Slice Credit Card Apply कैसे करे? 2024

Telegram Group Join Now

अगर आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है और आप घर बैठे लाइफटाइम फ्री कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन से ही Slice Credit Card Apply कर सकते हैं।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड में आपको आपकी योग्यता के हिसाब से क्रेडिट लिमिट मिलती है, जो ₹10,000 से लेकर ₹10,00,000 तक के आस-पास होती है, साथ ही इसके जरिए आप जो भी पैसे इस्तेमाल में लेते हैं, उसकी पेमेंट आप 3 आसान किस्तों में बांट सकते हैं। ऐसा करने पर आपके ऊपर ज्यादा बोझ भी नहीं आएगा।

slice credit card apply online

इस एप्लीकेशन की मुख्य बात यह है कि यहां पर सारी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस है। इसलिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आगे आर्टिकल में आप जानेंगे कि स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है।

Table of Contents

Slice Credit Card App क्या है?

स्लाइस एक प्रकार का डिजिटल फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट है और इसके द्वारा जो कार्ड दिया जाता है, उसे स्लाइस क्रेडिट कार्ड और स्लाइस सुपर कार्ड (Credit Card Challenger) कहा जाता है। स्लाइस की लेंडिंग पार्टनर GaragePreneurs Internet क्रेडिट कार्ड देने से पहले एप्लीकेंट की सारी योग्यता की चेकिंग करती है और एलिजिबल पाए जाने पर उसे लगभग शुन्य देख-रेख Charge पर क्रेडिट लिमिट देती है।

इसके ऐप के माध्यम से ₹10,000 से लेकर के ₹10,00000 तक की क्रेडिट लिमिट दी जाती है, जिसका इस्तेमाल आप अपने किसी भी काम के लिए कर सकते हैं, साथ ही इसके जरिए अगर आप टाइम पर अपनी पेमेंट करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर भी सुधरता है।

इसकी सबसे बढ़िया बात बता दूँ की यह बाकी तुरंत लोन लेन वाले एप्स की तरह नहीं है क्योंकि Slice Super Card Apply करने के लिए न्यूनतम Credit Score की रिक्वायरमेंट नहीं होती है।

अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करना चाहते हैं, तो बता दे कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के फीस और चार्ज को नहीं देना पड़ता है, क्योंकि स्लाइस के द्वारा यह बताया गया है कि यह कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की कैटेगरी में आता है।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड Details

यूजर70 लाख+
लेंडिंग पार्टनर/बैंक का नामGaragePreneurs Internet Pvt Ltd
स्लाइस कार्ड क्रेडिट लिमिट₹2 हज़ार से ₹10 लाख तक
जोइनिंग फीस0 रूपया
न्यूनतम क्रेडिट स्कोरक्रेडिट स्कोर जरूरी नहीं है
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस
आवेदक की आयु18 वर्ष से ऊपर
स्लाइस कार्ड ऑफररेफ़र करने पर 250-300 रुपये (बिलकुल फ्री)
स्लाइसपे रेफ़र कोडWOLF321216

Slice App Download कैसे करें?

नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से स्लाइस एप हासिल कर सकते हैं। इसके साथ आपको कुछ फ्री क्रेडिट लिमिट भी मिलने वाले हैं, आइये जानते है Slice App इनस्टॉल कैसे करते हैं:

  1. आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  2. यह ऑफर नहीं चाहिए तो प्ले-स्टोर में जाकर ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके आपको Slice App लिखना है और सर्च कर देना है।
  3. अब एप्लीकेशन आपको दिखाई दे रही होगी। आपको नीचे की साइड में देखना है, वहां पर आपको ग्रीन कलर के बॉक्स में इंस्टॉल की बटन दिखाई दे रही होगी, उस पर Tap करते ही एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

