैं. इससे उनको घर से बाहर भी नहीं जाना होगा और उनकी आमदनी भी होती रहेगी. आमदनी बोले तो इससे आप महीने के 5000 रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं.
घर बैठे अगरबत्ती पैकिंग का काम
हम सब जानते हैं कि अगरबत्ती पूजा सामग्री की सबसे ज़रूरी चीज होती है और इसे हर दिन सुबह अथवा शाम को पूजा याचना करते समय जलाया जाता है. इसके बिना तो पूजा पाठ संभव ही नहीं.
हालाँकि यहाँ घर बैठे पैकिंग वर्क की लिस्ट में सबसे आसान काम है मगर आपको जानकर ताजुब होगा की इससे होने वाली कमाई काफी बढ़िया है. आप अपने घर पर बैठकर अगरबत्ती या धूपबत्ती पैकिंग जॉब करके हर दिन 1000 रुपये या उससे अधिक कमा सकते हैं.
मै खुद एक छोटे ग्रामीण इलाके से हूँ लेकिन मेरे गाँव से तक़रीबन 9 किलोमीटर दूर एक छोटा सा शहर है जहाँ पर अगरबत्ती बनाने 3-5 फैक्ट्री हैं. इनके फैक्ट्री में काम करने वाले लोग से ज्यादा लोग अपने घर बैठे इनके अगरबत्ती प्रोडक्ट की पैकेजिंग का काम किया करते हैं. कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए यह काम सबसे बेहतर और आसान माना जाता है.
साबुन की पैकिंग का जॉब
ऐसी बहुत सारी लोकल वेंडर्स हैं तो पैक साबुन को कार्डबोर्ड में पैक करवाने का काम दूसरों के हवाले करते हैं. आप इन वेंडर और कंपनी से संपर्क करके यह काम प्राप्त कर सकते हैं. अगर पैसे की बात करें तो कंपनी आपको प्रति कार्टून/कार्डबोर्ड के पैसे देती है जी की काफी अच्छी खासी होती है.
यह काम घरेलु महिलाओं के ले सबसे बढ़िया रहता है. क्योकि यह काम करना काफी ज्यादा आसान होता है इसमें ज्यादा ट्रेनिंग की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है. साबुन पैकिंग करते करते आपकी पैकेजिंग की स्पीड भी बढ़ जाती है जिससे आपकी मासिक आय ₹40 हजार भी पार कर सकती है.
पेन पैकिंग का काम
आपके शहर में अथवा आपके जिले में यदि कोई पेन बनाने वाली कंपनी अथवा पेन मैन्युफैक्चरर है तो आप उनसे पैकिंग का काम ले सकती हैं। इस काम में आपको अपने घर बैठे बिलकुल नए यानि बिना पैक किये कलम को पैकेज बॉक्स में पैक किया जाता है।
पेन पैकिंग का काम देने वाली कंपनी से संपर्क कैसे करें?
इसके लिए आपको कोई ऐसे व्यक्ति की जरुरत होगी जिसे पेन पैकिंग कम्पनी का कांटेक्ट नंबर पता है। इसके अलावा स्टेशनरी दुकान पर पूछा जा सकता है या फिर अपने एरिया का नाम जैसे की “Pen Packing Work From Home Near Me” लिखकर गूगल पर सर्च किया जा सकता है।
महिलाओं के लिए अन्य घर से होने वाले पैकिंग काम के नाम:
- त्योहार के सामान की पैकिंग करना
- मिठाई को पैकेट में पैक करना
- गिफ्ट के सामान को पैकेज में डालना
- नूडल पैकिंग
- चॉकलेट पैकिंग वर्क
- छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की पैकिंग करना
- स्टेपलर पिन की पैकिंग का जॉब
- चनाचुर और दालमोठ पैकिंग का काम
- नमकीन प्रोडक्ट, खिलौने, अचार को कंटेनर में पैक करना इत्यादि.
यदि आप कुछ सालों से यह का कर रहे/रही हैं तो आपको इसके सारे फंडामेंटल्स का पता लग जाएगा. ऐसे में आप अपनी खुद की पैकिंग का बिज़नेस करना शुरू कर सकते हैं. अगर आप सही से Packing Business को ऑपरेट करेंगे तो आपको इसमें मुनाफा काफी ज्यादा होता है.
