Podcast Se Paise Kaise Kamaye: पॉडकास्ट पिछले कुछ समय से काफी ट्रेंड में है। पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों तक काफी यूनिक और सटीक जानकारी पहुंच रही है। ऐसे में लोग पॉडकास्ट सुनना अधिक Prefer कर रहे हैं। पहले यह अमेरिका जैसे देशों में ही प्रचलित था, लेकिन अब पिछले कुछ सालों से यह भारत में भी काफी लोकप्रिय बन चुका है।
आप अपना पॉडकास्ट चैनल बनाकर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपकी किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट नहीं लगेगी और महीने में आप इससे लगभग ₹50000 तक की कमाई कर सकते हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि Podcast Se Paise Kaise Kamaye.
क्या है पॉडकास्ट या पॉडकास्टिंग?
पॉडकास्ट एक वीडियो या ऑडियो होती है जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति अन्य लोगों तक अपनी बातों को व् विचारों को पहुंचाता है। इसमें दो लोग होते हैं पहला पॉडकास्टर और दूसरा Guest. Podcaster गेस्ट से प्रश्न पूछता है और गेस्ट उसके सभी प्रश्नों के उत्तर देकर सारे Doubt क्लियर करता है।
यह बातचीत किसी भी विषय से संबंधित हो सकती है। पॉडकास्ट के माध्यम से किसी विषय के विद्वान व्यक्ति के साथ बातचीत की जाती है। वह व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से हो सकता है जैसे खेल, व्यापार, ज्योतिष Spirituality इत्यादि।
अगर आप अपना पॉडकास्ट चैनल बनाते हैं तो आप किसी विशेष गेस्ट को बुला सकते है। आजकल पॉडकास्ट युटुब फेसबुक, एप्पल, पॉडकास्ट इत्यादि प्लेटफार्म पर काफी फेमस है।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन लूडो गेम बोनस वाला, मुफ्त ₹10 से ₹50 बोनस कमाएं
पॉडकास्ट से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके | Podcast Se Paise Kaise Kamaye
वैसे तो आज के समय में लगभग हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और पॉडकास्ट से अच्छी तरह से वाकिफ है, फिर भी हमने आपकी जानकारी के लिए यहां पर बताया है कि पॉडकास्ट क्या है। अगर आप पॉडकास्ट के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर हम आपको 7 आसान तरीके बताएंगे जिससे कि आप पॉडकास्ट से पैसे कमा सकते है-
1. यूट्यूब चैनल बनाकर Podcast से पैसे कमाए
सबसे पहले आप अपना यूट्यूब पर एक Podcast चैनल बनाएं। अपने पॉडकास्ट का वीडियो बनाकर रिकॉर्ड करें और उसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दे। भारत की बात करें तो यहां सबसे अधिक यूट्यूब पर Podcast देखा जाता है। पॉडकास्ट से पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल करें।
जैसे ही आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा आप पॉडकास्ट के माध्यम से Earning करना शुरू कर लेंगे। आज बहुत सारे युटयुबर्स हैं जो करोड़ों में हर महीने कमाई कर रहे हैं, जैसे रणबीर, सुशांत सिंह, राज शामानी इत्यादि।
यह भी पढ़ें: तीन पत्ती रियल कैश गेम 100 बोनस, फ्री ₹50 से ₹100 बैंक में
2. Membership Content द्वारा
कुछ पॉडकास्टर अपने चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर होने के बाद मेंबर के लिए ही कंटेंट बनाते हैं। इन कंटेंट को केवल वही लोग देख सकते हैं जिनके पास चैनल की मेंबरशिप होती है। आप अपनी ऑडियंस के अनुसार मेंबरशिप खरीदने का विकल्प भी रख सकते हैं। इस प्रकार से आप अपने ऑडियंस को यूनिक और बेहतरीन कंटेंट देकर मेंबरशिप के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।
3. लाइव इवेंट या लाइव वर्कशॉप के द्वारा
आप अपने Podcast Channel पर लाइव इवेंट का आयोजन भी कर सकते हैं और उसकी टिकट बेच कर पैसे कमा सकते हैं। टिकट का प्राइस आप ₹500 से लेकर ₹1000 तक रख सकते हैं। इससे आपकी ऑडियंस आपके गेस्ट के साथ लाइव बातचीत कर पाएगी, जिससे आपको और लोकप्रियता हासिल होगी और आपके और अधिक सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें: भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप में ₹900 रोज कमाए
4. Sponsorship द्वारा Podcast से पैसे कमाए
आप अपने पॉडकास्ट चैनल पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को भी स्पॉन्सर कर सकते हैं। इसके लिए आप लाखों में चार्ज कर सकते हैं। जैसे कुछ कंपनियों की Requirment होती है कि उनके प्रोडक्ट या सर्विस की चर्चा पॉडकास्ट के बीच में की जाए, तो कुछ कंपनी पॉडकास्ट मे अपनी ऐड लगाने को कहती है।
अगर आपके चैनल पर अच्छे Views आ रहे हैं तो स्पॉन्सरशिप से आप हर महीने लाखों में कमाई कर सकते हैं। जैसे हाल ही की एक खबर है कि किसी राजनीतिक नेता ने अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए एक पॉडकास्ट चैनल को 55 लाख रुपए दिए हैं ताकि उनसे सवाल पूछे जाएं जिससे कि उनकी पार्टी तथा उनके खुद की सकरात्मक इमेज लोगों की नज़र मे आए।
5. पॉडकास्ट चैनल Donation लेकर
आप अपने सब्सक्राइबर या सुनने वालों से डोनेशन मांग सकते है। जो भी लोग आपके काम को पसंद करते होंगे वह आपको डोनेशन देकर आपके काम को और अधिक आसान कर देंगे। इसके लिए आप Coffee With Me जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: घर बैठे पैसा कमाने वाला गेम खेलकर फ्री में ₹600 रोज कमाए
6. सुपर चैट और सुपर स्टिकर द्वारा Podcast से कमाएं
अगर आप अपना पॉडकास्ट चैनल बनाते हैं तो उसमें आप सुपर चैट और सुपर स्टीकर भेजने के लिए अपने सब्सक्राइबर को प्रोत्साहित कर सकते हैं। उन्हें कुछ अन्य सुविधाओं का लाभ दे सकते हैं उनके कमेंट को हाईलाइट कर सकते हैं। उन्हें रिप्लाई कर सकते हैं।
7. Podcast के दौरान एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा
आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी Podcast से पैसे कमा सकते है। इसमें पॉडकास्ट चर्चा के समय किसी खास प्रोडक्ट की चर्चा करते हैं और उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अपने वीडियो के Description में लिंक डाल देते हैं। जब भी कोई उस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी के द्वारा उसके लिए आपको कमीशन दिया जाता है।