स्लाइस क्रडिट कार्ड के लिए योग्यता

इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए कोई विशेष एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को आपको पूरा नहीं करना पड़ता है। इसके लिए कुछ सामान्य योग्यता चाहिए होती है, जो नीचे बताए अनुसार है।

  • इस कार्ड हेतु स्टूडेंट, फ्रीलांसर, नौकरीपेशा लोग अप्लाई कर सकते हैं।
  • कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए क्रेडिट स्कोर मैटर नहीं करता है।
  • आवेदक भारतीय का नागरिक होना चाहिए
  • कार्ड हेतु 18 साल से अधिक की उम्र होनी आवश्यक है।

Slice Credit Card पाने के लिए Documents

इस कार्ड को प्राप्त करने के इच्छुक लोग घर बैठे ही ऑनलाइन एप्लीकेशन मोड के जरिए स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए जो डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं, उनकी इंफॉर्मेशन नीचे बताए अनुसार है।

  • आधार कार्ड
  • PAN/पैन कार्ड
  • आधार से लिंक फोन नंबर
  • वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए)
  • सेल्फी (ऑनलाइन KYC के लिए)
  • पर्सनल ईमेल आईडी

Slice Credit Card Apply कैसे करें? 2024 | How to Get Slice Card Online?

घर बैठे स्लाइस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है। नीचे आपको स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है, इसकी प्रक्रिया बताई गई है।

  1. इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल स्लाइस कार्ड एप्लीकेशन इनस्टॉल करना पड़ेगा, जो की हम पहले ही बता चुके हैं।
  2. स्लाइस एप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और जीमेल/गूगल अकाउंट की सहायता से Login अथवा Sign in कर लीजिये।
  3. अब निश्चित जगह में अपने फोन नंबर को डालें और सेंड ओटीपी की बटन को दबाए।
  4. इसके बाद जो ओटीपी प्राप्त हुआ है उसे निश्चित जगह में एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  5. अब आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी है। जैसे कि आपका नाम, आपके कारोबार के बारे में, आप स्टूडेंट है, Salaried हैं या फिर Freelancer इत्यादि। इन चीजों को भरने के बाद आपको लेट्सगो पर क्लिक कर देना है।
  6. अगर आपने ऊपर स्टूडेंट वाले ऑप्शन का सिलेक्शन किया है, तो आपको अपने कॉलेज का नाम बताना है और अगर आपने सैलरीड पर्सन का सिलेक्शन किया है, तो आपको अपनी कंपनी का नाम बताना है। इसके अलावा आपको कुछ अन्य जानकारी जैसे कि आप कब ग्रेजुएट होंगे, आपके कॉलेज की आईडी फोटो, पैरंट का प्रोफेशन, एड्रेस इत्यादि चीजें भी भरनी है।
  7. इसके साथ ही आपको अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, वर्तमान एड्रेस भी निश्चित जगह में डालना है और और अगले स्टेप में जाना है।
  8. अब आगे की प्रक्रिया में आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी है, जिसे आप तुरंत ही अपने कैमरे से खींचेगे।
  9. अब आपको I Agree वाले बॉक्स को टिक मार्क करके Signature प्रोसेस पूरा करना है और फिर अपने ऐप्लीकेशन को सबमिट कर देना है

इतनी प्रोसेस जब आप कंप्लीट कर लेंगे, तो उसके बाद स्लाइस टीम की तरफ से आपके एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन किया जाएगा। सब कुछ सही पाए जाने पर आपकी एप्लीकेशन को एक्सेप्ट करके Approval दे दिया जाएगा। इसके बाद आप 2-6 घंटों में स्लाइस का वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चालू कर सकते हैं।

अगर आप SlicePay Physical Card मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपको कुछ नहीं करना है क्योंकि आपकी आवेदन अप्रूव्ड होने के बाद इसे आपके घर पर आटोमेटिक डिलीवर कर दिया जाएगा।

