Successful Business Idea: जिन लोगों के अंदर जुनून होता है वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं। क्योंकि उनका मकसद सिर्फ एक ही होता है कि उन्हें हर हाल में कामयाब होना है। यहाँ पर हम आपको एक ऐसे ही लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं। समय खराब होने पर दसवीं में ही पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन जब वक्त बदला तो उसने ना सिर्फ आगे पढ़ाई की। बल्कि आज अपनी कंपनी तक बना चुका है।
Successful Business Idea
आज हम आपको जिस लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं उसका नाम है साहिल पंडिता। साहिल एक कश्मीरी पंडित हैं। ऐसे में उनको भी कश्मीर से पलायन का दंश झेलना पड़ा था। उनके पिता एक सरकारी बैंक के कर्मचारी थी। लेकिन जब उन्हें पलायन को मजबूर होना पड़ा तो उन्हें भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
परिवार के इस बदलाव के चलते साहिल की पढ़ाई दसवीं में ही छूट गई। क्योंकि परिवार के आगे आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ था।
ये भी पढ़ें: गांव में खोले यह आधुनिक स्टोर, मिलेगा सरकारी मदद, होती रहेगी लगातार कमाई
महज ₹5200 की तनख्वाह में करनी पड़ी नौकरी
साहिल बताते हैं जब उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था तो उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू की। क्योंकि उनकी अंग्रेजी अच्छी थी। ऐसे में उन्होंने सोचा कि शायद किसी कॉल सेंटर में नौकरी मिल जाए। लेकिन एक दिन उन्हें अखबार में नौकरी का विज्ञापन दिखाई दे गया। जहां पर एक होटल की नौकरी का जिक्र था। वो बिना कुछ सोचे समझे सीधा वहां पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: इस सरकारी बिजनेस से मोटा पैसा, गांव या शहर, हर जगह टिकाऊ कमाई
होटल में करना पड़ता था काम
साहिल को उस समय होटल में महज 5200 की नौकरी मिली थी। जिसके अंदर उन्हें आने वाले लोगों का सामान उठाकर ले जाना। कमरे की सफाई करना, बिस्तर बदलना और कई बार तो वॉशरूम तक साफ करना पड़ता था। क्योंकि साहिल की मजबूरी थी। लिहाजा उन्हें वो सब करना पड़ता था।
इसके बाद जब 10 से 12 घंटे की ड्यूटी होती पूरी होती थी। तो वो घर जाने से बेहतरीन होटल के किसी कोने में सो जाना ही समझते थे। क्योंकि घर आने जाने में समय खराब होता था। लेकिन होटल में सोने से उनका समय बच जाता था।
ये भी पढ़ें: इस मामूली यंत्र से बंपर कमाई, हर दिन ₹1500 से 2500 इनकम, होगी लाइफ सेट
दिमाग में आया कुछ अलग विचार
इस तरह से साहिल लगातार काम बदलते गए। जिससे उन्हें होटल के काम का अंदाजा हो गया। इसके बाद उन्होंने सोचा कि NIOS से बारहवीं की जाए। इसके बाद आगे होटल से जुड़ी पढ़ाई जाए। उन्होंने ठीक ऐसा ही किया। जिसके बाद लगातार कई होटल में उन्हें अच्छे अच्छे पदों पर नौकरी मिलती गई। जिस दौरान उनकी सैलरी भी अच्छी हो गई और उन्हें काम भी सीखने का अच्छा मौका मिलता गया।
यह भी पढ़ें: पूरे 36 बार फेल, 37वें बार में मिली कामयाबी, अब ₹1 करोड़ कमाई
काम समझकर शुरू किया अपनी कंपनी
साहिल ने होटल के काम को समझने के बाद साल 2018 में अपनी कंपनी शुरू कर दी। जो कि होटल की एसेट को मैनेज करने का काम करती थी। आज साहिल की इस कंपनी के काफी सारे क्लाइंट हैं। जिनसे हर महीने उनकी अच्छी कमाई होती है। साहिल का कहना है कि वो चाहते हैं कि आने वाले समय में अपनी इस कंपनी को काफी आगे तक ले जाएं। जिससे उनकी कंपनी अपने काम का और ज्यादा विस्तार कर सके।