Piramal Finance Personal Loan Apply: आज के समय में काफी सारे लोगों को कई बार लोन की जरूरत पड़ती रहती है। लेकिन कई बार उन्हें समझ नहीं आता है कि इस समय लोन कहां से लिया जाए। ऐसे में अगर आप भी लोन लेने का सोच रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।
अपने इस लेख में हम आपको Piramal Finance Personal Loan लेने के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से लोन ले सकते हैं। वो भी 25 हजार रुपए से लेकर 5 लाख तक केवल 5 मिनट में।
Piramal Finance Personal Loan Details
लोन अमाउंट | 25 हजार से 5 लाख |
समय सीमा | अधिकतम 60 महीने |
ब्याज दर | न्यूनतम 12.99 प्रतिशत |
आवेदक का उम्र | Between 21 and 58 years of age |
सिबिल स्कोर | 750 and more |
EMI Date Change Charge | ₹1000 + Required Taxes |
ऐप की रेटिंग | 4.5 सितारा |
ऐप के डाउनलोड | 10 लाख + |
यह भी जानें: 5000 Loan On Aadhar Card – आधार कार्ड पर ₹5000 का लोन, बस करना है इस जगह अप्लाई
जानें आप Piramal Finance Personal Loan लेने योग्य हैं या नहीं
Piramal Finance Personal Loan लेने से पहले आपको उसके बारे में पता होना चाहिए कि आप असल में Piramal Finance Personal Loan लेने के योग्य हैं या नहीं। इसलिए आइए एक बार Piramal Finance Personal Loan की योग्यता को समझ लेते हैं।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आप नौकरी पेशा होने चाहिए और आपकी सैलरी 15 हजार महीने से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी आयु 21 साल से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आप किसी भी बैंक से इससे पहले डिफॉल्टर नहीं घोषित किए गए होने चाहिए।
जरूर पढ़ें: PM Aadhar Card Loan अप्लाई करते ही मिल जाएगा पूरे 200000 रुपए
Piramal Finance Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप Piramal Finance Personal Loan लेना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने बहुत जरूरी हैं। इसलिए आइए एक बार हम आपको उन दस्तावेजों की जानकारी भी दे देते हैं।
- आधार और पैन कार्ड।
- चालू बैंक खाते की पासबुक।
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप।
- आपके बैंक अकाउंट की पिछले 6 महीने की पासबुक एंट्री।
- लाइव कैमरे से ली गई आपकी एक सेल्फी।
- आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर और एक कोई ईमेल।
- आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन।
यह भी जानें: सबसे जल्दी लोन देने वाला ऐप, ऑनलाइन 500000 तक Personal Loan पाइये
Full Apply Steps: Piramal Finance Personal Loan Online – पीरामल फाइनेंस से पर्सनल लेने का तरीका
Piramal Finance Personal Loan लेने के आपको पता होना चाहिए कि आप उसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हो। इसलिए आइए अब हम आपको Step By Step जानकारी देते हैं कि आप Piramal Finance Personal Loan के लिए आवेदन कैसे कर सकते हो।
- अपने फोन में पीरामल फाइनेंस लोन ऐप को डाउनलोड करके उसके अंदर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। जो कि आपके मोबाइल नंबर से बन जाएगा।
- इसके बाद आपको Personal Loan का चुनाव करना होगा और उसके लिए आवेदन करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी सारी निजी जानकारी देनी होगी। जैसे कि आपका पता, आपका पैन कार्ड, आपकी नौकरी और सैलरी आदि से जुड़ी सारी जानकारी।
- इसके बाद आपको आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से दिखा दिया जाएगा कि आपको इस समय कितने हजार या लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
- इसके बाद आपको उसके अंदर कोई भी अकाउंट का चुनाव करना होगा और इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जैसे कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक की पासबुक और अपनी सैलरी स्लिप आदि। जिससे आपका लोन पास हो सके।
- इसके बाद आपको Video KYC के लिए कॉल आएगी और उसके अंदर आपसे कई चीजें पूछी जाएंगी। आपको सारी जानकारी दे देनी होगी।
- इस वीडियो केवाईसी का टाइम और दिन आप आवेदन के दौरान ही चुन सकते हो। जिस दौरान आपको शांत माहौल में अच्छी इंटरनेट स्पीड वाली जगह पर बैठे रहना होगा।
- आपकी दी गई जानकारी को आधार बनाकर आपका लोन पास कर दिया जाएगा। जो कि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
- लोन पास होने के बाद आप अपनी बैंक से उसी समय निकाल सकते हो और अपना काम कर सकते हो।
जरूर पढ़ें: 10000 Loan On Aadhar Card – ऐसे अप्लाई करके आधार नंबर पर ₹10,000 का लोन पाए
FAQs
Piramal Finance ऐप से किसको लोन नहीं मिल सकता है?
जिस इंसान का सिबिल स्कोर एकदम खराब होता है उसे Piramal Finance ऐप की मदद से किसी भी तरह का लोन नहीं मिल सकता है।
Piramal Finance ऐप से लोन का कितनी देर में Approval मिल जाता है?
Piramal Finance Personal Loan आवेदन करने के बाद आपको Video KYC पूरी करनी होती है। इसके बाद आपका लोन पास कर दिया जाता है।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Piramal Finance Personal Loan Apply करके आप की तरह से ले सकते हो। इसके बाद आप अपने फोन में Piramal Finance लोन ऐप को डाउनलोड कीजिए और लोन के लिए आवेदन कर दीजिए। ताकि आपका लोन जल्दी से जल्दी पास हो सके।