पैकिंग जॉब के अपने पास क्या-क्या होना चाहिए?
घर से पैकिंग वर्क करने के आपको की चीजों की ज़रूरत पड़ेगा यह आपके पैकिंग वर्क के नेचर पर निर्भर करता है. हो सकता है आप मिठाई, गिफ्ट, मसाला, खिलौने आदि पैक करने का काम करने वाले हैं. ऐसे में आपको हर काम के विशेष टूल्स/चीजों की रिक्वायरमेंट पड़ेंगी.
लेकिन इससे भी बड़ी बात, यदि आप किसी पैकिंग कम देने वाली कंपनी के साथ काम कर रहे हैं तो आपको सारी सामग्री और इक्विपमेंट वह Company मुहैया करवाएगी. आपको टूल्स/मशीनरी की ज़रूरत तभी पड़ेगी जब आप खुद की पैकिंग का बिज़नेस शुरू करने जा रहे होंगे.
क्या घर बैठे पैकिंग काम करने लिए पैसे देने पड़ेंगे?
यकीन मानिए अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको यहां पर एक पैसे भी अपनी जेब से लगाने की जरूरत नहीं है अगर कोई भी कंपनी आपको शुरुआत में पैसे मांग रही है तो समझ जाइए को एक फर्जी और जालसाज कंपनी है इसलिए आप हमेशा इस प्रकार के कंपनी से बच के रहें.
क्योंकि आज की तारीख में ऐसे कई कंपनियां हैं जो आपको घर बैठे पैकिंग का काम देंगे और उसके लिए आपसे एक पैसे भी नहीं चार्ज करेंगे इसलिए आप हमेशा इस प्रकार के सही कंपनी का ही चयन करें तभी जाकर आप धोखाधड़ी जैसी चीजों से बच पाएंगे.
घर बैठकर पैकिंग करके कितने पैसे कमा सकते हैं?
घर बैठे पैकिंग कर कर आप कितने पैसे कमाएंगे इसकी कोई निश्चित यहां पर सीमा निर्धारित नहीं की गई है क्योंकि यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप 1 दिन में कितने कंपनी के प्रोडक्ट पैकिंग कर पा रहे हैं उसके अनुसार ही आपको यहां पर इनकम प्राप्त होगी.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपने एक कंपनी का प्रोडक्ट पैकिंग करने का काम अपने हाथों में लिया है और वहां पर आपको एक प्रोडक्ट की पैकिंग करने के लिए ₹7 दिए जा रहे हैं और आप 1 दिन में और प्रोडक्ट की पैकिंग कर लेते हैं तो आपको इस प्रकार यहां पर ₹700 तक 1 दिन में प्राप्त हो जाएंगे.
इस प्रकार महीने में आप यहां पर ₹21000 से लेकर ₹55000 तक आसानी से कमा सकते हैं. आपके इनकम यहां पर कम या ज्यादा हो सकती है इस बात पर निर्भर करता है कि आप 1 दिन में प्रोडक्ट पैकेजिंग कर रहे हैं उसके अनुसार ही आपको यहां पर इनकम प्राप्त होगा.
पैकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत लगेगी?
घर बैठे अगर आप पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक पैसा भी निवेश करने कि यहां पर जरूरत नहीं है. हालांकि कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें आप को करने के लिए कुछ पैसे निवेश करने पड़ सकते हैं जैसे मान लीजिए कि आप अपने घर के द्वारा मसाला बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको बनाए गए मसाले की पैकिंग करने की भी आवश्यकता होगी ऐसे में आपको यहां पर कुछ पैसे निवेश करने पड़ेंगे.
घर बैठे पैकिंग का काम करने का क्या फायदा है?
- आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने घर में सुविधा और अपनी रूचि के अनुसार किसी भी टाइप के पैकेजिंग का काम कर सकते हैं.
- घर बैठे पैकिंग करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको कहीं भी जाने के लिए पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है इसलिए आपको यहां पर अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त होता है क्योंकि जब आप कहीं बाहर पर काम करते हैं तो वहां पर जाने के लिए आपको ट्रांसपोर्ट की जरूरत पड़ती है उसके खर्च से आप यहां पर बच पाएंगे
- घर बैठे पैकिंग का काम करने में आप अपने घर के सदस्यों को भी शामिल कर सकते हैं इससे आप इस काम को और भी बड़े पैमाने पर कर कर अच्छा खासा पैसा महीने में कमा सकते हैं.
