इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं (1K, 10K से 100K फॉलोअर्स & व्यूज के): सोशल मीडिया आज के समय में हमारी लाइफ का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है। सोशल मीडिया के लिए आज बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जिनमें से इंस्टाग्राम एक काफी मशहूर प्लेटफार्म है। आपने भी इंस्टाग्राम का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा।
इंस्टाग्राम का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी किया जाता है। बहुत सारे सेलिब्रिटीज इंस्टाग्राम का उपयोग करके लाखों रूपये कमा रहे हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम पर जो नए यूज़र होते हैं और पैसे कमाने के लिए इच्छुक होते हैं, वह अक्सर जानना चाहते हैं कि आखिर भारत में इंस्टाग्राम पर कब और कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
अगर आप भी इसी तरह के सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर रुके हैं। क्योंकि इस लेख के अंत तक आप जान चुके होंगे कि इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है और साथ ही साथ इसकी अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर चुके होंगे। इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक आवश्य ही पढ़ें।
इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं?
असल में इंस्टाग्राम आपको पैसा डायरेक्ट नहीं देता। बल्कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए हमें अलग अलग तरीकों को आज़माना पड़ता है जैसे कि स्पांसर पोस्ट करना, एफिलिएट मार्केटिंग करना और अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करना आदि।
इंस्टाग्राम पर आपकी कमाई तब शुरू होती है जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएं और एक अच्छी ऑडियंस आपके साथ जुड़ जाए। इससे लोग आपको खुद स्पांसर पोस्ट के लिए कांटेक्ट करते हैं और इसकी फीस लेकर आप पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप रोज 1000 रुपये तक कमाना चाहते हैं तो आज ही इन Instagram पर पैसे कमाने के आसान तरीकों पर काम करना शुरू कर दीजिये।
इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम आपको लाइक के लिए कोई भी पैसा नहीं देता। लेकिन अगर आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अच्छे खासे लाइक्स आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके साथ बढ़िया ऑडियंस जुड़ रही है। अब आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।
आपकी पोस्ट्स पर अगर बढ़िया Likes आ रहे हैं तो ब्रांड्स आपको खुद संपर्क करेंगे और आपको स्पांसर पोस्ट करने के लिए देंगे। इन Sponsor Post के लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। जितने ज़्यादा आपकी लाइक्स और फॉलोअर्स होंगे उतनी ज़्यादा आप Collaboration Fees की मांग कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की कोई Limit नहीं होती है। आप केवल 100 फॉलोअर्स के साथ भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। लेकिन जितनी अधिक आपके फॉलोअर्स की संख्या होती है आपकी कमाई भी इंस्टाग्राम से उतनी ही ज़्यादा होती है।
जैसे कि अगर 1000 फॉलोअर्स होने पर आपको कोई ब्रांड स्पांसर के लिए संपर्क करता है तो आपको कम पैसे मिलते हैं लेकिन 1 लाख फॉलोअर्स होने पर आपको वहीं ब्रांड स्पांसर पोस्ट करने के लिए ज़्यादा पैसे देगा। इसलिए अच्छा कंटेंट पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और इंगेजमेंट बढ़ाने की कोशिश करें।
इंस्टाग्राम पर 1000 लाइक के कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम पर 1000 लाइक के लिए Instagram की तरफ से आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता। अगर आपकी हर इंस्टाग्राम पोस्ट पर 1000 लाइक आते हैं तो आपके 2-3 हज़ार फॉलोअर्स तो जरूर होने चाहिए। यानी की आपके साथ बढ़िया ऑडियंस जुड़ी हुई है।
आप पैसे कमाने के लिए अलग-अलग तरीके आज़मा सकते हैं। 2-3 हज़ार फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है Refer and Earn करना। आप विभिन्न प्रकार के एप्स और वेबसाइट के लिए लोगों को रैफर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर हम कितने तरीकों से पैसा कमा सकते हैं?
