Low Cost Business Idea: अगर आप बिजनेस करने की इच्छा रखते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा बिजनेस किया जाए तो अब आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको ऐसे यूनिक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अभी केवल विदेशों में किया जाता है। जिससे आप समझ सकते हैं कि अगर आप इसे कहीं पर भी शुरू करते हो तो इसका चलना पूरी तरह से तय है।
Low Cost Business Idea
आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं वो बिजनेस अपने आप में काफी खास है। क्योंकि उस बिजनेस के अंदर आपकी लागत नाममात्र आने वाली है। जबकि अगर उस बिजनेस को आप शुरू करते हो तो केवल कुछ ही दिनों में आपको भर भरकर आर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे। जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। हालांकि, वो बिजनेस अपने आप में एक स्मार्ट बिजनेस है। इसलिए वहां पर आपको केवल दिमाग से काम करना होगा।
यह भी जानें: मुफ्त की फ्रैंचाइज़ी से नहीं रुकने वाली कमाई, पूरी जानकारी
बिलकुल मॉडर्न है यह बिजनेस
आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताएंगे उससे पहले हम आपको बताएं कि आज के समय में प्रचार करने का शहरों में सबसे कॉमन तरीका क्या है। इसका जवाब ये है कि जो बड़े लोग होते हैं वो अखबारों और टीवी (Newspaper & TV) में ऐड दे देते हैं। जबकि छोटे लोग दीवारों पर पोस्टर चिपका देते हैं, साथ ही अखबारों में पम्पलेट डालकर बंटवा देते हैं। लेकिन ये तरीका इतना प्रभावी नहीं होता है।
इसलिए आज हम आपको Flyering Agency के Low Cost Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप नाम से इसके बारे में नहीं समझ पाए तो घबराइए मत आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जिसके बाद आपको भी ये बिजनेस काफी आसान और फायदेमंद लगने लगेगा।
यह भी पढ़ें: घर बैठाएं ये 4 बिजनेस मशीन, सुकून से कमाई होती है ₹14 लाख तक
इस टाइप की एजेंसी देती हैं यह सेवा
Flyering Agency एक तरह की विज्ञापन एजेंसी (Advertising Agency) होती है। इसके अंदर एक टीम होती है जो कि लोगों को पम्पलेट देने का काम करती है। लेकिन इनका काम करने का तरीका अलग होता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि कोई कार (Car) का शोरूम है जिसने किसी कार पर छूट देने का फैसला किया है।
अब वो शोरूम अगर शहर में ऐसे ही पम्पलेट बटवा देता है तो शायद इतना फायदा नहीं होगा। लेकिन अगर वो आपकी एजेंसी से संपर्क करता है तो आपकी एजेंसी उसके पम्पलेट को ऐसे लोगों तक पहुंचा सकती है जो कि कार के शौकीन हैं। जिससे हो सकता है कि उसकी बिक्री बढ़ जाए। क्योंकि किसी चौक चौराहे पर खड़े होकर पम्पलेट बांटने से कार की बिक्री नहीं बढ़ने वाली है।
यह भी जानें: ना तेल ना दूध, यह आदमी बेच रहा अजूबा चीज, कमाई ₹70000 महीना
बिजनेस टीम के साथ करना होगा काम
इस Low Cost Business Idea में आपको एक टीम रखनी होगी। जो कि जरूरत के हिसाब से ऐसी जगह पर खड़ी हो जहां पर उसी तरह के लोग आते हों। उनकी एक ड्रैस हो साथ ही बोलने का सही तरीका हो।
इसके बाद वहां से जो भी इंसान गुजरे उसे हैलो कहते हुए अपना पम्पलेट पकड़ दें। इससे सामने वाला इंसान उस पम्पलेट को जरूर पढ़ेगा। क्योंकि उसे देने वाले इंसान ने बड़े ही प्यार से दिया है। इस काम में लड़कियां सबसे परफेक्ट होती हैं।
यह भी पढ़ें: महज ₹600 और 1 छोटा कमरा, ऐसे हो रही ₹2 लाख के आसपास कमाई
खर्चा भी आता है कम से कम
इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसके अंदर बहुत ही कम खर्च आएगा। लेकिन आपकी कमाई ज्यादा होगी। क्योंकि इसके अंदर आपको कुछ लोग रखने होंगे, उनको ड्रेस सिल कर देनी होगी। जिसके बाद आपको अपने शहर से ऑर्डर प्राप्त करने होंगे। बस फिर काम शुरू कर देना होगा। इसके बाद तो समय के साथ आपको आर्डर भी ज्यादा मिलने लगेंगे और आपकी टीम भी बड़ी हो जाएगी।