- आगे चलकर आप अपना पैकिंग वर्क का व्यापार शुरू कर सकते हैं. इस वर्क से कुछ नहीं तो आप 90% तक का प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं.
- मुझे यह गहर बैठे काम सबसे लिए सही और आसान लगता है चाहे बात महिलाओं और गृहणियों की हो या फिर पुरुषों और ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए हो.
- मेरे पास कई लोग घर से काम के बार में पूछते हैं. मैं सभी खाली लोगों के लिए वर्क फ्रॉम होम पैकिंग बिज़नेस की सलाह दे सकता हैं.
- पैकिंग का काम करने के लिए आपको कहीं से भी ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं है.
इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप घर बैठकर पैकिंग जॉब करके आप महीने के 12,000 से लेकर 35,000 रुपये तक आराम से निकाल सकते हैं. इस काम को कोई भी महिला, पुरुष, हाउसवाइफ और लड़की कर सकती हैं, क्योंकि यह बेहद आसान जॉब है.
FAQs
घर बैठे पैकिंग वर्क करने की शुरुवात करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी लेनी पड़ती है. इसीलिए हमने नीचे घर बैठे करने वाले लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिया हुआ है. ताकि आपकी इसी तलाश करने और ज्वाइन करने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
अपने वर्क फ्रॉम होम पैकिंग के काम को तेजी से कैसे बढ़ाएं?
यह बात केवल पैकिंग वर्क करने वाले व्यापारियों पर लागू होता है. यदि आप पैकिंग बिज़नेस में ठीक-ठाक प्रॉफिट करने लग गए हैं तो अब वक़्त है इसे ग्रो करने का. इसके लिए आप डिमांड और सप्लाई के अनुसार मशीनरी, सहायक उपकरण और हुमन रिसोर्स के बार में सोच सकते हैं. परन्तु आपको लॉ ऑफ़ वेरिएबल प्रोपोरशन का धयान रखना होगा.
कौन-कौन से तरह के लोग घर बैठे पैकिंग जॉब कर सकते हैं?
कोई भी व्यक्ति, जैसे कि महिला, पुरुष, लड़कियां यह घर बैठे काम कर सकती हैं. इसके लिए 95% मामले में आपको क्वालिफिकेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती है. यदि आप फ्री हैं तो आपको पैकिंग वर्क के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए।
कोई भी पैकिंग का काम कैसे करें?
शुरुआत में किसी को की किसी विशेष चीज़ के बारे में नहीं पता होता है. जब आप पैकिंग काम को 10-15 दिन करेंगे तो इससे आपकी अभ्यास होगी और आपका हाथ बैठ जाएगा, फिर आप उस वर्क को बड़े ही आसानी और तेजी से करने लग जायेंगे. इसके बाद आप अपने वर्क लोड और सप्लाई को आप बढ़ा सकते हैं.
क्या पैकिंग के काम में ऑनलाइन धोखाधड़ी हो सकती है?
जी बिल्कुल आज की तारीख में ऐसे कई कंपनियां जो दावा करती हैं कि आप घर बैठे पैकिंग का काम करें और इतने पैसे कमा ले जब आप वहां पर संपर्क करेंगे तो आप तो वहां पर पैसे मांगे जाएंगे इसलिए आप हमेशा इस प्रकार के कंपनियों से बचकर और कभी भी अगर आप पैकिंग का काम ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप पैसे बिल्कुल ना दे.
जल्दी से पैकिंग का काम कैसे खोजें?
इसके लिए आप ऑनलाइन पैकिंग का काम ढूँढ सकते हैं. ऐसे आपको गूगल ऐप को ओपन करना है और “पैकिंग वर्क फ्रॉम होम नियर मी” बोलना है, कुछ ही सेंकंड में आपको पैकिंग का काम और कांटेक्ट नंबर आपको दिख जायेंगे. अब आपको जो घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए उसपर क्लिक करके पूछताछ कर सकते हैं.