स्लाइस कार्ड की Delivery Time लोकेशन पर निर्भर करता है, ज्यादा-से-ज्यादा 7 दिनों में आपको स्लाइस क्रेडिट कार्ड फिजिकल वर्शन आपके घर पर मिल जाता है।



स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लाभ और फायदे (Slice Card Benefits In Hindi)

नीचे हमने आपको स्लाइस क्रेडिट कार्ड के एडवांटेज अथवा स्लाइस कार्ड के बेनिफिट/लाभ के बारे में इंफॉर्मेशन दी है। क्योंकि इस कई सारे बड़े फायदे देखने को मिलते हैं।

  • स्लाइस सुपर एक 100 परसेंट फ्री क्रेडिट कार्ड है। इससे अप्लाई करते समय Credit Score वाले चक्कर का सामना नहीं करना है
  • आपकी योग्यता के आधार पर क्रेडिट कार्ड के जरिए आप ₹2,000 से लेकर के ₹10,00,000 तक की क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं।
  • आप इस कार्ड के जरिए इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। इंस्टेंट लोन का मतलब होता है कुछ ही मिनट के अंदर मिलने वाला ऑनलाइन लोन।
  • अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर आपको 2 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।
  • जहां पर कार्ड एक्सेप्ट किया जाता है, आप उन सभी जगह पर इसे यूज में ले सकते हैं फिर चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो।
  • कार्ड की हेल्प से आप मनी को पेटीएम वॉलेट या फिर बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा चार्ज कटवाना पड़ेगा।
  • स्लाइस ने जिन शॉपिंग वेबसाइट के साथ पार्टनरशिप की है, उन शॉपिंग वेबसाइट से शॉपिंग करने पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई की सर्विस भी प्राप्त होती है।
  • कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर आप अपने किस्त को 3 महीने में डिवाइड कर सकते हैं, वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।
  • अगर कोई आपके लिंक से इसकी एप्लीकेशन पर रजिस्टर करता है तो आपको हर एक के पीछे ₹50 से लेकर के ₹100 मिलेंगे।
  • यदि आप स्लाइस क्रेडिट का इस्तेमाल पेट्रोल पंप पर रेगुलर करते हैं तो आपको एक लिमिट पर 200 रुपये का वेव-ऑफ डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।


स्लाइस सुपर कार्ड की Credit Limit कितनी है?

इस कार्ड की अगर कम-से-कम लिमिट के बारे में बात करें तो वह 2000 रुपये है और अधिक-से-अधिक लिमिट के बारे में बात करें तो 10 लाख रूपया आपको Slice Credit Card के जरिए क्रेडिट लिमिट मिलती है। जब कोई व्यक्ति इस कार्ड के लिए अप्लाई करता है तो उसे उसकी योग्यता के हिसाब से ही क्रेडिट लिमिट दी जाती है।

अगर आप पहली बार इस पर अपना अकाउंट बनाते हैं और क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने में सफलता हासिल करते हैं, तो स्टार्टिंग में आपकी क्रेडिट लिमिट कम होती है और जैसे-जैसे आप अपने किस्तों को टाइम पर भरते जाते हैं, वैसे वैसे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती है। यह कार्ड आपको नो कॉस्ट ईएमआई प्लान भी ऑफर करता है।

Slice क्रेडिट Card पर कितना Interest Rate देना पड़ता है?

स्लाइसपे कार्ड आपके क्रेडिट लिमिट पर इंटरेस्ट नहीं लेता है, लेकिन जब आप उस अमाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फिक्स्ड ब्याज का भुगतान करना पड़ता है जिसका हिसाब-किताब मासिक दर से किया किया जाता है। स्लाइस ऐप की रेट-ऑफ़-इंटरेस्ट आपके द्वारा ली गयी Borrowed Ammount पर निर्भर करता है, जिसे उधार लेते समय ही बता दिया जाता है। थोड़ा गणित किया जाए तो यह सालाना 12-16% हो सकती है।



