INDMoney App से पैसे कैसे कमाए: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आप INDMoney App से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का ट्रेंड है। लोग घर बैठे पैसा कमाना चाहते है।
INDMoney App भी एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए पैसे कमा सकते हैं, पर बहुत से लोग यह नहीं जानते कि INDMoney App से पैसे कैसे कमाए।
INDMoney App के बारे में
App का पूरा नाम | INDMoney: Stocks, Mutual Funds |
Tag Line | इंडिया का सुपर मनी एप |
Launched | 22 Sep, 2019 |
Size | 17 MB |
Rating | 4.6 |
Founder | Ashish Kashyap |
Download | 1Cr + |
INDMoney एक तरह का इन्वेस्टमेंट ऐप है
INDMoney App एक इन्वेस्टमेंट ऐप है। इसके माध्यम से आप निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। पैसा निवेश करने के लिए इसमें आपको भारतीय स्टॉक मार्केट, US Stock Market, Real Estate, क्रिप्टोकरेंसी, Mutual Fund और Fixed Deposit जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं।
इसमें आप किसी भी ऑप्शन के जरिए अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं और इस ऐप के माध्यम से पैसा कमा सकता है। इसकी खासियत यह है कि अगर आप US स्टॉक मार्केट में भी निवेश करते हैं तो इसके लिए आपको अलग से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता।
यह भी जानें: तीन पत्ती गेम पैसे कमाने वाला, फ्री बोनस ₹50 से 51 लेकर रियल कैश कमाए
INDMoney App से पैसे कैसे कमाए 2025 | आइये जानते हैं INDMoney से पैसे कमाने के तरीके
INDMoney App से 7 से भी अधिक तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं और इस लेख के माध्यम से हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि INDMoney App Se Paise Kaise Kamaye.
1. म्युचुअल फंड में निवेश करके INDMoney से पैसे कमाए
आज के समय में लोग निवेश के प्रति जागरूक हो रहे हैं। Mutual Fund फंड मे Investment के प्रति लोगों का खास रुझान हैं क्योंकि यहां पर वह अपने पैसे को सुरक्षित समझते हैं।
INDMoney App के माध्यम से भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है और पैसा कमा सकते हैं। म्युचुअल फंड मे पैसे निवेश करना सुरक्षित होता है। शेयर मार्केट की तुलना में इसमें रिस्क फैक्टर काफी कम रहता है। इसलिए आप इस App पर अकाउंट खोलकर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है।
बेहतरीन Tip:
- कम एक्सपेंस Ratio वाले फ़ंड चुनें।
- फ़ंड के Performance का Evaluation करें।
- फ़ंड में Diversification अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए, इन सिंपल तरीकों से 1000 रुपये प्रतिदिन कमाएं
2. US स्टॉक मार्केट में निवेश करके पैसे कमाए
जिस प्रकार से आप भारतीय शेयर मार्केट में निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं, उसी प्रकार से आपको INDMoney App के माध्यम से US स्टॉक मार्केट में निवेश कर के मुनाफा कमाने का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें आप गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा जैसी कंपनी के Shares में पैसा निवेश कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है।
US स्टॉक मार्केट के स्टॉक में भी आप भारतीय स्टॉक मार्केट के शेयर्स के समान ही निवेश कर सकते हैं। अच्छे से Analysis करके आपको शेयर खरीदना होता है और उसकी कीमत बढ़ जाने पर आप शेयर बेच कर Profit Book कर सकते है। इस प्रकार से आप US के शेयर्स में भी पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है।
जरुरी Tip: Analysis करके ही stock खरीदे।
3. भारतीय स्टॉक मार्केट में निवेश करके INDMoney App से पैसे कमाए
आज के समय में लोगों का रुझान स्टॉक मार्केट की तरफ धीरे धीरे झुक रहा है। INDMoney App एक इन्वेस्टमेंट ऐप है, जहां पर आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं। अगर आप लंबे समय के लिए स्टॉक निवेश करना चाहते हैं तो INDMoney App आपको यह फीचर भी देता है।
इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप इंडियन स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं। इस ऐप पर निवेश करने के लिए किसी भी प्रकार का Brokerage Charge भी नहीं लिया जाता है। आप Stocks मे निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
