म्यूचुअल फंड ने किया कमाल, 1 लाख के बना दिए 65.4 लाख रुपए

Telegram Group Join Now

Mutual Fund Investment : एक समझदार व्यक्ति कभी भी अपने सारे पैसे को एक जगह पर निवेश नही करता है। बल्कि स्टॉक मार्केट, सरकारी बॉन्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे अलग अलग निवेश विकल्पों का चयन करता है। ऐसे ही रणनीति का उपयोग म्यूचुअल फंड में भी किया जाता है जिसे मल्टी एसेट अप्रोच कहा जाता है।

क्या होता है मल्टी एसेट अप्रोच 

यदि आप वाकई में एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर बनना चाहते हो तो आपको मल्टी एसेट अप्रोच के बारे में जरूर जानना चाहिए। इस योजना के तहत इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, कमोडिटी (सोना-चांदी) आदि अलग-अलग एसेट कैटेगरी में पैसे को निवेश किया जाता है जिसके चलते मार्केट के उतार चढ़ाव का प्रभाव सभी श्रेणी में एक साथ नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें: टॉप 15 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड 10 सालों में निवेशकों को मिला 1,20,00,000 रुपये का तोहफा

यहां आपको ऐसे ही एक जबरदस्त मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड के बारे में बताया है जो कि 21 साल पुराना है और इस अवधि में इसने धांसू रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के ईडी और सीआईओ एस. नरेन के द्वारा इस फंड को इस समय मैनेज किया जा रहा है। 

1 लाख के बना दिए 65.4 लाख रुपए 

तारीख 31 अक्टूबर 2002 को ICICI Prudential Multi Asset Fund मार्केट में लॉन्च हुआ था। अतः लॉन्च के बाद से 30 अप्रैल 2024 तक यह फंड 21.5 फीसदी CAGR का रिटर्न देने में कामयाब रहा है। अगर किसी निवेशक द्वारा उस समय इस फंड में 1 लाख रुपए का निवेश किया गया होता तो आज उसकी वैल्यू 65.4 लाख रुपए होती।

यह भी पढ़ें: ये क्या, गज़ब कर दिया इस फंड ने, सिर्फ ₹1000 की SIP से बन गए 73.97 लाख रुपये!

वही दूसरी तरफ इसका बेंचमार्क इस समय अंतराल में 17.1% CAGR का रिटर्न देने में सफल रहा है। अतः यहां निवेश किए गए 1 लाख रुपए आज 30 लाख रुपए में बदल चुके होते। बीते 1 साल की बात की जाए तो 33.1% रिटर्न, 3 साल में 24.7% रिटर्न और 5 साल में 24.47% रिटर्न इस फंड ने अपने निवेशकों को दिया है।

सबसे बड़ा मल्टी एसेट फंड

AUM के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो AUM 39,534.59 करोड़ रुपए के साथ यह फंड अपनी कैटेगरी का सबसे बड़ा फंड है। इस फंड के तहत 53.5% हिस्सा इक्विटी और 28.1% हिस्सा डेट में निवेश किया जाता है। जो भी लोग न्यूनतम 5 वर्ष या इससे अधिक समय के लिए निवेश करके अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते है वे लोग इस योजना में निवेश कर सकते है।

Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment