Wedding Planner Business Idea: भविष्य में राज करने वाला बिजनेस, जानें इन्वेस्टमेंट, कमाई और पूरा प्लान

Telegram Group Join Now

Wedding Planner Business Idea: पुराने समय के अंदर जहां शादियां बेहद ही हल्की और साधारण हुआ करती थी। लेकिन बदलते समय के साथ शादी करने का तरीका भी बदलता गया। आज की शादियां बहुत ही भव्य और खर्चीली होने लगी हैं। जिसमें एक से बढ़कर एक भव्य चीजें और खाने पीने के लजीज पकवान मौजूद होते हैं।

इसी में से निकलकर आता है Wedding Planner Business जी हाँ, अगर आपको भी शादी विवाह की सजावट, और उनकी तैयारी में दिलचस्पी है तो आप भी आसानी से Wedding Planner Business Idea पर काम शुरू कर सकते हो। जिसके अंदर काफी अच्‍छी कमाई हो सकती है।

Wedding Planner Business Idea

Wedding Planner Business के लिए आपके अंदर कुछ जरूरी गुण होने चाहिए। इसलिए जरूरी है कि वो गुण आपके अंदर मौजूद हों। आइए एक बार हम आपको उन गुणों की जानकारी दे देते हैं।

विवाह शादियों की रस्मों में दिलचस्पी

Wedding Planner Business के लिए आपके अंदर जरूरी गुण ये होना चाहिए कि आपकी दिलचस्पी विवाह शादियों में होनी चाहिए। जिससे आपको पता चल सके कि विवाह के अंदर किस तरह से चीजें मैनेज की जाती हैं। साथ ही विवाह के अंदर काम आने वाली चीज कहां से मिलती है। ताकि आप हर चीज आसानी से मैनेज कर सकें।

टीम के साथ काम करने वाला

क्योंकि विवाह के अंदर काफी सारे काम होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आपके अंदर टीम को एक साथ लेकर चलने की भावना हो। क्योंकि कोई विवाह के अंदर खाने का काम देखता है, कोई सजावट का काम देखता है, कोई टेंट का काम देखता है। इसलिए आपको सभी के बीच संतुलन बैठाना होगा।

पैसों का सही हिसाब किताब करने रखने की क्षमता

इसके अलावा Wedding Planner Business के लिए आपके अंदर ये गुण भी होना चाहिए आप पैसों का अच्छे से हिसाब किताब कर सकें। क्योंकि अगर आप पैसों का अच्छे से हिसाब किताब नहीं कर पाएंगे तो आप इस फील्ड में कभी कामयाब नहीं हो सकेंगे। इसलिए हमेशा आपको ऐसा होना होगा कि अगर सामने वाली पार्टी ने आपको 5 लाख के अंदर शादी निपटाने का टारगेट दिया है तो वो 5 लाख में ही निपट जाए।

ये भी पढ़ें: बिना ₹13000 से ज्यादा लगाए प्रतिदिन ₹1200 का प्रॉफिट, बिना रुके चलेगा यह बिजनेस

Wedding Planner Business कैसे शुरू करें?

Wedding Planner Business Idea पर काम शुरू करने के लिए आपके पास एक पूरा रोडमैप होना चाहिए। इसलिए आइए समझते हैं कि वैडिंग प्लानर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपका रोडमैप क्या हो सकता है।

1. सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करें

Wedding Planner Business को समझने के लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले कोई 3 या 6 महीने का कोर्स कर लें। इससे आपको अच्छे से जानकारी हो जाएगी कि असल में भारत में विवाह शादी कैसे की जाती है। उनके अंदर मुख्यतः कौन सी रस्में होती हैं। लेकिन अगर कोर्स संभव ना हो तो उसे छोड़ भी दें।

2. किसी Wedding Planner का सहायक बनकर काम करें

इसके बाद आपको Wedding Planner Business शुरू करने के लिए अपने इलाके में किसी Wedding Planner का सहायक बनकर काम करना होगा। ताकि आपको चीजों की अच्छे से समझ विकसित हो जाए। क्योंकि विवाह शादी को समझने के लिए जरूरी है कि आप उसके बीच में जाएं और काम को अच्छे से समझें।

3. छोटे इवेंट को मैनेज करना शुरू करें

इसके बाद आपको चाहिए कि आप जो छोटे इवेंट होते हैं उनको मैनेज करना शुरू करें। जैसे कि किसी विवाह में बहुत सारी चीजें होती हैं तो आप उसके अंदर फूलों की सजावट या डीजे की व्यवस्था संभाल लें। क्योंकि अगर आप हर चीज एक साथ संभालने की कोशिश करेंगे तो आपको दिक्कत आ सकती है।

