Small Cash Loan: तुरंत 1000 से 2000 का स्मॉल लोन, 1 घंटे के अंदर, ऐसे करें अप्लाई

Telegram Group Join Now

Small Cash Loan: एक समय में लोन लेना काफी कठिन काम माना जाता था। क्योंकि पहले तो बैंक के इतने चक्कर काटने पड़ते थे। फिर अगर लोन पास भी होता था तो उसकी ब्याज दरें काफी ज्यादा होती थी। लेकिन अब समय के साथ जमाना भी बदल गया है। आज के समय में काफी सारी ऐसी एप्लीकेशन आ चुकी हैं जो कि ऑनलाइन आपको घर बैठे लोन देने का काम करती हैं।

आइए आज हम आपको कुछ ऐसी ऐप के बारे में जानकारी देते हैं जो कि आपको घर बैठे 2 हजार तक लोन दे सकती हैं।

Small Cash Loan Up to 2000 Rupees

ऐप का नामनीचे आर्टिकल के अंदर
लोन अमाउंट1 हजार से 5 लाख तक
समय सीमा1 महीने से लेकर 3 साल तक
ब्याज दरें12 से 36 प्रतिशत
प्रासेसिंग फीसलोन पर निर्भर
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन

आवेदन से पहले इन चीजों की जरूरत

आज हम आपको आगे जिन ऐप्‍स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उनसे अगर आप लोन लेना चाहते हो तो आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपकी सैलरी स्लिप और बैंक स्‍टेटमेंट होनी चाहिए। इसके अलावा आपने उस ऐप की मदद से फिलहाल कोई भी लोन ना लिया हो, जिसकी इस समय किस्त चल रही हो।

अगर आपके पास ये चीजें हैं तो आप बिना देर किए अपने फोन की मदद से आसानी से लोन के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हो।

यह भी जानें: इस नए लोन ऐप से 5 मिनट में 8500 का लोन, ऐसे पाएं तुरंत अप्रूवल

ये हैं वो छोटे लोन देने वाली ऐप्स – Small Cash Loan

आइए अब हम आपको उन टॉप 5 lऐप्‍स के बारे में जानकारी दें जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर पर बैठकर ही लोन ले सकते हो। इनके अंदर कम दस्‍तावेज लगेंगे और आपको महज 30 मिनट के अंदर लोन मिल जाएगा। जिससे आप अपनी जरूरत पूरी कर सकते हो।

1. mPokket – Best for Small Cash Loan

mPokket एक अच्‍छा Small Cash Loan एप्लीकेशन है। इस लोन देने वाली ऐप की मदद से आप 1 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक आसानी से लोन ले सकते हो। साथ ही ऐप के अंदर आपको 17 से लेकर 29 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ सकता है। इसके अलावा यहां से आपको 7 महीने से लेकर 36 महीने तक आसानी से लोन मिल सकता है। 

इस ऐप की खास बात ये है कि आप यहां से केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ कुछ और जरूरी दस्तावेज लगाकर आसानी से लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हो। जिसके बाद आपका लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: mPokket Instant Personal Loan – कोई पूछताछ नहीं पलक झपकते मिलेगा ₹30000 का लोन

2. NIRA Loan App

लोन लेने वाले लोगों के लिए नीरा आज के समय में काफी शानदार ऐप बन चुकी है। क्योंकि नीरा एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हर कोई अपने घर पर बैठकर ही लोन के लिए अप्लाई भी कर सकता है और लोन पास भी करवा सकता है। इसीलिए जिन लोगों का लोन कहीं से पास नहीं होता है वो ‘नीरा’ की मदद से लोन लेते हैं।

इस ऐप की मदद से आप 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक आसानी से लोन ले सकते हो। साथ ही यहां पर आपको अधिकतम 36 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ सकता है। साथ ही यहां से अगर आप लोन लेते हो तो आपको वो 91 दिन से लेकर 24 महीने तक के लिए मिल सकता है। साथ ही आपके Loan Amount ऊपर 2 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक प्रासेसिंग फीस भी चार्ज की सकती है।

यह भी जानें: NIRA Instant Personal Loan – सिर्फ 180 सेकंड में मिलेगा ₹1,50,000 का तत्काल लोन

3. Paytm Loan

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए पेटीएम (Paytm) का प्रयोग करते हो तो आप यहां से भी आसानी से Small Cash Loan ले सकते हो। इसलिए अगर आपको कहीं से लोन नहीं मिल रहा है तो एक बार आप पेटीएम पर अवश्य ट्राई करें। क्योंकि पेटीएम भी आज के समय में लोन देने लेने के लिए काफी ज्यादा प्रचलित हो चुका है।

लेकिन यहां से केवल वही इंसान लोन ले सकता है जो कि पेटीएम (Paytm) का प्रयोग करता हो। क्योंकि पेटीएम अपने ग्राहकों के लेन देन को देखता है इसके बाद ही लोन देता है। इसलिए यहां से आपको कितना लोन मिल सकता है, कितना ब्याज देना पड़ेगा और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। ये सब चीजें आपके अकाउंट के माध्यम से ही पता चलेंगी।

यह भी पढ़ें: Paytm Se Personal Loan – पेटीएम से ₹200000 का लोन सिर्फ 2 मिनट में पाएं

4. Money Tab

मनी टैब (Money Tab) ऐप की मदद से आप 3 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक आसानी से लोन ले सकते हो। जबकि यहां पर आपको न्यूनतम 12 प्रतिशत पर आसानी से लोन मिल सकता है। जबकि यहां से आपको 3 से 36 महीने के लिए आसानी से लोन मिल सकता है।

इसलिए आपको चाहे Small Cash Loan चाहिए हो या बड़ा लोन। आप इस ऐप का आसानी से प्रयोग कर सकते हो। बस आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) अच्छा हो।

Leave a Comment