WhatsApp से पैसे कैसे कमाए: भारतीय लोगों का चैटिंग करने के लिए व्हाट्सएप सबसे पसंदीदा एप है। वर्तमान में WhatsApp बड़ी ही तेज़ी से फ़ैल रहा है। चैटिंग के अलावा स्कूल और दफ्तर के काम भी अब WhatsApp के माध्यम से होने लगे हैं।
लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि आखिर WhatsApp से पैसे कैसे कमाए। लेकिन असल में ऐसे कई बेहतरीन तरीके हैं जिससे हम व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आइये जानते हैं।
WhatsApp पर कमाने के लिए ज़रूरी चीजें
ऑनलाइन व्हाट्सऐप से कमाना शुरू करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि WhatsApp के ज़रिये पैसे कमाने के लिए किन चीज़ों की जरूरत होती है, इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें आराम से और कुछ और एप्स भी चल सकें।
- कुछ एप्स में खाता बनाने के लिए ईमेल की जरूरत होती है इसलिए आपके पास जीमेल खाता भी जरूर होना चाहिए।
- आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आपके पास WhatsApp ग्रुप या WhatsApp Channel होना चाहिए ताकि आप अपने संदेशों को एक बार में ही बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकें।
- व्हाट्सएप्प ग्रुप से कमाने के लिए मोबाईल नंबरों की जरूरत होती है इसलिए आपको यह जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि जितने आपके पास कॉन्टैक्ट नंबर होंगे उतने ही ज़्यादा WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आप सक्षम होंगे।
उम्मीद करता हूँ आपकी ऊपर बताई हुई चीजों का अरेंजमेंट कर लेंगे। आइये अब हम मेन टॉपिक पर आते हुए व्हाट्सएप से पैसे कमाने का तरीका जानना शुरू करते हैं।
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? WhatsApp Channel और Group से पैसे कैसे कमाए
ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे हम WhatsApp से पैसा कमाया जाता है। परन्तु जो तरीके WhatsApp पर पैसे कमाने के लिए सबसे ज़्यादा उपयोग में लाए जाते हैं हम बारे में जानकारी निम्नलिखित दे रहे हैं।
- व्हाट्सएप पर Affiliate Marketing करके कमाए
- बड़े लिंक को Short करके WhatsApp Status पर लगाकर कमाइए
- आप WhatsApp पर प्रोडक्ट Resell करके कमा सकते हैं
- व्हाट्सएप्प पर किसी अप्प/वेबसाइट का Referral Link शेयर करके कमाए
- अपने WhatsApp Group में पेड प्रमोशन द्वारा कमाए
- WhatsApp Channel में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
- फ्रीलान्स कंटेंट को Deliver करके WhatsApp पर पैसे कमाए
आइये आगे हम तमाम व्हाट्सएप्प से मनी कमाने के तरीकों को डिटेल्स में उदाहरण और टिप्स के साथ समझने की कोशिश करते हैं।
1. Affiliate Marketing द्वारा वाट्सऐप से कमाए
शुरआत से ही Affiliate Marketing को WhatsApp से पैसे कमाना सबसे बढ़िया तरीका माना जाता है। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन बहुत ही बढ़ चूका है। ऐसे में हमारे बहुत सारे दोस्त होंगे जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। इसका लाभ उठाकर हम व्हाट्सप्प से पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing में होता यह है कि जब हम एक एफिलिएट कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक साँझा करते हैं तो यदि कोई उस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट को खरीदता है तो हमें उसके लिए कंपनी द्वारा कुछ कमीशन दी जाती है। यह कमीशन पहले से ही निश्चित की जाती है।
