भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले सप्ताह मॉनीटरी पॉलिसी पेश की है जिससे बहुत से लोग खासकर ईएमआई चुकाने वाले नाखुश दिखे है क्योंकि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोगों द्वारा उम्मीद की जा रही थी कि इस बार रेपो रेट में कटौती दिखेगी लेकिन बैंक ने इसके विरुद्ध रेपो रेट बरकरार रखने का निर्णय लिया है।
बहुत से एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले कुछ समय तक रेपो रेट सेम रहने वाले है। यह आपके हाथ में नहीं है लेकिन आप और बहुत से ऐसे निर्णय ले सकते हैं जिससे आप अपना लोन फटाफट चुका सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नहीं हो पा रही है बचत, अपनाएं ये ट्रिपल AC फार्मूला, खर्चे से ज्यादा बचत होने लगेगी
लोन का समय अवधि रखें कम
हमेशा कम समय के लिए ही लोन ले क्योंकि ज्यादा समय वाले लोन पर आपको बहुत ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है। आपको एक उदाहरण से समझते हैं कि मान लीजिए आप 8.5% की ब्याज दर पर 20 लाख रुपये का लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो आपको ₹9.76 लाख ब्याज देना होगा और यही लोन अगर आप 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको केवल ₹4.62 लाख ब्याज देना होगा। इसलिए कम समय का ब्याज लेना चाहिए।
अधिक समय के लिए सेट करें EMI सेट
आप हर महीने की अधिक EMI सेट करें, इसके लिए आपको अपने व्यर्थ के खर्च कम करने होंगे, आपको अपनी इनकम बढ़ाने के लिए पार्ट टाइम काम करना चाहिए इत्यादि।
उदाहरण के तौर पर आप 20 साल के लिए 20 लाख का लोन लेते हैं तो आपको ₹18000 की EMI करनी होगी वहीं आप अगर ₹25000 की EMI करते हैं तो आप 10 साल में लोन चुका सकते हैं सिर्फ महीने का ₹7000 अधिक देकर जो आप अपने खर्चों को सीमित कर, पार्ट टाइम काम करके इत्यादि तरीको से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब करोड़पति बनना है बेहद आसान, बस अपनाए 8-4-3 का जादुई फार्मूला
टॉप-अप लोन रहेगा सही विकल्प
अगर आपके पास बचत है, तो टॉप-अप लोन लेकर मौजूदा लोन को बंद करें। टॉप-अप लोन पर ब्याज दरें आम तौर पर कम होती हैं, जिससे आपको बचत होगी।
उठाएं सरकारी योजनाओं का लाभ
सरकार समय-समय पर कम आय वाले लोगों के लिए होम लोन सब्सिडी जैसी योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर आप अपनी EMI को कम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ये रहा पैसे 4 गुना करने का नियम, FD vs म्यूच्यूअल फंड, किसमे लगेगा कितना समय, जानें
इंश्योरेंस पॉलिसी
बहुत से दुर्भाग्य घटनाएं जैसे बीमारी, विकलांगता, मृत्यु इत्यादि घटनाओं के लिए बीमा पॉलिसी जरूर कराएं ताकि आपके परिवार को लोन का बोझ न सहन करना पड़े।