स्लाइसपे Card पर मिलने वाले Offers और CashBacks

एक नार्मल ATM कार्ड से जब आप कहीं पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ भी नहीं मिलाता है। लेकिन जब आप Slice Credit Card से कहीं खरीदारी करेंगे तो आपको हर एक रूपया का 1 Monies मिलेगा। आप इन Monies को Real Cash में कन्वर्ट कर सकते हैं।

आपको यह भी बता दूँ की इस कार्ड से आप Zomato, अमेज़न, OYO, डोमिनोस, BigBasket और MPL Game पर पेमेंट कर सकते हैं, बदले में आपको 1-2% तक निश्चित Cash Back मिलेगा।

स्लाइस VISA कार्ड आवेदन रिजेक्ट क्यों होता है?

अगर कार्ड के रिजेक्शन के पीछे की वजह देखी जाए, तो मुख्य तौर पर सबसे बड़ी वजह यही निकल कर के आती है कि अगर आपने कोई भी जानकारी भरी है और वह आपके डॉक्यूमेंट से मैच नहीं होती है, तब भी आपकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है साथ ही अगर आपने अपनी लाइव सेल्फी नहीं दी है या फिर अपनी जगह पर आपने किसी और की सेल्फी दी है तो यह भी Disapproval का कारण बन जाता है।

याद रखें कि आपके जितने भी डॉक्यूमेंट है, सभी डॉक्यूमेंट में एक ही नाम होना चाहिए साथ ही हर डॉक्यूमेंट में आपकी उम्र एक ही होनी चाहिए। इसके अलावा अगर किसी अन्य कंपनी से आपने कोई लोन लिया हुआ है तो उसकी टाइम पर पेमेंट भी की हुई होनी चाहिए क्योंकि स्लाइस कंपनी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करती है और उसी के आधार पर यह तय करती है कि आपको ज्यादा क्रेडिट लिमिट देनी है अथवा नहीं।



स्लाइस कार्ड बिल की पेमेंट कैसे करें (Slice Credit Card Bill Payment)

जिन व्यक्तियों को इस कार्ड के बिल को भरना है वह स्लाइस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद रीपेमेंट सेक्शन में जाकर के बिल को भर सकते हैं। इसका बिल सामान्य तौर पर हर महीने की 5 तारीख को भरने के लिए कहा जाता है। बिल भरने के लिए आप डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर यूपीआई मोड में से किसी भी मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप चाहें तो बिल का भुगतान कई किश्तों में भी कर सकते हैं। आप स्लाइस क्रेडिट की बिल पेमेंट अधिकतम छः किश्तों में कर सकते है जो की EMI रीपेमेंट पर आधारित यानि मासिक भुगतान होती है।

स्लाइस Super कार्ड के चार्ज और शुल्क (Slice Credit Card Charges)

स्लाइस क्रेडिट कार्ड से संबंधित छुपे हुए चार्ज, फीस इत्यादि की जानकारी नीचे दी गई है। जो की स्लाइस सुपर कार्ड को क्रेडिटबी लोन ऐप की तरह ही काफी ज्यादा आकर्षक बनाता है:

  • Hidden Charges: कंपनी का दावा है कि वह इस क्रेडिट कार्ड पर कोई भी छुपे हुए चार्ज नहीं लेती है।
  • Fuel Charge: स्लाइस सुपर क्रेडिट कार्ड द्वारा पेट्रोल और डीजल पर ₹4000 से कम के ट्रांजैक्शन पर ₹200 वेव-ऑफ किए जाते हैं।
  • UPI Charges: अगर व्यक्ति यूपीआई के जरिए बिल की पेमेंट करता है, तो कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है।
  • Joining Fees: यह कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है और आप जीरो एप्लीकेशन फीस के अंतर्गत इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • Annual Maintenance Charges: इस कार्ड हेतु आपको सालाना तौर पर कोई भी मेंटेनेंस चार्ज/शुल्क नहीं देना पड़ता है।
  • Physical Card Delivery: स्लाइस क्रेडिट कार्ड आपके घर बिल्कुल मुफ्त में फिजिकल कार्ड डिलीवर होता है क्योंकि इसका डिलीवरी चार्ज 0 रूपया है।
  • Late Payment Charges: यदि आप स्लाइस सुपर कार्ड की बिल पेमेंट करने में विलम्ब करते हैं तो आपको लेट पेमेंट चार्ज ₹35 हर दिन देना होता है।
  • ATM Withdrawal Charge: स्लाइसपे कार्ड के जरिये ATM से पैसे निकालने पर ₹50/निकासी देना होता है इसके साथ यदि आप ATM द्वारा मनी ट्रान्सफर करते हैं तो ₹25/Transfer चुकाना होगा।


