High Return Mutual Funds: आपने म्यूचुअल फंड स्कीम में 3 साल, 5 साल और 8 साल में पैसे डबल होते हुए सुना होगा, लेकिन शायद ही आपने सुना होगा कि किसी म्युचुअल फंड में एक ही साल में पैसे को डबल कर दिया। दूसरे शब्दों में बोलूं तो अगर आपने इन म्यूचुअल फंड्स में 1 साल पहले 5 लाख निवेश कर दिया होता तो आज आपके 5 लाख बढ़कर 10 लाख हो जाते हैं।
हमने अभी-अभी म्युचुअल फंड स्कीम का गहन अध्ययन किया जिसके बाद हमें कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड प्लान दिखाई दिए जिन्होंने 1 साल में निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया।
जबरदस्त रहे इनके पिछले 3 साल के रिकॉर्ड
आखिरी की 1 साल में इस सेक्टर के सभी म्युचुअल फंड्स में चमत्कारी रिटर्न दिया है। यदि हम आखिरी के 3 सालों में इनकी सालाना रिटर्न की बात करें तो यह 40.6% CAGR तक रहा है। वहीं आखिरी के पांच सालों का वार्षिक रिटर्न 30% तक गया है।
Also Read: किस्मत बदलनी है तो शुरू करें मात्र 2500 की SIP, मैच्योरिटी पर मिलेगा 2.5 करोड़ रुपया!
इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार
1990 के दशक से आज तक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब 1 साल में ही किसी म्युचुअल फंड ने पैसे को डबल कर दिया। पिछले साल 5 जून 2023 से इस साल 5 जून 2024 के बीच में तीन PSU पर आधारित ऐसे म्यूचुअल फंड्स दिखे जिन्होंने 105.4 फीसदी तक का रिटर्न दिया।
Related: इस सेक्टर के म्यूचुअल फंड्स में मिला 81% तक रिटर्न, सरकार भी है इनके साथ!
निवेशकों के पैसे इन म्यूचुअल फंड्स में 1 साल में दोगुना हुए
एक साल में पैसे डबल कर देने वाले इन म्युचुअल फंड AMC में सबसे ऊपर SBI, दूसरे स्थान पर Invesco India और तीसरे नंबर पर Aditya Birla Sun Life है। यह तीनों म्युचुअल फंड प्लान पब्लिक सेक्टर कंपनी (PSU) अर्थात सरकारी कंपनियों पर आधारित है।
- SBI PSU Direct Plan Growth: सबसे अधिक पिछले साल 105.4% का रिटर्न मिला।
- Invesco India PSU Equity Fund Direct Growth: एक साल में 104.2% का रिटर्न रहा।
- Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund: एक साल में 98.3% का रिटर्न दिया।
एक साल में 105% रिटर्न मिलने की रही ये वजह
दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मोदी सरकार ने पिछले साल के बजट में रेलवे, रिन्यूएबल एनर्जी, पावर जेनरेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि जैसे सेक्टर पर बढ़-चढ़कर बात की। इस वजह से सभी पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने घरेलू मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन और डिमांड को देखते हुए एसबीआई और आदित्य बिरला जैसी बड़ी म्युचुअल फंड AMC ने अपनी होल्डिंग्स में बदलाव किया और अंततः हमें यह रिटर्न देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: चमत्कारी SIP रिटर्न: 30,000 की तनख्वाह में ऐसे बनेगा 133 करोड़ रुपया
भविष्य में मिल सकता है ऐसा रिटर्न
म्यूचुअल फंड स्कीम में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और किसी भी म्युचुअल फंड से मिला हुआ पिछला रिटर्न से आने वाले समय के रिटर्न का कोई संबंध नहीं है। आने वाले समय में म्युचुअल फंड आपको ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं, कम दे सकते हैं या नेगेटिव रिटर्न भी दे सकते हैं। यह सब कुछ अर्थव्यवस्था, देश की सरकार, महंगाई, इंटरेस्ट रेट, प्राकृतिक आपदा आदि जैसी चीजों पर निर्भर करती है।
Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं दी जाती। किसी भी निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।