उदाहरण के तौर पर आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बनाते हैं जोकि जिम का बहुत शौक रखते हैं। तो आप उस ग्रुप से जिम से संबंधित अपने एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक डाल सकते हैं जिसके खरीदने पर आपको कमीशन मिलेगा। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कमीशन का structure पहले से ही तय किया जाता है जो आप कंपनी की अधिकारित वेबसाइट पर देख सकते हैं।
भारत के कुछ प्रमुख एफिलिएट मार्केटिंग कंपनियां जो हर सेल को 20% तक कमीशन प्रदान करती हैं।
- Amazon Affiliate
- ClickBank
- Flipkart Affiliate
- MaxBounty
- ShareASale
- CPALead Platform
मै व्हाट्सएप Status द्वारा किसी भी ऐप/गेम को रेफ़र करने के लिए CPALead वेबसाइट का ही इस्तेमाल करता हूँ, यह ओरिजिनल रेफ़रल प्रोग्राम के मुकाबले ज्यादा पेमेंट करता है।
यह पढ़ें: Telegram से पैसे कमाने के तरीके
2. Link Short करके WhatsApp पर कमाए
Link Shortening भी व्हाट्सप्प से पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका है। इसमें आपको कोई भी लिंक को कॉपी करना होता है और Link Shortening वेबसाइट पर जाकर आप उसे Short कर सकते हैं। Short करने के उपरान्त आप उसे अपने WhatsApp ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।
जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर कोई क्लिक करता है तो वेबसाइट का लिंक ओपन होने से पहले उसे कुछ Seconds के लिए विज्ञापन दिखता है जिसके लिए आपको कुछ पैसे मिलते हैं। प्रति 1,000 व्यूज़ पर आप 300 रूपये तक की कमाई कर सकते हैं।
लाइव उदाहरण: इस लिंक पर क्लिक करिए, आपको कुछ इसी तरह के विज्ञापन दिखाई देंगे। पसंद आने पर आप ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
सपोज करिए कि आपका कोई WhatsApp ग्रुप है जहां पर स्टडी से संबंधित जानकारी साझा की जाती है। तो आप उन लिंक्स को शार्ट करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं। भारत में ऐसी बहुत सारी वेबसइटें हैं जो लिंक शार्ट करने के लिए हमें पैसे देती हैं।
प्रमुख लिंक शॉर्टनिंग कंपनियां की सूची जिनसे 1000 क्लिक पर न्यूनतम 5 डॉलर बना सकते हैं।
- Shorte.st
- Ad.fly
- ShrinkMe.io
- Cutwin
- Rom.io
- LinkSpy.cc
ऊपर दिए गए वेबसाइटों में सबसे पोपुलर और भरोसेमंद मै Ad.Fly Network को मानता हूँ, इसके बाद Za.Gl Shortener दुसरे नंबर पर आता है।
इसे पढ़ें: हर दिन ₹100 कैसे कमाए?
3. व्हाट्सऐप पर Products Selling से कमाए
आप यदि कोई अपना व्यवसाय शुरू करते हैं तो WhatsApp पर उसे फैला कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए WhatsApp द्वारा एक अलग एप लांच किया गया है जिसे WhatsApp Business कहा जाता है। WhatsApp से पैसे कमाने का यह एक शक्तिशाली तरीका है।
अपने व्यवसाय से संबंधित एक WhatsApp ग्रुप बना सकते हैं जिसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और ग्राहकों को ज्वाइन करवा सकते हैं। इसमें आपको अपने व्यवसाय से संबंधित हर जानकारी देनी होगी जैसे कोनसा प्रोडक्ट नया लांच किया गया है और कोनसे प्रोडक्ट की अभी डिमांड है आदि।
यदि ग्रुप में मेंबर्स बढ़ जाते हैं तो आप अन्य ग्रुप भी बना सकते हैं। जो लोग अपना व्यवसाय चला रहे हैं उनके लिए WhatsApp Business पर बहुत सारे फीचर्स उलब्ध करवाए गए हैं। शुरुआत में आपको अपने उत्पादों का दाम कम रखना होगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक आपके साथ जुड़ सकें।
नीचे हमने ऑनलाइन सेलिंग की प्रमुख Categories दिया है जिसमे Purchase के चांस सबसे ज्यादा देखे जाते हैं।