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए यदि हम सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में बात करें तो वह है स्पोंसर पोस्ट डालना, पेड स्टोरी डालना और एफिलिएट मार्केटिंग करना। आइये जानते हैं इनके अलावा इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं?
- अपनी सर्विस देकर कमा सकते हैं
- इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करिये और कमाइए
- डिजिटल अथवा फिजिकल प्रोडक्ट बेचिए
- खुद की Online Course बनाकर Sell कर सकते हैं
- इंस्टाग्राम पर रिसेल्लिंग बिज़नेस कर सकते हैं
- अपनी सोशल मीडिया सेवाएं देकर कमाई कर सकते हैं
आजकल इंस्टाग्राम पर कमाने वाले 99% लोग इन्ही तरीकों से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। लेकिन याद रखिये चाहे आप किसी भी तरीके से कमाना चाहें आपको फॉलोवर्स की ज़रूरत तो पड़ेगी। आप बिना बढ़िया फॉलोवर्स के इंस्टाग्राम द्वारा पैसा नहीं बना सकेंगे।
इंस्टाग्राम पर 10000 फॉलोअर्स कितने पैसे?
मैंने बहुत सारे लोगों को कहते हुए सुना है कि इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए हमारे कम से कम 10K फॉलोअर्स होने चाहिए। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। क्योंकि इंस्टाग्राम हमें डायरेक्ट पैसा नहीं देता है तो हमारे अगर 500 फॉलोअर्स भी हैं तो हम पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके 10000 फॉलोअर्स हो चुके हैं और आपकी प्रोफाइल की इंगेजमेंट बढ़िया है तो पैसे कमाने के लिए आप विभिन्न प्रकार के तरीकों को आज़मा सकते हैं। 10 हज़ार फॉलोअर्स के साथ आप महीने के 5-10 हज़ार रूपये जरूर कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम 1 दिन में कितनी कमाई करता है?
हमने खुद की कमाई के बारे में तो बात करली। अब इंस्टाग्राम की कमाई के बारे में भी बात कर लेते हैं। दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से इंस्टाग्राम का स्थान चौथे नंबर पर आता है। इंस्टाग्राम 1 दिन में लगभग 5 करोड़ अमरीकी डॉलर कमा लेता है।
जब किसी को अपने बिज़नेस या सर्विस का प्रमोशन करना होता है तब इंस्टाग्राम Ads के माध्यम से वह अपने बिज़नेस की Ad देता है। इसके लिए Instagram पैसे लेता है और इस तरह से इंस्टाग्राम पैसे कमाता है। पिछले 10 वर्षों से यह एप काफी पॉपुलर हो चूका है और इसकी कमाई समय के साथ साथ बढ़ती जा रही है।
यह पढ़ें: तीन पत्ती रियल कैश गेम 100 बोनस वाला
इंस्टाग्राम पर 1 दिन में कितने लोगों को फॉलो कर सकते हैं?
इंस्टाग्राम पर हम 1 दिन में 150 लोगों को फॉलो कर सकते हैं। लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि 1 ही बार में हमें 150 लोगों को फॉलो नहीं करना है। अगर आप 1 घंटे में 10-15 लोगों को फॉलो करके एक दिन में 150 लोगों को फॉलो कर लेते हैं तो इससे आपके अकाउंट को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
अगर आप एक ही बार में 150 या इससे ज़्यादा लोगों को फॉलो कर लेते हैं तो आपके अकाउंट पर Shadow Ban लग सकता है या फिर हमेशा के लिए आपका अकाउंट बंद अथवा ससपेंड भी हो सकता है।
अभी जानिए: 1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम 1K फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?
1K फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम आपको कोई भी भुगतान नहीं करता। हाँ जब आपके 1K फॉलोअर्स पुरे हो जाते हैं तो इसका अर्थ होता है कि बहुत सारे लोग आपके साथ जुड़ चुके हैं। इसके बाद आप तरह तरह के तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
जरूर जानें: यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
भारत में 10K फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है?
