पिछले एक साल में 50% से ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप म्यूच्यूअल फंड, अब भी है मौका!

Telegram Group Join Now

Top Mutual Fund with 50% Returns in A Year: म्यूचुअल फंड ने पिछले एक साल में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की है जिसके मुख्य कारण म्यूचुअल फंड के द्वारा दिया जाने वाला अच्छा रिटर्न है। कुछ ऐसे टॉप म्यूच्यूअल फंड है जिन्होने पिछले एक साल में बाजार में धूम मचा रखी है। क्योंकि इन्होंने निवेशकों को पिछले एक साल में 50% से अधिक रिटर्न प्रदान किया है। 

अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दें कि अब भी मौका है कुछ टॉप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने का, जिसमें आप एक साल में 50% से अधिक रिटर्न प्रदान कर सकते है।

यह भी पढ़ें: इस म्यूच्यूअल फंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक साल में ही 10 लाख हो गए 20.5 लाख!

एक साल में 50% से ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 3 म्यूचुअल फंड

आज हम आपको कुछ टॉप म्युचुअल फंड के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले एक साल में 50% से अधिक रिटर्न प्रदान किया है। 

1. SBI PSU Direct Plan Growth

इस म्यूच्यूअल फंड ने अपने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न प्रदान किया है। इसने पिछले एक साल में 105% रिटर्न प्रदान किया है। अगर आपने इस म्यूच्यूअल फंड में 1 लाख रुपये लगाए हुए होते, तो अब आपके कुल 2.05 लाख रुपये हो जाते।

Also Read: इस सेक्टर के म्यूचुअल फंड्स में मिला 81% तक रिटर्न, सरकार भी है इनके साथ!

2. Invesco India PSU Equity Fund Direct Growth

इस म्यूच्यूअल फंड का फंड साइज 956 करोड़ रुपये है जिसने पिछले एक साल में 104 फीसदी तक का रिटर्न प्रदान किया है। अपनी स्थापना के पश्चात औसत 19% का रिटर्न प्रदान किया है।

इसे भी पढ़ें: High Return MF: टॉप म्युचुअल फंड्स जिन्होंने 1 साल में ही पैसे कर दिए डबल

3. Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund Direct Growth

यह म्यूच्यूअल फंड 30 सितम्बर 2019 को लांच किया गया था जिसने लॉन्च के बाद लगातार बढ़ोतरी की है। इस म्यूच्यूअल फंड ने पिछले एक साल में 98% का रिटर्न प्रदान किया है और इस म्यूच्यूअल फंड का औसत रिटर्न 34.76 फीसदी रहा है।

Related: किस्मत बदलनी है तो शुरू करें मात्र 2500 की SIP, मैच्योरिटी पर मिलेगा 2.5 करोड़ रुपया!

सही समय पर म्यूचुअल फंड में करें निवेश

अगर आप भी उन टॉप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते है जिन्होंने पिछले एक साल में 50% से ज्यादा का रिटर्न प्रदान किया है तो ऊपर हमने 3 ऐसे टॉप म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताया है जिन्होंने अपने पिछले एक साल बहुत अच्छा रिटर्न प्रदान किया है। 

अगर आप भी टॉप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते है तो आपके पास अब भी मौका है इन म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने का और 50% से अधिक रिटर्न प्राप्त करने का।

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च और अध्ययन के आधार पर साझा किया गया है। हम MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं देते। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

Leave a Comment