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली वेबसाइट कौन सी है?
इंटरनेट पर आपको बहुत सी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट मिल जाएँगी जहाँ आप लॉगिन करके पैकिंग काम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ तक की ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे की Flipkart और Amazon भी पैकिंग वर्क मुहैया करवाते हैं।
इसके अलावा यदि आपको तुरंत ऑनलाइन पैकिंग काम चाहिए तो आप IndiaMart जैसी सभी Listing वेबसाइट पर तलाश और Apply कर सकते हैं।
मुझे ऑनलाइन घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए, कैसे मिलेगा?
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में है जिस प्रकार इंटरनेट तेजी के साथ हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है और ऐसे में आप आसानी से गूगल पर घर बैठे पैकिंग का काम खोज सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल में “Packing Work From Home Near Ne” लिखना है और साच बटन पर टैप करना है. इसके बाद आपके सामने हजारों ऐसे ऑप्शन आ जाएंगे और कंपनियां हैं जाएंगे जो आपको घर बैठे पैकिंग का काम दे सकती हैं.
पैकिंग वर्क करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की जरूरत है?
घर बैठे अगर आप पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत नहीं है बल्कि इसे सही प्रकार के लोग कर सकते हैं चाहे वह स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ हो या कोई ऐसा व्यक्ति है जो कम पढ़ा लिखा है वह भी इस काम को आसानी से कर कर महीने में पैसे कमा सकता है.
घर बैठे पैकिंग वर्क करके पैसे कैसे कमाए?
यदि आपके पास खुद के पैकिंग का बिज़नेस करने के लिए लगत नहीं है तो आपको किसी लोकल पैकिंग जॉब देने वाली कंपनी से संपर्क करके उनसे पैकिंग आर्डर ले सकते हैं. लेकिन घ्यान रहे की आपको अपने मनपसंद वाली पैकिंग जॉब को चुनना चाहिए ताकि आपको उसे करना में आसानी हो और आप ज्यादा से ज्यादा सामान पैक कर पाएं. इससे आपकी कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग भी पैकिंग का काम कर सकते हैं?
ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले लोग भी घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हैं जैसा कि आपको जानते हैं कि आज की तारीख में ग्रामीण क्षेत्र में पापड़ बनाने का काम लोग घर में ही कर रहे हैं और ऐसे में अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में पापड़ पैकिंग का काम करते हैं तो आप महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं.
कौन सी कंपनी घर बैठे पैकिंग का काम के अपना कांटेक्ट नंबर देगी?
घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए तो इसके लिए आपको कंपनी के कांटेक्ट नंबर से सम्पर्क करना होगा। पैकिंग जॉब कांटेक्ट नंबर पाने के लिए आप Careejet, Jooble, OLX, Google Maps, Google App और Quikr जैसी वेबसाइट पर विजिट करिये और “Ghar Baithe Packing Ka Kaam Near Me” लिखकर सर्च करिये। आपको Packing Work संपर्क नंबर मिल जायेगा।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए तो कैसे करेंगे उसके लिए आप कौन कौन से घर में काम कर सकते हैं और आप महीने में कितने पैसे कमा सकते हैं।
इसके बाद भी अगर आपके मन में घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी Contact Number से जुड़े कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा.
अगर आपको महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम के लिए कांटेक्ट नंबर वाला यह पोस्ट पसंद आए तो इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें।
इस पोस्ट को व्हाट्सप्प पर भी साझा करें ताकि हम आपके लिए इसी प्रकार ज्ञानवर्धक जानकारी से भरपूर आर्टिकल नियमित रूप से लेकर आते रहे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में.
Sir main packing job kisi bhi tarah ki packing job ho to bateye mai karunga m
Hello Santosh, aap post ko achhe se padhiye, aapko apne area me packing work from home kaise milega iska pata lag jaayega.
Muje work home ke liye pucna tha
Hi Menka, aapko jo puchhna hai puchh sakti hain. Hume jawab dene ki puri koshish karenge.
Sir main packing job kisi bhi tarah ki packing job ho to bateye mai karunga m
Hello Santosh, aap post ko achhe se padhiye, aapko apne area me packing work from home kaise milega iska pata lag jaayega.
I am interested