3 वर्षों में इन म्यूच्यूअल फंड्स ने दिया बम्पर रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी टॉप रेटिंग!

Telegram Group Join Now

Mutual Funds with High Return in Last 3 Years: म्यूच्यूअल फंड्स ने पिछले 3-4 सालों में बेहतरीन रिटर्न प्रदान किया है, जिसके कारण लोगों के द्वारा म्यूच्यूअल फंड्स में काफी संख्या में पैसा निवेश किया जाता है। निवेश का मुख्य कारण है कि अच्छे म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे डूबने के चांस बहुत कम होते है और रिटर्न भी अच्छा खासा मिला जाता है। 

पिछले 3 वर्षों में कुछ म्यूच्यूअल फंड्स ने निवेशकों को बम्पर रिटर्न प्रदान किया है। आज हम आपको उन बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले 3 सालों में अच्छा रिटर्न प्रदान किया है। अगर आप भी म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चाहते है तो अगले 3 साल न करें मिस। क्योंकि आने वाले 3 साल में भी ये म्यूच्यूअल फंड्स आपको अच्छा रिटर्न दे सकते है। 

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप म्युचुअल फंड

स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड3 साल का रिटर्न
IDBI Small Cap 39.07%
Quant Small Cap35.02%
Nippon Small Cap33.47%
Franklin Small Cap 31.34%
HSBC Small Cap31.03%

स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड में पिछले 3 सालों में IDBI ने 39% रिटर्न प्रदान किया है जबकि क्वांट स्मॉल कैप फंड ने 35% का रिटर्न प्रदान किया है, जो कि पिछले 3 सालों में दिए जाने वाला एक अच्छा रिटर्न है।

यह भी पढ़ें: High Return MF: टॉप म्युचुअल फंड्स जिन्होंने 1 साल में ही पैसे कर दिए डबल

बम्पर रिटर्न प्रदान करने वाले मिड कैप म्युचुअल फंड

मिड कैप म्यूच्यूअल फंडपिछले 3 साल का रिटर्न
Motilal Oswal Midcap 36.06%
Quant Midcap34.92%
Nippon India Growth29.56%
HDFC Mid Cap28.97%
UTI Mid Cap 22.33%

मिड कैप म्यूच्यूअल फंड ने भी पिछले 3 सालों में अच्छा रिटर्न प्रदान किया है। इसमें मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा 36% का रिटर्न प्रदान किया है।

Also Read: इस म्यूच्यूअल फंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक साल में ही 10 लाख हो गए 20.5 लाख!

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले फ्लेक्सी-कैप म्युचुअल फंड

फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फंड3 साल का रिटर्न
JM Flexi Cap30.35%
Quant Flexi Cap28.35%
Bank of India Flexi Cap27.89%
HDFC Flexi Cap25.36%

फ्लेक्सी-कैप म्यूच्यूअल फंड ने भी अपने पिछले 3 सालों के रिकॉर्ड में अच्छा रिटर्न प्रदान किया है। इन फंड्स ने मजेदार प्रदर्शन के साथ बाजार में अपनी पहचान बनाई है। अगर आप भी इन म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो कर सकते है क्योंकि अगले 3 साल में भी ये आपको अच्छा रिटर्न प्रदान कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: किस्मत बदलनी है तो शुरू करें मात्र 2500 की SIP, मैच्योरिटी पर मिलेगा 2.5 करोड़ रुपया!

Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। हम MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं देते। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

Leave a Comment