Slice Pay कार्ड विलम्ब शुल्क इन हिंदी (Late Payment Charges)

यदि आप स्लाइस कार्ड से लिए गए क्रेडिट को सही समय पर नहीं भरते हैं तो आपको प्रतिदिन विलम्ब शुल्क देनी होती है जिसकी पूरी डिटेल हमे नीचे दे रहे हैं।

क्रेडिट अमाउंट (इस्तेमाल की गई राशि)विलम्ब शुल्क (प्रतिदिन)
₹0 से ₹500 तक0 रूपया
₹500 से ₹2000 तक15 रुपए
₹2000 से ₹10,000 तक40 रुपये
₹10,000 से ₹25,000 तक100 रुपए
₹25,000 से अधिक150 रुपये

टेबल में दिए हुए Late Charge को अप्रैल 6, 2022 को स्लाइस कंपनी के द्वारा Revise किया गया है। स्लाइस कार्ड की लेटेस्ट विलम्ब शुल्क जानने के लिए इस पेज पर विजिट करिए।

स्लाइस Card को बंद अथवा Deactivate कैसे करें?

इस कार्ड को डिएक्टिवेट करने के लिए आपको दो प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं। पहला यह है कि आप ईमेल आईडी पर मेल करके इसे बंद करने की रिक्वेस्ट करें। दूसरा यह है कि आप इनके कस्टमर केयर पर फोन करके इस कार्ड को बंद करने की एप्लीकेशन डालें।

लेकिन अगर आपको जल्दी से स्लाइस क्रडिट कार्ड को बंद अथवा Deactivate करना है तो नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करके एक मिनट में अपना स्लाइस अकाउंट Close करिए:

  1. स्लाइस एप्प को ओपन करिए
  2. प्रोफाइल वाले आइकॉन पर टैप करते हुए स्लाइस ऐप की सेटिंग में जाईये
  3. आपको वहां Deactivate Account का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करिए
  4. कन्फर्म करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा
  5. उस OTP को डालकर वेरीफाई कर लीजिये आपका स्लाइस क्रेडिट कार्ड Close हो जायेगा।

ध्यान दीजिए: स्लाइस कार्ड बंद करने से पहले आपको अपने कार्ड के बिल का भुगतान करना होगा अन्यथा आप इसे डीएक्टिवेट नहीं कर सकते।

Slice Credit Card किन क्षेत्रों में काम करता है?

फ़िलहाल स्लाइस कार्ड की कंपनी नीचे दिए हुए शहरों में ऑपरेट कर रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आपको किसी अन्य जगह से Slice Card की आवेदन नहीं कर सकते। जिस तरह से आप धनि ऐप पर कहीं से भी लोन अप्लाई कर सकते हैं वैसे आप Slice Pay Card प्राप्त कर सकते हैं।

बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, कोयंबटूर, गुड़गांव, ग्रेटर नोएडा, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कांचीपुरम, मणिपाल, मैसूर, नासिक, अहमदाबाद, चेन्नई, नागपुर, सूरत, पुणे, वेल्लोर, थिरुनल्लूर, विशाखापट्टनम।

