Urgent Loan Up to ₹55000 Online: आज के समय में लोन लेना बेहद ही आसान काम है। लेकिन जिन लोगों को ऑनलाइन लोन लेने की अच्छी जानकारी नहीं होती है वो हमेशा बैंक के चक्कर काट काटकर परेशान रहते हैं। इसलिए अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप हम आपको ऑनलाइन एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप बेहद ही आसानी से 55 हजार रुपए का लोन ले सकते हो।
Urgent Loan Up to ₹55000 Online
ऐप का नाम | Hero FinCorp Instant Loan App |
अधिकतम लोन | 50 हजार से 5 लाख |
ब्याज दरें | न्यूनतम 19 प्रतिशत सालाना |
समसय सीमा | 12 से 36 माह |
प्रासैसिंग फीस | 2.5 प्रतिशत |
अर्जेंट ₹5 लाख तक ले सकते हैं यहां से लोन
इस ऐप की मदद आप न्यूनतम 50 हजार रुपए का लोन ले सकते हो, जबकि अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो। क्योंकि यह ऐप बेहद ही शानदार है। इसलिए यहां पर कोई भी इंसान आसानी से अपने लोन ले के लिए अप्लाई कर सकता है। बस उसको ऑनलाइन आवेदन की जानकारी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: बिना इनकम और सिबिल स्कोर के ₹67000 का लोन, तुरंत मिलेगा अप्रूवल
कम ब्याज दर में मिलेगा Urgent Loan Up to ₹55000 Online
Hero FinCorp Instant Loan App के अंदर आपको सालाना केवल 19 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिलता है। जिससे कोई भी इंसान यहां से आसानी से लोन ले सकता है। साथ ही इसका भुगतान भी किस्तों के माध्यम से आसानी से कर सकता है। अगर आप यहां से लोन के लिए आवेदन करते हो तो आपको न्यूनतम 12 महीने के लिए लोन मिलेगा, जबकि अधिकतम यहां से 36 महीने के लिए लोन मिल सकता है। जिससे आप आसानी से अपना काम करके लोन का दोबारा से भुगतान कर सकते हो।
ये भी पढ़ें: तुरंत लोन देने वाला ऐप, खाते में ₹500000 का Personal Loan सिर्फ 5 मिनट में
कम सिबिल स्कोर वालों को भी मिलेगा लोन
Hero FinCorp Instant Loan App की मदद से अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) महज 750 है तब भी आपको आसानी से Urgent Loan Up to ₹55000 Online मिल जाएगा। क्योंकि इस ऐप का दावा है कि यहां पर कम सिबिल स्कोर होने पर भी आसानी से लोन पास हो जाता है। बस आपको ब्याज ज्यादा देना होगा।
इसके अलावा यहां से लोन के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और आपकी सैलरी स्लिप होनी बेहद जरूरी है। इसके बिना आपका यहां से लोन नहीं पास होगा। यहां से लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 15 से 20 हजार अवश्य हो।
यह भी पढ़ें: तुरंत 1000 से 2000 का स्मॉल लोन, 1 घंटे के अंदर, ऐसे करें अप्लाई
Urgent Loan Up to ₹55000 Online ऐसे करते हैं अप्लाई
Hero FinCorp Instant Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को अपने फोन के प्ले स्टोर (Play Store) में जाकर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको यहां पर अपनी सारी जानकारी भरकर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुलकर आ जाएगी। जहां पर कई तरह के लोन दिखाई देंगे। आप उनमें से किसी एक का चुनाव करके आगे बढ़ जाइए।
इसके बाद आपके सामने दिखाई दे जाएगा कि आपकी सैलरी और सिबिल स्कोर के हिसाब से इस समय कितना लोन मिल सकता है। इसके बाद आपको अगर उतना ही लोन चाहिए तो अपना फार्म पूरा भर दीजिए।
अंत में आपसे दस्तावेज अपलोड (Document Upload) करने को कहा जाएगा। आप सभी दस्तावेज पीडीएफ के रूप में अपलोड कर दीजिए। इसके बाद आपकी Video KYC होगी और आपका Urgent Loan Up to ₹55000 Online पास कर दिया जाएगा।