- स्किन केयर
- कपड़े और जूते/चप्पल
- हेल्थ केयर प्रोडक्ट
- नेल पोलिश
- टेक गैजेट्स
- सभी पर्सनल केयर प्रोडक्ट
यदि आपको थोड़ी बहुत भी विडियो एडिट करनी आती है तो मोज ऐप से पैसे कमाने के बारे में जानिए और मासिक ₹30 हज़ार से ज्यादा कमाइए।
4. Referral Program के ज़रिये WhatsApp में कमाए
आपके किसी दोस्त ने भी WhatsApp पर आपको कभी न कभी लिंक जरूर भेजा होगा जिसमें साइन अप करने के उपरान्त आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं। गूगल प्लेस्टोर और इंटरनेट पर ढेरों ऐसे एप्स और वेबसाइट हैं जिन्हें शेयर करके हम बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर आपको यह भी जरूर जान लेना चाहिए कि अधिकतर एप्स में कुछ सीमा तय की जाती है जिसके पूरा करने के बाद ही हम Referral मनी अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। जैसे कि कुछ एप्स होते हैं जिनमें न्यूनतम 100 रूपये ही अपने खाते में जमा कर सकते हैं।
आप एक ऐसा WhatsApp ग्रुप बना सकते हैं जहां पर आप केवल Referral Program और पैसे कमाने वाले एप्स ही सांझा करें। इससे ग्रुप मेंबर्स भी पैसे कमा सकेंगे और आपकी भी कमाई होती रहेगी जिससे लंबे समय तक मेंबर्स आपके साथ जुड़े रहेंगे।
प्रमुख Referral Program वाले एप्स की लिस्ट, जिन्हें रेफ़र करने पर ₹30 से लेकर ₹500/Refer तक कमीशन प्राप्त होता है।
- Big Cash Application (₹10 + 30% कमीशन)
- Dainik Bhasker
- Upstox Discount Broker
- GroMo
- नवी लोन App
- WinZO Gold India (₹35-70 प्रति इनवाईट)
इन्टरनेट पर आपको ऐसे बहुत से पैसे कमाने के लिए एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिन्हें रेफ़र करके आप घर बैठे फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
मजे की बात: इसे वाले तरीके से आप जिओ फ़ोन में भी WhatsApp चलाकर पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि इनको आप Chrome ब्राउज़र में भी चला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रियल पैसा जीतने वाला गेम
5. PPD Program द्वारा WhatsApp में कमाए
इंटरनेट के सस्ता होने के कारण आज बहुत सारे लोग बिना हिचकिचाहट के Movies, Games, Songs, Videos, Viral Files और Important Document Files आदि रिसीव कर रहे हैं। इस स्थिति में आप भी वेबसाइट के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
PPD के तहत आपको PPD वेबसाइट पर जाकर किसी फाइल को अपलोड करना है और फिर उसके लिंक को साँझा कर देना है। यदि आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करता है तो फाइल प्राप्त होने से पहले उसे विज्ञापन दिखेगा जिसके आपको कुछ पैसे दिए जाएंगे।
आप एप्स या फाइल्स को साँझा करने के लिए एक व्हाट्सप्प ग्रुप बना सकते हैं जिसमें भेजी गई फाइल्स पर आप PPD नेटवर्क के लिंक्स लगा सकते हैं। यह विधि थोड़ी लिंक शॉर्टनिंग वेबसाइट के साथ मिलती जुलती है बस इसमें आपको लिंक कॉपी करने की जगह डायरेक्ट फाइल ही साझा करनी होगी।
सबसे प्रमुख PPD Network वेबसाइटें जो 1K User दिलवाने पर $50 तक Pay करते हैं और इनपर आप 300GB तक फाइल अपलोड कर सकते हैं।
- DollarUpload
- File-Upload
- DropGalaxy
- ShareCash
- Upload Smith
यह तरीका थोड़ा पेंचीदा लग सकता है क्योंकि आपको कुछ मटेरियल इकठ्ठा करने होंगे तभी आप उनको अपलोड करके WhatsApp Status और WA Group द्वारा ट्रैफिक भेजकर रुपए Earn कर पाएंगे।
जरूर जानें: रोजाना के 200 रूपये कैसे कमाए?
