Jio FSM Work From Home Job: अगर आप हाउसवाइफ या स्टूडेंट है और आप फुल टाइम या पार्ट टाइम Work From Home ढूंढ रहे हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
इस लेख में हम आपको Jio कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे हैं Jio FSM Work From Home Job के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जहां आपको कंपनी के नंबर से कस्टमर को कॉल करनी है और इसके लिए आपको लगभग ₹8000 तक की सैलरी मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से समझे-
Jio FSM Work From Home Job
JIO FSM जिओ कंपनी का एक App है। इस Application के माध्यम से Calling Task मिलते हैं और उन टास्क को पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं, तो Jio FSM Work From Home Job एक प्रकार से पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब के जैसे ही होता है, इसलिए इसे JIO FSM Calling Job कहा जाता है।
इसमें आपको कस्टमर को कॉल करके उन्हें नये नये Offers के बारे में बताना होता है और Recharge करने के लिए Convince करना होता है। अगर किसी जिओ User ने अपना Mobile Number पोर्ट करवाने के लिए Request डाली है, तो उस से नंबर पोर्ट करवाने का Reason पूछ कर उस कारण को कंपनी को बताना होता है। इन सारे कामों को करने के लिए आप को प्रति कॉल 8 से ₹10 मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: Online Typing Job From Home – बस 3 घंटे का टाइम और 1 लैपटॉप, इस वर्क से ₹740 डेली कमाई
क्या करें यह जॉब लेने के लिए?
आप Jio FSM Work From Home Job लेना काफी सरल हैं क्योंकि इस ऐप Jio FSM आपको बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए निम्न Steps को फॉलो करे –
- सबसे पहले Google Play Store App को खोलें।
- अब इसके सर्च बार में JIO FSM सर्च करें।
- आपके सामने JIO FSM के नाम से एप्लीकेशन खुलेगा। अब Icon के नीचे दिए गए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें।
- इंस्टॉल करने पर आप इस एप्लीकेशन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Resume Writing Work From Home Job – रिज्यूमे बनाएं और घर बैठे ₹1200 रोज कमाएं
Jio FSM Work From Home Job ID बनाने का प्रोसेस
अगर आप JIO FSM में Job पाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको JIO FSM आईडी बनानी होगी। इस आईडी को बनाने के लिए आपको सबसे पहले Jio के Customer Associate के Role पर Job प्राप्त करनी है।
Customer Associate बनने पर आपको जिओ कंपनी FSM आईडी भी दे देती है। इस ID के मिलने के बाद आप JIO FSM ID का इस्तेमाल करके JIO FSM पर लॉगिन कर सकते हैं और कॉलिंग Job को शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ChatGPT Earn Money From Home – सिर्फ 1.5 घंटे की नॉलेज से ₹64000 कमाई
मिलने वाली सैलरी
जिओ कंपनी के द्वारा दी जा रही इस Jio FSM Work From Home Calling Job में आपकी सैलरी 8000 से 12000 रुपए के बीच में रहेगी। आपको एक कॉल पूरा करने के बदले में 8 से 12 रुपए मिलते हैं।
आप जितना अधिक कॉलिंग टास्क पूरा करेंगे उतने अधिक आपकी सैलरी बन जाएगी। 1 महीने के बाद जो भी आपका हिसाब बनेगा, वह सीधे आपके बैंक Account में Transfer कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Earn 500 Per Day Work From Home – इन 5 जॉब से घर बैठकर 5 सौ प्रतिदिन कमाई
Jio FSM Work From Home Job में कौन करे आवेदन?
वैसे तो जिओ कंपनी के द्वारा दी जा रही यह Jio FSM Work From Home Job कोई भी कर सकता है, लेकिन यह खास तौर पर स्टूडेंट और महिलाओं के लिए ही डिजाइन की गई है, क्योंकि उनके पास फ्री टाइम रहता है। इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इसे कोई अन्य नहीं कर सकता।
इसके लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है। इसके अलावा इस Job के लिए हिंदी या इंग्लिश आना जरूरी नहीं है अगर आप अपनी लोकल लैंग्वेज भी जानते हैं तो भी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।