Online Earning Zero Investment: आज के समय में अगर आप काम करना चाहते हो तो आपके पास कई सारे विकल्प हैं। बस जरूरत इस बात की है कि आपके अंदर काम करने के तरीके की सही जानकारी हो, साथ ही आप काम करना चाहते हो।
इसलिए अपनी इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे पैसे कमाने के 5 ऐसे तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप रोजाना 1500 रुपए तक आसानी से कमा सकते हो। खास बात ये है कि इन सभी काम के अंदर आपको कहीं आना जाना नहीं होगा। केवल अपने फ़ोन से काम करना होगा।
Online Earning Zero Investment से घर बैठे काम करके डेली ₹1500 कमाए
आइए अब हम आपको घर बैठे पैसे कमाने वाले 5 सबसे अच्छे ऑनलाइन काम की जानकारी देते हैं। जो कि एकदम अच्छे हैं। साथ ही वो ऐसे काम हैं जिन्हें आप देश के किसी भी इलाके के अंदर आसानी से कर सकते हो। जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
1. Dropshipping से पैसे कमाएं
Dropshipping का काम भी आज के समय में तेजी से उभरकर सामने आया है। इस Online Earning Zero Investment Idea की मदद से भी लोग रोजाना हजारों रुपए कमाई कर रहे हैं। इसके अंदर आपको किसी भी चीज को बेचना होता है। जिसके बदले में आपको कमीशन मिलता है। जिससे आपकी कमाई होती है।
मान लीजिए कि आपकी गली में कोई इंसान अपना घर किराए पर देना चाहता है और उसके घर का किराया दस हजार रुपए है। ऐसे में अगर वो आपसे कहता है कि आप कोई किराएदार लाकर दे दें। जिसके बाद वो आपको पहला किराया दे देगा। इसके बाद आपसे कोई किराए का घर पूछता है तो आप उसे बता दीजिए और पहला किराया रख लीजिए।
Dropshipping से पैसे कमाने के स्टेप्स:
- Dropshipping के बिजनेस के लिए जरूरी है कि आपकी आपके इलाके में अच्छी जान पहचान हो। ताकि लोग आपसे मिलते रहें।
- आपके पास जो भी सामान या सेवाएं उपलब्ध हों आप उन्हें ऑनलाइन माध्यम से भी लोगों तक पहुंचाएं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल सके।
- Dropshipping के अंदर हमेशा सामान को खरीदने और बेचने वाले से पैसों का पूरा हिसाब किताब रखें। ताकि आपको बीच में दिक्कत ना हो।
यह भी जानें: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है, हर दिन करिए ₹1620 तक कमाई
2. WinZO से रोज कमाए हजारों रुपए
WinZO ऐप भी आज के समय में काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है। जहां पर से लोग आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में WinZO एप्प को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको यहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आपके सामने यहां पर पैसा कमाने के कई तरीके निकलकर सामने आ जाएंगे।
आप WinZO पर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। साथ ही यहां पर आप जो भी देश में टूर्नामेंट चल रहे हैं उनका अनुमान लगाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा अगर आप इस ऐप को किसी दोस्त को भी रेफर करते हो तो आप उसकी मदद से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। इन पैसों को आप यहां से अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हो।
WinZO से ऐसे कमाए फ्री में पैसे:
- WinZO एक ऐसा गेम है जहां पर कुछ पैसे लगाकर लाखों रुपए तक जीत सकते हो। क्योंकि यह एक Fantasy ऐप है।
- WinZO के अंदर पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आप जिस तरीके की मदद से पैसे कमाना चाहो उसका प्रयोग कर सकते हो।