ऊपर दी गयी शहरों के अलावा भी आप India में किसी भी जगह से स्लाइस कार्ड के लिए Online अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपकी योग्यता मापदंड सही रहेंगे तो आपको 100% अप्रूवल मिल जाएगा।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

अगर किसी व्यक्ति को इस कार्ड से संबंधित कोई भी इंफॉर्मेशन चाहिए या फिर उसे कुछ पूछना है अथवा उसे अपनी कोई शिकायत दर्ज करवानी है, तो इसके लिए नीचे हमने स्लाइस कस्टमर सपोर्ट नंबर और ईमेल आईडी दिया हुआ है, जिस पर व्यक्ति 24×7 संपर्क कर सकते हैं।

  • मोबाइल संपर्क नंबर: 8047096430
  • स्लाइसपे ईमेल पता: help@sliceit.com
  • ऑफिसियल वेबसाइट: https://www.sliceit.com/
  • हेड ऑफिस का पता: GaragePreneurs Internet Pvt Ltd 747, Pooja Building, 80ft Road, 4th Block, Koramangala Bangalore – 560034

SlicePay क्रेडिट कार्ड के Advantages और Disadvantages

वैसे तो स्लाइस इट कार्ड के कई सारे फायदे और लाभ है मगर कुछ मामले में यह थोड़ा महंगा साबित हो सकता है। इसलिए हम आपको इसे कुछ Pros और Cons के बारे में बता रहे हैं:

इसे दुनिया के 99.9% दुकानों, Merchant, शॉपिंग साईट पर Accept किया जाता है, क्योंकि यह VISA Card देता है।एटीएम से पैसा निकालेंगे तो आपको हर निकासी के 50 रुपये कट जाते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग पर NO Cost EMI का लाभ ले सकते हैं।ATM के द्वारा Money Transfer करने पर 25 रूपया प्रति ट्रान्सफर देना पड़ता है।
इसमें लगातार Cash Back Offer चलते रहते हैं, यह खरीदारी Price पर अमूमन 1-2% कैशबैक देता है।स्लाइस पे का लेट फीस थोड़ा ज्यादा लगता है। यहाँ देखिए
इंडिया से बाहर इसका इस्तेमाल करने पर कोई भी Currency Conversion Fees नहीं लगता है। 
स्लाइस कार्ड अप्प आपके CIBIL Score को बढ़ाता है। 
स्लाइस अप्प को रेफ़र करने पर 150-300 रुपये प्रति रेफ़र मिलता है। 

स्लाइस सुपर कार्ड एप (Slice Credit Card Review In Hindi)

साल 2016 में बेंगलुरु में स्थापित Quadrillion Finance Pvt Ltd के द्वारा स्लाइस कंपनी को काम करते-करते मार्केट में लगभग 7 साल का समय हो चुका है और मुख्य तौर पर यह कंपनी क्रेडिट कार्ड के साथ दिए जाने वाली फीचर की वजह से फेमस हो चुकी है। आपको हम यह भी बता दें कि इस कंपनी को नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) का लाइसेंस भी प्राप्त हो चुका है।

स्लाइस एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है जिसे 70,00,000 से भी अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है और इसकी रेटिंग 4.5 से ज्यादा है जो इस बात की गवाह है कि लोग इस  एप्लीकेशन को पसंद कर रहे हैं और इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने में लोग इंटरेस्ट रखते हैं। इस एप्प के बारे में अधिक जानने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के इसका रिव्यु भी पढ़ सकते हैं साथ ही लोगों की इस एप्लिकेशन के ऊपर राय के बारे में जान सकते हैं।

एक बात और बता दूँ की Slice Card कोई Fraud कंपनी नहीं है, यह 100% Safe, सुरक्षित और सही है। क्योंकि मेरे एक Friend ने खुद लोन प्राप्त कर चूका है।

सवाल जवाब (FAQs) – Slice Credit Card Apply Online

नीचे हम स्लाइस क्रेडिट कार्ड इन हिंदी के बारे में कुछ प्रमुख प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं क्योंकि लोगों के मन में स्लाइस पे से जुड़े कई डाउट है और वे लोग अक्सर और बार-बार पूछते हैं।

क्या Slice Card और Slice Pay दोनों एक ही ऐप है?