6. Paid Promotion की मदद से WhatsApp में कमाए
जब भी हमें अपनी कोई सेवा या उत्पाद को लोगों तक पहुंचना होता है तो उसके लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लिया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि WhatsApp पर भी हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। वर्तमान में यह तरीका बहुत लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है।
यदि आपको अपने किसी ब्लॉग, वेबसाइट, वीडियो आदि का प्रोमोशन करना है तो WhatsApp ग्रुप पर शेयर करके कर सकते हैं और इसके लिए आप दूसरों से पैसे भी ले सकते हैं। उदाहरण के रूप में किसी को अपने गाने की वीडियो का प्रोमोशन करना है तो आपके द्वारा बनाए गए गानों के ग्रुप में आप शेयर कर सकते हैं।
प्रति शेयर के लिए आप अपने ग्राहक से पैसे ले सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत सारे व्हाट्सऐप ग्रुप्स को बनाने की आव्यशकता होगी जिससे अधिक पैसे कमाया जा सकता है।
ग्राहक ढूंढ़ने के लिए सोशल मीडिया पर आप डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकते हैं जहां से आसानी से आपको ग्राहक मिल जाएंगे। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट और वीडियो आदि का प्रमोशन कर सकते हैं।
ट्राई करिये: सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम
7. व्हाट्सअप्प पर Reselling करके पैसे कमाए
पिछले कुछ समय में E-Commerce का व्यपार बहुत ही तेज़ी से फैला है परन्तु अभी भी कुछ लोग हैं जो खुद का ई-कॉमर्स व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते। इसके समाधान के लिए आप WhatsApp ग्रुप्स में कुछ कंपनियों के प्रोडक्ट्स को रिसेल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
जैसे कि इसके नाम से ही ज़ाहिर होता है कि री का अर्थ है दोबारा और सेल का मतलब बेचना होता है जिसका पूरा अर्थ दोबारा बेचना होता है। इसमें व्यक्ति किसी कंपनी के प्रोडक्ट को खरीद कर उसे दोबारा बेचता है और उसके दाम में अपनी कुछ कमीशन जोड़ता है।
अपने Reselling के उत्पादों को WhatsApp ग्रुप बनाकर उसमें शेयर कर सकते हैं। इसमें आपको वह उत्पाद शेयर करने होंगे जो अभी डिमांड में हैं। पिछले कुछ वर्षों में Reselling के व्यपार ने भारत में बहुत तेज़ी से Grow किया है।
इंडिया में अधिकांश लोगों द्वारा नीचे दिए ऑनलाइन रिसेलिंग वेबसाइटें और एप्लीकेशन का प्रयोग करके व्हाट्सएप से पैसा कमाया जाता है:
- Meesho
- Shop101
- eBay India
- GlowRoad
- Mercari
- BharatEarn
रीसेल वाला काम महिलाओं को घर बैठे पैसे कमाने के लिए बेस्ट है। आज इंडिया में हजारों औरतें व्हाट्सऐप के द्वारा प्रोडक्ट को रीसेल करके बढ़िया पैसे कमा रही हैं।
8. Freelancing करके WhatsApp द्वारा कमाए
फ्रीलांसिंग में होता यह है कि आप अपने ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं और बदले में ग्राहक आपको कुछ पैसे देता है। अगर आपको ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी है तो व्हाट्सप्प पर आप इन कामों के लिए ग्राहक ढूंढ सकते हैं और उन्हें अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
यदि आसान भाषा में हम समझें तो फ्रीलांसिंग का अर्थ अपने कौशलों के माध्यम से पैसे कमाना है। फ्रीलांसिंग की शुरुआत में आपको अपनी पहचान बनानी होती है और दूसरों के मुकाबले सबसे बढ़िया सेवाएं देनी होती हैं क्योंकि इसमें सारा कार्य आपको अकेले को ही संभालना होता है।