इंस्टाग्राम के तरफ से 10K फॉलोवर्स के लिए कोई भी भुगतान नहीं मिलता है। हालाँकि जब आप इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियोस डालते और उनपर बढ़िया Views आते हैं तो आपको Instagram की तरफ से Reels Bonus मिलता है।
भारत में 100K फॉलोअर्स होने पर इंस्टाग्राम कितना पैसा देता है?
यदि भारत (India) में आपके Instagram प्रोफाइल पर 100K अर्थात 1,00,000 फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आप तक़रीबन महीने के 20,000 से लेकर 35 हजार रुपये बीच पैसे कमा सकते हैं। हालाँकि यह ध्यान रहे कि आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Engagement कितनी अच्छी आपकी कमाई इसपर निर्भर करती है।
ज़रूर जानिए: रोजाना 200 रुपए कैसे कमाए?
Instagram पर स्टोरी और फोटो अपलोड करने का कितना पैसा मिलता है?
स्टोरी और फोटो डालने पर इंस्टाग्राम सीधे आपको पैसे नहीं देगा। यदि आपके Follwers ठीक-ठाक यानि 100000 से ज्यादा हैं तो Company, दूसरे Pages, Influencer लोग इत्यादि आपसे कांटेक्ट करेंगे आपको फोटो और Story पोस्ट करने के लिए। इसके बदले में आपको पैसा मिलता है।
FAQs
इस सेक्शन में हम आपको इंस्टाग्राम पैसे कब देता है और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स और लाइक होने पर पैसे मिलते हैं से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने जा रहे हैं।
क्या Instagram Like करने का भी पैसा देता है?
नहीं बिलकुल नहीं। इंस्टाग्राम किसी भी फोटो, रील्स अथवा वीडियो को लाइक और शेयर करने के पैसे नहीं देता है। क्योंकि अभी तक इंस्टाग्राम ने ऐसा कोई मोनेटाइजेशन प्रोग्राम नहीं बनाया है।
इंस्टाग्राम पर 1 लाख फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
ऐसा कोई निर्धारित राशि नहीं है कि आपके 1,00,000 फॉलोवर्स होंगे तो आपको आपको इंस्टाग्राम आपको इतने पैसे देगा। दरअसल यह आपकी प्रोफाइल की रीच और इंगेजमेंट पर निर्भर करता है। इन्ही मैट्रिक्स को देखकर ब्रांड आपके साथ कोलैबोरेट करते हैं और आपको पैसे देते हैं।
क्या Instagram पर फोटो डालने के भी पैसे मिलते हैं?
नहीं! हर फोटो डालने का इंस्टाग्राम के द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है। हाँ यदि आप पेड अथवा प्रमोशनल फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको इसके पैसे उस ब्रांड/क्रिएटर की तरफ से मिलता है। यह प्रतिफोटो 500 से 5000 रूपये तक हो सकता है।
निष्कर्ष
इंस्टाग्राम पर अगर आपके पास 1000 तो क्या 100K फॉलोअर्स भी हैं तो भी आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता। इससे पैसे कमाने के लिए हमें अलग अलग पैंतरों को आज़माना पड़ता है जिनके बारे में इस लेख में हम बात कर चुके हैं।
इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी यदि आपको पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं और कितने फॉलोअर्स होने पर इंस्टाग्राम पैसे कब देता है से संबंधित अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसे कमेंट करें। हम आपके सभी प्रकार के सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Mai ne Ek din me 150 se bhi jada follow kiya hai Abhi Mera account hang Ho rha hai.. Abhi mhuje Kya Karna chahiy
Hi Swati, aap Instagram par lagatar kisi ko follow nahi kar skti. 1 hour me aapko maximium 40-60 profiles ko fololow karni chahiye, warna aapki profile par limit lag jayega aur shadowban bhi ho skta hai.
Mere view bhut aate h bt mera follower nhi bd rhe h …
Hi Ashish,
Insta Par Views aur Followers ka ratio kam hi rahta hai, agar aap khud apna original content banayenge to aap time ke saath achhe followers milne lag jayenge. Bas aap apna kaam continue rakhiye.