Success Story: ₹17000 की नौकरी छोड़ ₹50 हजार महीना कमाई, गांव में ही करता है यह काम

Telegram Group Join Now

Success Story: आज के समय में काफी सारे युवा नौकरी के पीछे परेशान रहते हैं। लेकिन नौकरी एक सीमा तक ही हर इंसान को पैसा दे सकती है। साथ ही कई बार देखा गया कि नौकरी के अंदर वो तरक्की भी नही होती है।

हम आपको एक ऐसे ही युवा की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अच्छी खासी नौकरी को पहले तो छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद अपना बिजनेस शुरू किया और कामयाबी की नई ऊंचाई को छू रहा है।

नौकरी तो मिली, पर नहीं लगा मन

आज हम आपको जिस युवक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम है अजय चव्हाण। अजय महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले हैं। अजय ने पढ़ाई तो अच्छी खासी कर रखी है। जिसके चलते उन्हें नौकरी भी आसानी से मिल गई। लेकिन अजय बताते हैं कि कई साल तक नौकरी करने के बाद भी उनकी सैलरी 17 से 18 हजार रुपए तक ही थी।

जिससे उनके मन में एक असंतोष की भावना बनी रहती थी। जिसके चलते वो हमेशा कुछ ना कुछ नया सोचते रहते थे। ताकि जीवन में कुछ नया भी किया जा सके और अपनी आमदनी को भी बढ़ाया जा सके। क्योंकि नौकरी के अंदर उनका मन नहीं लग रहा था।

यह भी पढ़ें: हीरे जैसा है यह बिजनेस, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है लाखों में कमाई

शुरू किया मॉडर्न नर्सरी का बिजनेस (Success Story)

इसके बाद अजय के दिमाग में विचार आया कि क्यों ना नर्सरी का बिजनेस शुरू कर दिया जाए। जिससे बिजनेस करने की उनकी इच्छा भी पूरी हो जाए और उनकी आमदनी में भी इजाफा हो जाए। खास बात ये है कि आज के समय नर्सरी एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी इंसान कम आमदनी में आसानी से शुरू कर सकता है। साथ ही नर्सरी आज के समय में किसी भी जगह पर आसानी से चल सकती है।

ये भी पढ़ें: कुछ समझ नहीं आ रहा? शुरू कर दो ये बिजनेस, घर से होगी लाखों में कमाई

शुरुआती समय में काफी कम थी आमदनी

अजय ने जैसे ही नर्सरी का बिजनेस शुरू किया तो शुरुआत में तो उनकी आमदनी कम रही। लेकिन जैसे ही समय बीता उनकी आमदनी में इजाफा होने लगा। आज वो अपने इस नर्सरी के बिजनेस से सालाना 5 से 6 लाख रुपए कमा लेते हैं। क्योंकि आज के समय में उन्हें वो हर चीज पता है जो कि एक नर्सरी को चलाने के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही आज के समय में वो काफी सारे पौधों को खुद ही तैयार भी कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें: 6 साल के अंदर 500CR का बिजनेस, इन भाइयों ने बना दिया मिशाल

अब नहीं सोचते नौकरी-चाकरी के बारे में

अजय बताते हैं कि आज उनके मन में जो संतोष की भावना है वो इस बिजनेस Success Story के चलते ही है। हालांकि, आज के समय में नौकरी से उनकी आमदनी कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन उनके मन में जो संतोष आया है वो शायद उस नौकरी में किसी भी तरह से नहीं आ सकता था।

इसलिए वो आज के युवाओं को यही सलाह दे रहे हैं कि आपके मन में जो भी विचार हो आप हमेशा उसके ऊपर ही काम कीजिए। जिससे पैसों के साथ उनके मन में संतोष की भावना भी हो।

Leave a Comment