हर्षद मेहता मरने से पहले कह गए ये 8 बातें! कड़वी हैं मगर सच हैं!

आज तक हर्षद मेहता से बड़ा कोई इंडियन बुल मार्केट का लीडर नहीं बना। उनके एक इशारे पर मार्केट आसमान छूने लगता था

1992 में Harshad Mehta ने क़रीब 4,000 करोड़ रुपये का Scam किया जिसकी वजह से उनके ऊपर “स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी” सीरीज बन चुकी है।

हर्षद मेहता को सभी खलनायक समझते हैं, मगर उन्होंने जो बातें कहीं उन्हें सुनकर काफी कुछ सीखने को मिलती है।

कुंडली में शनि होने से भी कुछ फर्क नहीं पड़ेगा बस जेब में पैसा रहना चाहिए।

1. पहली बात

हर्षद ने कहा “मेरा सबसे बड़ा जुर्म यही है की मै हर्षद मेहता हूँ

2. दूसरी बात

सक्सेस तो बस फेलियर के बाद का नया चैप्टर है।

3. तीसरी बात

यह बॉम्बे है यहाँ सब कुछ बदल सकता है पर दरिया नहीं, और मै शेयर मार्केट का दरिया ही हूँ।

4. चौथी बात

कृपया हमारे टेलीग्राम चैनल में जुड़िये। हम इसी तरह की इन्वेस्टमेंट आईडिया और रोचक जानकारियां शेयर करते हैं।

अगली स्लाइड पर जाने से पहले!

हर्षद मेहता ने यह भी कहा कि मै फ्री में तो अपने बाप को भी टिप नहीं देता

5. पांचवी बात

हर स्कूल के सिलेबस में प्रॉफिट नाम का सब्जेक्ट कॉमन रहता है और प्रॉफिट ही मेरा पसंदीदा सब्जेक्ट है।

6. छठवीं बात

शेयर मार्केट इतना गहरा कुआं है कि यह पूरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है।

7. हर्षद मेहता की सातवीं बात

हर्षद मेहता ने साफ़ साफ़ कहा है “इमोशन में इंसान हमेशा गलती ही करता है।”

8. आठवीं बात

म्यूचुअल फंड ने किया कमाल, 1 लाख के बना दिए 65.4 लाख रुपए