हाँ बिलकुल, जब शुरुआत में स्लाइस कार्ड लांच हुआ था तो इसका नाम SlicePay था मगर अब इसका नाम बदलकर Slice Super Card रख दिया गया है।

स्लाइसपे कार्ड पर Credit Limit कितनी मिलती है?

फ़िलहाल आपको SlicePay सुपर Card पर न्यूनतम ₹2,000 और अधिकतम ₹10,00,000 की क्रेडिट लिमिट मिलता है।

Slice VISA Card का इस्तेमाल कैसे और कहाँ करे?

यह एक आल राउंडर कार्ड है क्योंकि इसे VISA Global से इंटीग्रेट किया गया है। इसका Use आप कहीं भी किसी भी समय कर सकते हैं, चाहे आपको पैसे ट्रान्सफर करने हो, निकालना हो या फिर Offline/Online खरीदारी करनी हो।

स्लाइस कार्ड अप्लाई हेतु कितना Credit Score होना चाहिए?

इसकी सबसे खास बात यही है की इसका अप्रूवल लेने के लिए आपको कोई भी CIBIL अथवा क्रेडिट स्कोर की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में कितना समय लगता है?

यह मात्र 2-7 मिनट का ऑनलाइन प्रोसेस है। आप स्लाइस कार्ड का आवेदन अपने मोबाइल से ही इसके ऐप को हासिल करके कर सकते हैं।

स्लाइस फ्री कार्ड अप्रूवल पाने का सबसे बड़ा फैक्टर क्या है?

आपने जो भी डिटेल्स भरा है वो सब सही होने चाहिए और इसे साथ आप जिस जगह से स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं उस क्षेत्र में इनकी सेवा उपलब्ध होनी चाहिए।

स्लाइस सुपर कार्ड की Limit कैसे बढ़ाए?

बड़ा ही आसान तरीका है, आपको अपने स्लाइस क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट सही टाइम पर करना है ऐसा करने से आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़कर ₹10 लाख तक हो जायेगी।

क्या Slice Pay कार्ड से फ्यूल स्टेशन पर Petrol/Diesel भरवा सकते हैं?

क्योंकि नहीं, जिस फ्यूल पंप पर ऑनलाइन Payment की सुविधा है आप वहां पर स्लाइस कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। यहाँ तक की आपको स्लाइस इट की तरफ से कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर भी मिलता है।

स्लाइस Monies क्या होता है?

स्लाइस एप्प की Monies एक करेंसी है जिसका मूल्य 1-मनिज = 1-रूपया होता है। यह आपको तब मिलता है जब कुछ खरीदते वक़्त आप स्लाइस कार्ड के ज़रिये पेमेंट करते हैं।

क्या Slice Card का इस्तेमाल सिर्फ छात्र ही कर सकते हैं?

ऐसा नहीं है, स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है बस वह Eligible होना चाहिए।

क्या Slice Credit Card को RBI के द्वारा Register किया गया है?

जी हाँ यह एक RBI रजिस्टर्ड कंपनी है। स्लाइस कार्ड के निर्माता को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा NBFC का लाइसेंस मिला हुआ है। मतलब यह Safe और Fraud रहित है।

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद स्लाइस पे कार्ड क्या है? इस कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपके इस पोस्ट में मिल चुकी होंगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो कृपया इसको सोशल मीडिया पर अपने मित्र के साथ अवश्य शेयर कर दें।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है अथवा Slice Credit Card Apply Online किसे किया जाता है या फिर Slice Card बनाने से संबधित किसी भी सवालों को कमेंट में पूछिये।

Leave a Comment