IndiaLends Instant Loan App: आज के समय में ऑनलाइन लोन लेना काफी आसान काम हो गया है। आज आपको अगर अचानक से लाखों रुपए की भी जरूरत पड़ जाए तो आपको केवल 6 मिनट के अंदर आसानी से लोन मिल सकता है।
इसलिए अगर आप भी केवल 6 मिनट के अंदर 35 हजार रुपए तक का लोन लेना चाहते हो तो हमारे इस IndiaLends Instant Loan Apply Process को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको IndiaLends ऐप से लोन लेने का पूरा तरीका और कागजों से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।
IndiaLends Instant Loan योग्यता
आइए सबसे पहले हम आपको IndiaLends से लोन लेने की योग्यता से जुड़ी जानकारी दे देते हैं। क्योंकि इसके बिना आपको पता नहीं चलेगा कि आप लोन के योग्य हो या नहीं।
- आवेदन का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक के पास किसी एक बैंक में उसके नाम से खाता होना चाहिए
- आवेदक को ऑनलाइन लोन अप्लाई और KYC से जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर (Cibil Score) सही होना चाहिए।
- आवेदक या तो खुद को कोई व्यापार कर रहा हो या 15 हजार रुपए महीने से ज्यादा की नौकरी कर रहा हो।
- आवेदक किसी भी बैंक से डिफाल्टर नही किया होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सबसे अच्छा तुरंत लोन देने वाला ऐप, कुछ समय में 500000 तक Personal Loan खाते में
IndiaLends Loan विवरण
अगर आप IndiaLends Instant Loan App की मदद से लोन के लिए आवेदन करते हो तो आपको उसके लिए कुछ चार्ज (Charges) की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। क्योंकि अगर आप उन्हें बिना समझे लोन के लिए आवेदन कर देते हो तो आपको आगे चलकर समस्या हो सकती है।
हालांकि, ये सभी चार्ज आपके सिबिल स्कोर के आधार पर अलग भी हो सकते हैं। इसलिए हमेशा इन्हें आवेदन के समय भी अवश्य देखें।
लोन अमाउंट | अधिकतम 25 लाख |
लोन की समय सीमा | 6 महीने से 60 महीने |
लोन की ब्याज दर | 10.25% से 25 प्रतिशत |
प्रोसेसिंग फीस | 2.5 प्रतिशत |
मासिक सैलरी | 15 हजार + |
लोन लेने की आयु सीमा | 18 से 60 साल |
अन्य चार्ज | 400 |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
महत्वपूर्ण नोट: आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक वेबसाइट पर ताजा जानकारी अवश्य देख लें।
IndiaLends Personal Loan जरूरी दस्तावेज
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि अगर आप IndiaLends पर्सनल लोन ऐप की मदद से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो उसके लिए आपके पास किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक और पिछले छह महीने की एंट्री।
- व्यापार से जुड़े लोगों के लिए ITR Slip और नौकरी करने वालों के लिए पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप।
- पते के लिए आवेदक का राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज।
- आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल।
यह भी पढ़ें: Aditya Birla Capital Personal Loan Apply – बिना भागदौड़ ₹50 लाख का लोन, अप्लाई करें
IndiaLends Instant Loan Online Apply Steps | IndiaLends Loan App से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है
आइए अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी देते हैं कि आप IndiaLends Instant Loan के लिए आवेदन कैसे कर सकते हो। उसके लिए आपको किन किन स्टेप पर जाना होगा। IndiaLends से लोन के लिए आवेदन करना एकदम आसान और सुरक्षित है।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से IndiaLends Instant Loan App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको वहां पर अपने मोबाइल नंबर से खुद को रजिस्टर करना होगा
- इसके बाद आपको IndiaLends एप्लिकेशन के अंदर अपनी KYC पूरी करनी होगी। जो कि आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर लोन के लिए अप्लाई सेक्शन में जाकर लोन के लिए आवेदन करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी। जिसके अंदर आपके परिवार, नौकरी, सैलरी और पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी शामिल होगी।
- इसके बाद आपकी जानकारी के आधार पर आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपको इस समय कितना लोन दिया जा सकता है। आपको इसके अंदर रहकर एक लोन अमाउंट चुनना होगा।
- इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होगी। जिसमें आप लोन का पैसा पाना चाहते हो। ये किसी भी बैंक में हो सकता है।
- इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज जैसे कि बैंक की पासबुक, छह महीने की एंट्री, आपकी सैलरी स्लिप, आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड अपलोड कर देना होगा। जो कि पूरी तरह से साफ साफ दिखाई दे रहे हो।
- इसके बाद अगर आपके सामने Video KYC का विकल्प आता है तो आपको अपनी सुविधा के हिसाब से इसका दिन और समय चुनना होगा।
- अगर आपकी सारी जानकारी IndiaLends ऐप को समझ में आती है तो आपका लोन कुछ ही समय के बाद पास कर दिया जाएगा। जिसका पैसा आपके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 2000 Loan On Aadhar Card – आधार कार्ड पर ₹2000 का लोन, बस यहाँ करें अप्लाई
FAQ
IndiaLends ऐप से लोन कितनी देर में Approve हो जाता है?
IndiaLends Instant Loan Apply करने के कुछ ही समय बाद लोन पास हो जाता है। लेकिन कई बार कई मामलों में थोड़ा समय लग जाता है।
IndiaLends Personal Loan की ब्याज दरें कैसे तय होती हैं?
IndiaLends की ब्याज दरें इस बात पर निर्भर करती है कि आपका इस समय सिबिल स्कोर क्या है और आप कितने लंबे समय तक के लिए लोन ले रहे हो।
IndiaLends से इंस्टेंट लोन किन्हें नहीं मिलता है?
IndiaLends Instant Loan App से उन लोगों को लोन नहीं मिलता है जिनका सिबिल स्कोर एकदम ही कम और खराब होता है या वो लोग लोन लेते समय कहीं पर नौकरी नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Best 7 Days Loan App in India – देखे टॉप 10 लिस्ट और 7 दिन के लिए लोन पाए
IndiaLends Instant Loan की कुछ अन्य बातें
- IndiaLends Instant Loan के लिए आवेदन के बाद आप ब्याज दरों और समय सीमा में किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते हैं।
- अगर आप समय सीमा के अंदर ही IndiaLends से लिया लोन चुका देते हो तो आपको अगली बार यहां से कम ब्याज पर ज्यादा लोन मिल सकता है।
- अगर आपकी किसी भी महीने की किस्त लेट हो जाती है तो आपको उसके ऊपर अलग से चार्ज देना होगा। जिसे जुर्माना माना जाता है।