इसलिए अपने कौशल संबंधित ज़्यादा से ज़्यादा व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करके उसमें सक्रिय रहें और दूसरों को अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी देते रहें। इसके अलावा नए कौशल भी सीखते रहें ताकि आपकी वैल्यू अधिक बढ़ती रहे।
मेरे अबतक के अनुभव के अनुसार फ्रीलांसिंग के लिए नीचे दिए स्किल्स आपके करियर को काफी आगे तक लेकर जा सकते हैं।
- Graphic Designing
- Video Editing
- SEO & SMM
- Content Writing
- Web Development
- Social Media Management
इन ट्रेंडिंग स्किल्स को आप ऑनलाइन इन्टरनेट अथवा YouTube के माध्यम से बिलकुल फ्री में समझ और सीख सकते हैं।
यदि आप फैंटसी गेम खेलते हुए लाखों रुपए के प्राइज जितना चाहते हैं तो टीम बनाने वाला ऐप जानिए, और इसपर गेम जीतकर पैसे कमाने का तरीका समझिए।
9. व्हाट्सऐप पर Online Teaching करके पैसे कमाए
हाल ही में कोरोना काल में सभी स्कूल और कॉलेज बंद हो चुके थे और छात्रों को घर पर रहना पड़ा था जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुक्सान हो रहा था। इस स्थिति में स्कूलों और कॉलेजों द्वारा इस समस्या का हल ऑनलाइन पढ़ाई के रूप में निकाला गया।
वर्तमान में ऑनलाइन माध्यम शिक्षा का एक प्रमुख साधन बन चूका है। इस मौके का लाभ उठाकर आप भी ऑनलाइन टीचिंग कर सकते हैं और विद्यार्थीयों को व्हाट्सप्प पर ही पढ़ा सकते हैं। अगर आप किसी विषय में माहिर हैं तो उसे पढ़ा कर आप व्हाट्सप्प से पैसे कमा सकते हैं।
शुरुआत में अपने विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ा सकते हैं और विद्यार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी तब आप उनसे फीस ले सकते हैं। इसके बाद आप अपना ऑनलाइन कोर्स भी लांच कर सकते हैं। आपको बता दें कि WhatsApp पर अब ग्रुप वीडियो कॉल का फीचर भी आ चूका है जिसका आपको बड़ा लाभ हो सकता है।
व्हाट्सएप्प के द्वारा Online क्लास देने के लिए नीचे दिए विषय ज्यादा रुचिकर हो सकते हैं:
- Career Development
- Finance and Accounting
- Management and Leadership
- Real Estate
- Stress Management
यदि आप बच्चों को टारगेट कर रहे हैं तो आपको उनको अकेडमिक नॉलेज दे सकते हैं। बदले में वो आपको पर-सेशन अथवा पर-मंथ शुल्क दे सकते हैं।
यह भी जानें: Facebook से पैसे कैसे कमाए
10. Event Blogging के ज़रिये WhatsApp से कमाए
Blogging के बारे में तो सभी जानते हैं परन्तु Event Blogging के बारे में कम ही लोगों को पता है। असल में Event Blogging में किसी Upcoming त्यौहार या इवेंट पर ब्लॉग बनाया जाता है ताकि उस इवेंट के आने पर ज़्यादा से ज़्यादा लोग उस ब्लॉग पर विजिट करें।
जैसा कि आपको मालूम है कि भारत एक त्योहारों का देश है जिसमें आए दिन नए नए त्यौहार आते रहते हैं। इन त्योहारों पर आप एक ब्लॉग बना सकते हैं और जब वह त्यौहार नज़दीक होगा तो उसे व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते हैं जिसे बाकी लोग भी शेयर करेंगे।
इवेंट ब्लॉगिंग के बड़े फायदे यह हैं कि इसमें आम ब्लॉगिंग के मुकाबले कम मेहनत लगती है और WhatsApp के माध्यम से एक इवेंट ब्लॉग के वायरल होने के चांस ज़्यादा रहते हैं। अपने इवेंट ब्लॉग को आप अलग अलग तरीकों से मोनेटाइज भी कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप स्टेटस की मदद से Event Blogging के लिए कुछ ट्रेंडिंग त्यौहार और Niches:
- Diwali
- Eid
- Holi
- IPL
- Elections
यह व्हाट्सऐप से कमाने का ऐसा तरीका है जिसमे आपको High Traffic की रिक्वायरमेंट होगी इसी कारण आपके WhatsApp Group में अधिक Members होने चाहिए।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा Paisa Kamane Wala Apps