यह भी पढ़ें: शुरू तो मजबूरी में किया, पर अब मजा आ रहा है सालाना ₹52 लाख कमाकर

4. खुद का ऑफिस सेट अप करें

इसके बाद जब आपको लगे कि अब आप सारी चीजें समझ गए हैं तो आपको अपना खुद का एक ऑफिस सेटअप करना होगा। जो कि शहर की किसी प्राइम लोकेशन पर हो। जहां पर लोग आपसे आकर मिल सकें और बैठकर बातचीत कर सकें।

5. लोगों की नियुक्ति करें

इसके बाद आपको अपने ऑफिस पर दो लोगों की नियुक्ति करनी होगी। जिसमें एक इंसान तो ऐसा होना चाहिए जो कि आपके ऑफिस में हमेशा बैठा रहे। ताकि जब भी कोई इंसान आपके दफ्तर पर आए तो उसे खाली ना जाना पड़े। क्योंकि Wedding Planner Business Idea में एक एक ग्राहक की बहुत कीमत होती है।

6. सभी लोगों के नंबर रखें

इसके बाद आपको आपके शहर के सभी लोगों के नंबर लाने होंगे। जैसे कि डीजे, लाइट, टेंट, खाना पीना और अन्य चीजें। इससे जब भी आपको किसी की जरूरत पड़ेगी तो आपको परेशान नहीं होना होगा।

साथ ही इससे आप कम रेट वाले इंसान को भी आसानी से तलाश सकेंगे। इसलिए हमेशा अपने शहर के शादी विवाह से जुड़े ज्यादा से ज्यादा लोगों के नंबर रखें।

ये भी पढ़ें: महज 1 महीने की ट्रेनिंग से ₹65000 तक कमाई, बस जान लें यह मॉडर्न बिजनेस

7. अपने बिजनेस की मार्केटिंग करें

इसके बाद आपको अपने काम की मार्केटिंग करनी होगी। जिसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हो। साथ ही आप लोकल अखबारों में अपने विज्ञापन भी दे सकते हो। मार्केटिंग में आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप जब शादी विवाह का सीजन आने वाला तो अच्छे से प्रचार करें।

8. पहली बुकिंग को अच्छे से मैनेज करें

इसके बाद एक समय ऐसा आएगा कि आपको आपकी पहली बुकिंग मिल जाएगी। आपका काम ये होगा कि आपको इस बुकिंग को काफी अच्छे से मैनेज करना होगा। जिसके अंदर खाने पीने की व्यवस्था से लेकर सजावट की सारी व्यवस्था तक देखनी होगी। ताकि बुकिंग करवाने से ज्यादा वो लोग खुश हो जाएं, जो उस शादी में आए हों।

इस बीच आप इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपको एक से दो जगह पर उस इंवेंट में अपना नाम और मोबाइल नंबर अवश्य लगवा देना होगा। इससे आपको आगे भी और ज्यादा काम मिल सकता है।

9. अपनी कमियों का आकलन करें

इसके बाद जब आपका इंवेंट खत्म हो जाए तो आपको अपनी कमियों का आकलन करना होगा। देखना होगा कि आप कौन सी चीज और ज्यादा बेहतर कर सकते थे। उसके अंदर क्या कमी रह गई। बस ध्यान इस बात का रखें कि इन कमियों को कभी दूसरे के साथ साझा ना करें।

इसके बाद जब आपको अगली बुकिंग मिले तो कोशिश करें कि आप इन कमियों को वहां पर सुधार लें। ताकि आगे आप जितने भी इंवेंट करवाएं वो पहले वाले से बेहतर होते जाएं।

यह भी पढ़ें: यूट्यूब से सीख कर अपने घर से स्टार्ट किया, अब रोज की औसतन इनकम 1300 रुपए

Wedding Planner Business से अनुमानित मुनाफा

अगर हम बात करें Wedding Planner Business Idea से आपकी कितनी कमाई हो सकती है। तो हम आपको बता दें कि यह सीजन के हिसाब से चलने वाला बिजनेस है। यानी आपकी कमाई केवल सीजन के हिसाब से होगी।

इसलिए बेहतर होगा कि आप दूसरे सीजन के अंदर दूसरे तरह के इंवेंट प्‍लान करना शुरू कर दें। इससे आपको हर महीने 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की आसानी से कमाई हो जाएगी। क्योंकि हर इंवेंट पर लाखों रुपए खर्च होते हैं।

Leave a Comment