PPF Scheme: पैसे कमाना आज की तारीख में बेहद जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी है आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूर कही न कही निवेश करें। लेकिन अधिकतर लोगों को समझ ही नही आता है कि आखिर कौन सी बचत योजना में पैसा निवेश किया जाए जिससे लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सके।
लेकिन आपकी इस परेशानी का हल हम इस लेख में लेकर आए जहां आपको हमने पोस्ट ऑफिस की धांसू सरकारी स्कीम PPF यानी की Public Provident Fund के बारे में बताया है। इस स्कीम में आप रोजाना सिर्फ 250 रुपए की बचत करके 24 लाख रुपए का बड़ा फंड अपने लिए तैयार कर सकते हो।
टैक्स बेनिफिट के साथ मिलेगा 7% से अधिक ब्याज
Public Provident Fund एक सरकारी स्कीम है जिसके चलते इसमें लगाया हुआ आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। वही पीपीएफ ब्याज दर की बात करें तो पीपीएफ पर इस समय 7.1% गारंटीड रिटर्न मिल रहा है। इसके अलावा टैक्स बेनिफिट का लाभ भी निवेशकों को मिलता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि PPF Scheme दरअसल ईईई (Exempt Exempt Exempt) कैटेगरी के अंदर आता है जिसका अर्थ है सालाना इस पीपीएफ स्कीम में आपके द्वारा जो निवेश किया जायेगा वह पूरी तरह से टैक्स फ्री रहेगा। सबसे खास बात यह है कि मैच्योरिटी अमाउंट और ब्याज की राशि पर भी कोई टैक्स नहीं लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: बिना कार लोन के 50:30:20 फॉर्मूला की मदद से ऐसे खरीदे 10 लाख रुपए की कार
ऐसे बनेगा 24 लाख का फंड
मान लीजिए आप रोजाना सिर्फ 250 रुपए की बचत करते हो तथा मासिक आधार पर 7500 रुपए जबकि सालाना आधार पर 90000 रुपए की बचत करते हो। अतः हर साल आपको इसी तरह से बचत करते हुए अगले 15 सालों तक आपको PPF में इन पैसों को इन्वेट्स करना होगा।
15 सालों में आपकी कुल इन्वेस्टमेंट राशि 13,50,000 रुपए होगी। इस तरह से 7.1 फीसदी ब्याज दर के आधार पर गणना करने पर ब्याज की कुल राशि 10,90,926 रुपए बनेगी। जैसे ही मैच्योरिटी की अवधि पूरी हो जाएगी तो निवेशित राशि और ब्याज की राशि को मिलाकर कुल 24,40,926 रुपए आपको मिलेंगे।