11. व्हाट्सअप्प स्टेटस में YouTube लगाकर कमाए
YouTube आज के समय में विश्व के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म्स में से एक है जहां पर हर रोज़ लाखों वीडियोज़ साँझा की जाती हैं। आप अपना एक YouTube Channel बना सकते हैं और उसमे अपलोड की गई वीडियोज़ को व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते हैं।
इसके साथ ही गूगल एडसेंस की मदद से अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं जिसके बाद आपके द्वारा शेयर की गई वीडियोज़ को अगर कोई देखेगा तो आपको पैसे भी मिलेंगे। अपने YouTube टॉपिक के हिसाब से WhatsApp ग्रुप्स ज्वाइन करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा views आपके चैनल पर आ सकें।
इस तरीके में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि चैनल को मोनेटाइज होने में और वीडियो को वायरल होने में थोड़ा समय लगता है।
बिलकुल नये YouTube करियर के लिए जल्दी Grow करने वाले Areas:
- Crypto News
- Children Content
- Beauty and Lifestyle
- Weight Loss
- Trending Product Reviews
- Entertainment Vlogs
ऊपर की लिस्ट देखते हुए मै आपको सलाह दूँगा की आप YT Short के ज़रिए शेयर मार्केट अथवा क्रिप्टोकरेंसी का ज्ञान दीजिये और इसे अपने WhatsApp स्टेटस पर लगाइए।
सवाल जवाब
ऊपर दिए 11 तरीकों के अलावा कई और माध्यम का इस्तेमाल कर WhatsApp पर कमाई कर सकते हैं, मगर उसके लिए आपके सारे शक क्लियर होने चाहिए। जी की हम नीचे बता रहे हैं:
व्हाट्सएप्प से 1 महीने में अधिकतम कितने रुपये कमा सकते हैं?
यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है कि आप महीने में कितने रुपये WhatsApp से कमा सकते हैं। आप चाहें तो महीने के ₹12 हज़ार से लेकर 50 हज़ार रुपये तक भी कमा सकते हैं।
क्या हम जियो फोन में WhatsApp चलाकर पैसे कमा सकते हैं?
व्हाट्सऐप पर कुछ एप्स और वेबसाइटों को चला पाना मुश्किल है। परंतु अगर आप मेहनत करते हैं तो Jio Phone से भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि जिओ फ़ोन वाले WhatsApp एप्लीकेशन में वो सारे फीचर होते हैं जो एक Android मोबाइल में होते हैं।
क्या लैपटॉप में WhatsApp इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ! लैपटॉप में व्हाट्सऐप वेब चलाना और भी आसान हो जाता है। इसलिए आपके WhatsApp से कमाई के मौके और भी बढ़ जाते हैं। इसके अलावा लैपटॉप के कमाने के और भी कई तरीके हैं।
क्या WhatsApp हमें काम करने के पैसे देता है?
जी नहीं! व्हाट्सएप हमे काम करने के पैसे नहीं देता, पर आप WhatsApp के माध्यम से काम करके बढ़िया रुपये कमा सकते हैं।
व्हाट्सएप्प से कमाने के लिए किस चीज़ की सबसे ज़्यादा जरूरत होती है?
व्हाट्सअप्प पर पैसे कमाने के लिए आपके पास बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन और नार्मल/बिज़नेस WhatsApp अकाउंट की जरूरत होती है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने WhatsApp से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है बताने के लिए बहुत सारे तरीके बताए। परन्तु अधिकतर लोग निराश होकर बीच में ही इन तरीकों से व्हाट्सएप्प से कमाना छोड़ देते हैं।
आपको यह समझना होगा कि हर व्यवसाय की तरह व्हाट्सऐप से पैसे कमाने के लिए भी आपको वक़्त देने की जरूरत होती है जिसे आपको जारी रखना होगा।
हमारे द्वारा सांझा किया गया यह लेख यदि आपको पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके अलावा यदि आपको WhatsApp से पैसे कैसे कमाए से संबधित को प्रश्न है तो हमसे कमेंट में पूछिये हम आपको गाइड करेंगे।