- WinZO एक Fantasy ऐप है। इसलिए यह पैसे कमाने की गारंटी नहीं देता है। इसलिए इसका प्रयोग थोड़ा सावधानी से करें।
यह भी पढ़ें: तुरंत पैसा कैसे कमाए, ये है सुपर फास्ट तरीका
3. Instagram Reels Logo से फ्री में कमाए
Instagram Reels तो आपने बहुत सारी देखी होगी। लेकिन अगर आप Instagram पर फेमस हैं तो आप Instagram Reels Logo की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आपको अपनी रील के अंदर कहीं पर एक लोगो (Logo) लगाना होगा। जो कि कंपनी का या अन्य चीज का प्रचार होगा। इसके बदले में वो कंपनी को आपको अच्छे खासे पैसे देगी। जिससे आपकी Instagram से अच्छी कमाई हो सकती है।
Instagram Reels Logo से पैसे कमाने का तरीका:
- इसके लिए जरूरी है कि आपको काफी सारे लोग फॉलो करते हों। साथ ही आपकी रील्स पर काफी ज्यादा Views आते हों।
- अपनी रील्स पर लोगो (Logo) लगाने के लिए आपको कंपनी को ईमेल के माध्यम से संपर्क करना होगा। ताकि आपको ऐड मिल सकें।
- कई बार आपको ऐड देने के नाम पर फेक लिंक भेजे जाते हैं। जिससे आपका चैनल हैक हो सकता है। इनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी जानें: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, जानें सबसे टॉप तरीके
4. YouTube से पैसे कमाए
आप चाहें तो YouTube की मदद से भी आप Online Earning Zero Investment से कर सकते हैं। इसके लिए आपको यहां पर वीडियो और रील्स बनानी होगी। जिसके बदले में YouTube की तरफ से आपको पैसे मिलेंगे। साथ ही आप इस तरह से अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हो। जिससे लोग आपको जानने लगेंगे। YouTube पर काम करने के लिए आपके पास एक फोन और माइक होना चाहिए। जिसकी मदद से आप वीडियो बना सकते हो। बदले में आपको यूट्यूब अच्छा खासा पैसा देगा।
YouTube पर कामयाब होने का टेक्निक:
- आपको हमेशा अपनी YouTube वीडियो के अंदर Thumbnail अच्छा और आकर्षक लगाना होगा।
- आपको हमेशा एक ही टॉपिक पर वीडियो बनानी होगी। ताकि आपसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें।
- YouTube की तरफ से कुछ गाइडलाइन (Guideline) जारी की जाती हैं। आपको वीडियो बनाते समय उनका अवश्य ध्यान रखना होगा।
यह भी पढ़ें: भारत में नंबर 1 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप, ₹1500 तक रोजाना कमाए
5. OLX पर Second Hand सामान बेचकर
OLX आज के समय में ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको पुराने सामान आसानी से मिल जाएंगे। इसलिए अगर आप चाहें तो यहां पर पुराने सामान बेचकर आसानी से पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आपको ऐसे लोगों से संपर्क करना होगा जो कि अपना पुराना सामान बेचना चाहते हैं। इसके बाद आप उसकी फोटो खींचकर OLX पर डाल दीजिए।
उदाहरण के तौर पर किसी इंसान को अपनी पुरानी मेज बेचनी है तो वो कह रहा है कि 2 हजार में ये मेज बेच दूंगा। इसके बाद आपका काम है कि आप उस मेज को 2500 के अंदर OLX पर डाल दीजिए। इसके बाद अगर कोई इंसान उसे खरीदता है तो उसके अंदर 500 रूपए आपकी कमाई हो जाएगी। इस तरह से आप कई लोगों से संपर्क कर सकते हो।
OLX से कमाई करने का स्टेप:
- आप हमेशा सामान की कई सारी फोटो खींचें और हर एंगल से फोटो खींचे। ताकि लोग अच्छे से देख सकें।
- OLX पर हमेशा प्रोडक्ट की सारी डिटेल और सही सही डिटेल डालें। जिससे लोगों को पहली नजर में सब पता चल जाए।
- आपको हमेशा OLX पर एक्टिव रहना होगा। ताकि अगर कोई मैसेज करे तो उसका जवाब दे सकें। वरना लोग चाहते हुए भी आपका सामान नहीं खरीद सकते।