ये Tips जानें:
- निवेश Strategy का होना जरूरी है।
- शेयर खरीदने से पहले उसके Fundamental को अवश्य समझें।
- Financial Advisor से सलाह अवश्य ले।
यह भी जानें: ऑनलाइन लूडो गेम बोनस वाला, मुफ्त ₹10 से ₹50 बोनस कमाएं
4. ETF में निवेश करके पैसे कमाए
ETF का full form Exchange traded fund होता है। यह कई स्टॉक का एक बास्केट होता है। सारे स्टॉक मिलकर जिस तरह से परफॉर्म करेंगे, ETF भी उसी तरह से परफॉर्म करेगी। अगर आप Gold में निवेश करना चाहते हैं तो आप Gold के ETF में निवेश कर सकते हैं।
इसमे निवेश करने के लिए बड़े Fund की जरूरत नहीं होती। ETF इन्वेस्ट करने का एक बहुत अच्छा तरीका है। INDMoney App मे ETF का Feature मौजूद है। इसीलिए आप ETF में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।
महत्वपूर्ण Tips:
- ईटीएफ़ के ज़रिए, करेंसी पेयरिंग, Commodities, Real estate, Stock, Bond इत्यादि में निवेश करे।
5. आईपीओ में निवेश करके INDMoney में पैसे कमाए
शेयर मार्केट में लोग आईपीओ में भी पैसा लगाना काफी पसंद करते हैं। इसलिए जब भी कोई नई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तो उसके सब्सक्रिप्शन कई गुना बढ़ जाती है।
आप INDMoney App के माध्यम से आईपीओ में भी निवेश कर सकते हैं। शेयर मार्केट में नई-नई कंपनियां अपने आईपीओ लाती ही रहती है या फिर पुरानी कंपनियां भी समय-समय पर आईपीओ लाती है। बहुत सारे निवेशक आईपीओ में निवेश करते हैं और बढ़िया मुनाफा कमाते हैं।
INDMoney App में आप आने वाले आईपीओ की लिस्ट देख सकते हैं। अगर आप आईपीओ की अच्छी जानकारी रखते हैं तो INDMoney App के माध्यम से आईपीओ में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
काम की Tips:
- Company के बारे मे अच्छे से Research करे।
- Risk को Analysis करे।
- Cut off price पर बोली लगाए।
यह भी पढ़ें: घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम खेलकर ₹1000 हर दिन कमाए
6. फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करके पैसे कमाए
फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश करने का काफी पुराना तरीका है। आज भी यह लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है। यह निवेश का एक सुरक्षित तरीका माना जाता हैं। आज के समय में भी बहुत सारे लोगों के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट को प्रेफरेंस दिया जाता है ताकि वह अपने पैसे को सुरक्षित रख सके और उससे मुनाफा भी कमा सके।
INDMoney App में फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन भी मिलता है। इस ऐप पर आप अपने पैसों को फिक्स्ड डिपाजिट करवा सकते हैं और उससे पैसा कमा सकते हैं।
जरूरी Tips: अलग अलग समय के लिए FD बनवाये इससे Return बढ़ता है।
7. INDMoney कैशबैक से पैसे कमाए
INDMoney App मे भी यूपी की तरह ही कैशबैक का ऑप्शन मिलता है। जब भी आप App के Account में पैसे डिपाजिट करेंगे तो आपको इसके लिए कैशबैक मिलता है। जब आप INDMoney App पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो उसके बाद जब आप पहली बार ₹1000 डिपॉजिट करेंगे तो उसमें आपको ₹250 का कैशबैक मिलेगा।
आप जितना अधिक पैसा जमा करेंगे उसी अनुसार आपको कैशबैक मिलता है। तो इस ऐप में आप कैशबैक के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।
यह भी जानें: भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप में रोजाना ₹1000 से ज्यादा कमाए
8. Refer & Earn प्रोग्राम द्वारा INDMoney से पैसे कमाए
जिस प्रकार से बहुत सारे गेमिंग एप या फिर इन्वेस्टमेंट App जैसे Grow, Upstock, एंजेल वन आदि सभी ऐप में रेफर करके कमाने का ऑप्शन मिलता है, उसी प्रकार से आप INDMoney App से भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें भी रेफर एंड अर्न का विकल्प मिलता है।
इसके लिए आपको अपने दोस्तों को अपना रेफरल लिंक भेजना है। जब भी कोई आपका लिंक इस्तेमाल करके INDMoney App को डाउनलोड करेगा, तो इसके लिए आपको इस App की तरफ से पैसा मिलता है। हर रेफरल पर आपको ₹500 तक मिल सकते हैं।